Akshay Kumar ने बेटे आरव संग 'महाकालेश्वर' मंदिर में की पूजा, Shikhar Dhawan भी दिखे साथ

अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान, उनके साथ उनके बेटे आरव भी दिखे। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Akshay Kumar ने बेटे आरव संग 'महाकालेश्वर' मंदिर में की पूजा, Shikhar Dhawan भी दिखे साथ

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और सफल अभिनेताओं में से एक हैं। वह आज यानी 9 सितंबर 2023 को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बेहद खास दिन पर अभिनेता ने उज्जैन के 'महाकालेश्वर मंदिर' में आशीर्वाद लिया। इस दौरान, उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन और एक्टर के परिवार वाले भी शामिल हुए।

अक्षय कुमार ने अपने बेटे और परिवार के सदस्यों के साथ किए 'महाकालेश्वर मंदिर' में दर्शन

हाल ही में, अक्षय कुमार की उज्जैन के 'महाकालेश्वर मंदिर' में पूजा करते हुए कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं। इस वीडियो में एक्टर को पूजा में लीन देखा जा सकता है। अक्षय के बेटे आरव, उनकी बहन अलका भाटिया और उनकी भांजी भी उनके साथ शामिल हुईं। परिवार के सभी सदस्यों को भस्म आरती में शामिल होते और भगवान शिव की पूजा करते देखा जा सकता है। जहां अक्षय ऑरेंज धोती और अंगवस्त्र पहने दिखे, वहीं उनके बेटे आरव सफेद कुर्ता पहने हुए नजर आए।

akshay kumar

शिखर धवन ने भी उज्जैन के 'महाकालेश्वर' मंदिर में की पूजा

मौजूदा 'एशिया कप' टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में नाकाम रहे क्रिकेटर शिखर धवन को भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते देखा जा सकता है। इस दौरान, क्रिकेटर व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा सेट में अच्छे दिख रहे थे।

akshay kumar

शिखर धवन और अक्षय कुमार ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के बाहर मीडिया से की बात

अपनी पूजा के अंत में शिखर और अक्षय मीडिया से बातचीत के लिए भी आगे आए। अभिनेता और क्रिकेटर दोनों ने महादेव के आकर्षण और करिश्मे के बारे में बात की। जब इंटरव्यूअर ने शिखर से 10 सितंबर 2023 को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में पूछा, तो क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें वाकई उम्मीद है कि भारत जीतेगा। आगे इंटरव्यूअर ने शिखर से वर्ल्ड कप के बारे में पूछा। इस पर अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये सब छोटी-छोटी चीजें हैं। महाकालेश्वर मंदिर में लोग बड़ी-बड़ी चीजें मांगने आते हैं।

akshay kumar

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

अक्षय कुमार का उज्जैन से कनेक्शन

बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के साथ फिल्म 'ओएमजी 2' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म में एक्टर ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया था। 'ओएमजी 2' का एक बड़ा हिस्सा उज्जैन में शूट किया गया था। ऐसे में अक्षय का इस जगह से खास लगाव है।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अक्षय अगली बार फिल्म 'मिशन रानीगंज' में दिखाई देंगे, जो 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से भी अक्षय को काफी उम्मीद है, क्योंकि काफी समय बाद उनकी 'ओएमजी 2' 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। ऐसे में अक्षय को अपनी अपकमिंग फिल्मों से और ज्यादा की उम्मीद है।

akshay kumar

(अक्षय कुमार के शानदार घर: मुंबई में डुप्लेक्स और कनाडा में करोड़ों की पहाड़ी जमीन भी है शामिल, अधिक जानने और तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।)

फिलहाल, आपको अक्षय कुमार की लेटेस्ट झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis