By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था, तब से दोनों अपनी पैरेंटहुड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों अक्सर अपने मीडिया इंटरेक्शन में अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, आलिया ने बेटी को घर पर छोड़कर काम पर जाने की अपनी गिल्ट और पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ के बैलेंस पर बात की।
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ बात करते हुए आलिया ने बताया, "हां, मेरे दिमाग में बहुत अव्यवस्था है और मुझे चीजों में टॉप पर रहना पसंद है, लेकिन जहां तक मां होने की बात है, तो यह एक नया एक्सपीरियंस है और कोई भी नई चीज चैलेंजिंग होती है। जब मेरी एनर्जी डाउन होती है, तो बस एक बार अपनी बेटी को देखती हूं और फिर मुझमें 1000 वाट की एनर्जी आ जाती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने एक एक्ट्रेस, एक निर्माता, एक एंटरप्रेन्योर और एक मां होना चुना है, इसलिए मैं बैठकर शिकायत नहीं कर सकती कि 'जीवन बहुत कठिन है'। लाइफ हर किसी के लिए मुश्किल है। जीवन हमेशा एक आसान रास्ता नहीं होने वाला है। आपको बस चलते रहना है, लेकिन रात की अच्छी नींद हमेशा मेरे ठीक होने का रास्ता है।"
जब आलिया से पूछा गया कि काम के अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए राहा को घर पर छोड़ने को लेकर क्या वह गिल्टी फील करती हैं? तो इस पर आलिया ने कहा, "यह एक बहुत ही रेगुलर फीलिंग है और आपको बस खुद को यह बताने की जरूरत है कि आप अपना बेस्ट कर रहे हैं। निश्चित रूप से, मुझे लगता है सभी बड़े कॉर्पोरेशन और कंपनियों को महिलाओं को मैटरनिटी लीव देने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है जो मैं जोर से कहना चाहूंगी।''
उन्होंने आगे कहा कि मांओं के लिए अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए ब्रेक लेना जरूरी है, जो लंबे समय में मां और उसके बच्चे दोनों की मदद करेगा। उन्होंने अपना उदाहरण दिया और कहा कि उनके पति रणबीर और परिवार ने लगातार उनकी देखरेख की और सुनिश्चित किया कि वह ठीक हैं या नहीं। Alia Bhatt की कहानियों को ध्यान से सुनती हैं बेटी राहा, Ranbir ने एक्ट्रेस को बताया- 'बेहतर मां', पढ़ें पूरी खबर
वहीं, 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' पर रणबीर ने अपनी चचेरी बहन व एक्ट्रेस करीना कपूर संग बेटी राहा को लेकर खुलासा किया कि वह अपनी बेटी राहा के चिल डैड हैं। दरअसल, जब एक्ट्रेस ने रणबीर से पूछा, "काल्पनिक रूप से अगर राहा को स्कूल में जुकाम हो गया, तो मुझे लगता है कि तुम पूरी तरह से पागल हो जाओगे। तुम अब उस तरह के हो गए हो।" इसका जवाब देते हुए, रणबीर ने कहा कि आलिया 'ज्यादा स्ट्रेस्ड पैरेंट' हैं, इसलिए वह 'शांत फैक्टर' लेकर आते हैं। Ranbir Kapoor ने बेटी Raha संग पसंदीदा पल का किया खुलासा, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
रणबीर ने कहा, "मुझे लगता है कि आलिया ज्यादा स्ट्रेस्ड पैरेंट हैं। इसलिए मुझे थोड़ा शांत होना होगा। मुझे लगता है कि कभी-कभी आप बच्चों के बारे में थोड़े अधिक सुरक्षात्मक होते हैं कि 'यह या वह मत करो, 'लोगों से मत मिलो', लेकिन मुझे लगता है कि आप इसके साथ जितना अधिक आसान होते हैं, एक इंसान उतना ही अनुकूल होता है और उम्र बढ़ने के साथ इम्यूनिटी भी बेहतर होती जाती है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें ओवर प्रोटेक्टिव होना चाहिए। तो मैं इस तरह से एक चिल डैड हूं।"
वहीं, जब बेबो ने राहा को अस्पताल में पहली बार गोद में लेने के बारे में पूछा, तो रणबीर ने कहा कि गर्भनाल कटते ही उन्होंने राहा को ले लिया और यह हमेशा उनकी जिंदगी की एक बहुत बड़ी 'कोर मेमोरी' के रूप में रहेगा।
अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर और उनके बड़े भाई रणधीर कपूर की पैरेंटिंग पर बात करते हुए रणबीर ने कहा कि उनकी पैरेंटिंग शैली थोड़ी अलग थी। उन्होंने कहा कि वे सख्त थे, लेकिन पारिवारिक मूल्यों में विश्वास रखते थे। इस बारे में उन्होंने कहा, “वे चाहते थे कि पूरा परिवार हमेशा साथ रहे। वे सख्त थे। वे दोस्त की शर्तों पर नहीं थे। परिवार का मानना है कि उन्होंने मुझमें और मेरी बहन में यह बात डाली है, यह कुछ ऐसा है जो मैं राहा को देना चाहता हूं।”
फिलहाल, रणबीर और आलिया की पैरेंटिंग को लेकर इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।