By Kavita Gosainwal Last Updated:
कोरोना काल में सख्त नियमों के बीच टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक से जुड़े कई सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं। बीते दिनों, कई स्टार कपल्स ने अपनी वेडिंग न्यूज देकर फैंस को खुश किया है। वहीं, अब टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ फेम एक्टर अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia) भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा (Divya Punetha) से शादी करने जा रहे हैं। अक्षय और दिव्या बीते 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों कल यानी 19 जून 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू दी है। हाल ही में, अक्षय ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने दिव्या संग अपनी शादी के बारे में बताया है। आइए आपको बताते हैं कि, एक्टर ने क्या-क्या कहा है।
दरअसल, अक्षय खरोदिया ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘हमने इस साल नवंबर तक शादी को स्थगित करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन कई चीजों के कारण हमने फैसला किया कि, चलो शादी कर लेते हैं। मुझे लगता है कि, अभी शादी करने का सही समय है। पिछले कुछ महीनों की तुलना में अभी स्थिति ठीक है। हमारी शादी में सिर्फ 10 लोग शामिल होंगे, जिसमें 5 लोग मेरी तरफ से होंगे और 5 लोग मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से होंगे। यह एक इंटीमेट होम वेडिंग होगी। मुझे लगता है कि, इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि अगर तीसरी लहर की स्थिति पहली दो से खराब होगी, तो हम सब कुछ स्थगित करते रहेंगे।’
(ये भी पढ़ें: नीति मोहन और निहार पांड्या ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, बताया बेबी का यूनिक नाम)
इसके आगे एक्टर ने कहा कि, ‘हम सभी जानते हैं कि, लोग कैसे बिहेव कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि, जब एक दिन पूरी तरह से लॉकडाउन हट जाएगा, तो लोग फिर से बिना मास्क के खुलेआम घूमने लग जाएंगे। वे अपनी सामान्य आदतों पर लौट आएंगे। इसलिए मुझे लगा कि, प्रतिबंधों के बीच इंतजार करने की बजाय अब शादी करने का सही समय है और जब चीजें ठीक हो जाएंगी, तब हम एक पार्टी दे सकते हैं।’
अक्षय खरोदिया ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘हमारी शादी 19 जून को हो रही है और मैंने 7 दिन की छुट्टी ली है। मैं 15 जून तक काम कर रहा था और 16 तारीख को घर आया हूं। मेरा घर राजस्थान के कोटा में है और मेरी बारात देहरादून जाएगी, जहां मेरी गर्लफ्रेंड रहती है। हम 18 तारीख को निकलेंगे और 19 को हमारी शादी होगी। हम उस एक दिन में सारे फंक्शन करेंगे और शादी के बाद हम 19 तारीख को वापस लौट आएंगे। हमारी शादी के लिए वहां पर कोई प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन नहीं किया गया है, क्योंकि शादी में सिर्फ 10 लोग शामिल होंगे। मैं किसी की जान को खतरे में नहीं डालना चाहता हूं। हमारी शादी में सिर्फ वो लोग शामिल होंगे, जो मेरे लिए मायने रखते हैं। हमने किसी को भी आमंत्रित नहीं किया है। हमारी शादी काफी साधारण तरह से संपन्न होगी।’
(ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी हुईं ट्रोल, विशाल आदित्य संग वीडियो पोस्ट करने पर यूजर्स बोले-तीसरी शादी होने वाली है?)
इस इंटरव्यू में अक्षय ने ये भी बताया कि, उन्होंने कैसे शादी की तैयारियां और काम दोनों को एक साथ मैनेज किया है। एक्टर ने कहा कि, ‘जब मैं बीकानेर में शो की शूटिंग कर रहा था, तब मैं फोन के जरिए सब कुछ मैनेज कर रहा था। मैं वहां पूरी तरह फंस गया था और मुंबई के अपने स्टाइलिश दोस्त के साथ कपड़ों के बारे में फैसला करने की कोशिश कर रहा था। वो लोग भी वीडियो कॉल के जरिए मुझसे जुड़े हुए थे और शादी के आउटफिट्स के लिए मुझे आइडिया दे रहे थे। मुझे 13 जून को कपड़े मिल गए थे और मैंने शादी की सारी शॉपिंग ऑनलाइन की है। शुरू के दिनों में मैं काफी नर्वस था, लेकिन अब मेरे कपड़ों को देखकर मैं काफी खुश हूं। दिव्या ने अभी तक अपने ब्राइडल आइटफिट के बारे में मुझे कुछ भी नहीं बताया है। इसी वजह से मेरे लिए सब कुछ सरप्राइज होने वाला है। मैं शादी में सी-ग्रीन लखनवी स्टाइल वाली शेरवानी पहनने वाला हूं। बाकी हम दोनों ने सरप्राइज के तौर पर रखा है। हमने एक-दूसरे के साथ कुछ भी शेयर नहीं किया है।’
(ये भी पढ़ें: विक्रम सिंह ने स्नेहा संग गुपचुप शादी के बारे में की बात, कहा- 'सीक्रेट रखने की प्लानिंग नहीं थी')
अक्षय खरोदिया ने अपनी शादी के लिए महज 7 दिन की छुट्टी ली है और शादी के तुरंत बाद ही वह अपने शो ‘पांड्या स्टोर’ की शूटिंग के लिए लौट जाएंगे। ऐसे में एक्टर अपनी वाइफ के साथ हनीमून पर नहीं जा पाएंगे। अक्षय खरोदिया ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मुझे छुट्टियां नहीं मिल रही थीं, क्योंकि मैं डेली सोप का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि, आपको शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेना चाहिए, लेकिन काम हमारी पहली प्रायोरिटी है, इसलिए मैं 7 दिन बाद काम को शुरू कर दूंगा। इन 7 दिनों में मुझे सब कुछ मैनेज करना होगा। मुझे हनीमून की प्लानिंग करने के लिए इंतजार करना होगा। मुझे लगता है कि, अगर अगले महीने स्थिति ठीक होती है, तो हम हनीमून पर जरूर जाएंगे। हम संक्रमित नहीं होना चाहते हैं। वह एक डॉक्टर हैं और अभी उत्तराखंड में तैनात हैं। इसलिए मैं चीजों को खराब नहीं करना चाहता हूं।’
वहीं, इंटरव्यू में शादी को लेकर अक्षय खरोदिया की एक्साइटमेंट के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने बताया कि, जैसे-जैसे शादी का समय नजदीक आ रहा है, वह चांद पर हैं। अक्षय ने कहा कि, ‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो शादी के लिए हमेशा एक्साइटेड रहता है। आमतौर पर हम कहते हैं कि, लड़कियां अपनी ग्रैंड वेडिंग का सपना देखती हैं, लेकिन मेरे मामले में सब कुछ उल्टा है। दिव्या से शादी करना मेरे लिए एक सपना था और वो सपना अब सच हो रहा है। जब मैं कुछ नहीं था, वह तब भी मेरे साथ रही हैं। हमारे माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि मैं एक राजपूत हूं और दिव्या ब्राह्मण हैं। हमारी शादी में बहुत सारी परेशानियां थीं।’
अपनी बात को जारी रखते हुए अक्षय ने कहा कि, ‘मैं सेटल नहीं था और दिव्या के माता-पिता एक सुरक्षित नौकरी वाला लड़का चाहते थे। दिव्या के माता-पिता ने हमेशा उससे कहा है कि, तुम एक डॉक्टर हो और वह एक एक्टर है। लेकिन हमने विश्वास को बनाए रखा और हमारे प्यार की जीत हुई। दिव्या ने मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ दिया है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं और मैं काम से लौटते वक्त अपनी ‘पांड्या स्टोर’ की टीम के साथ नाच रहा था।’
इस इंटरव्यू के आखिर में अक्षय खरोदिया से यह भी पूछा गया कि, क्या ‘पांड्या स्टोर’ की टीम से कोई उनकी शादी में शामिल होगा। इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि, ‘मैंने अपनी स्टार कास्ट को इनवाइट किया है, लेकिन मुझे पता है कि, वह लोग मेरी शादी में नहीं आएंगे, क्योंकि वह सभी ‘पांड्या स्टोर’ का हिस्सा हैं। मेरी शादी में सिर्फ 10 लोग शामिल होंगे, इस स्थिति में वह लोग मेरी शादी में नहीं आ पाएंगे। मैं भी नहीं चाहता हूं कि, शादी के बाद किसी के साथ कुछ भी हो।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि, ‘मेरी शादी हिंदू परंपरा के अनुसार होगी। दिव्या पहाड़ी हैं और मैं राजपूत हूं। हमारे यहां बारात हाथी पर आती है। मैं कुछ ऐसा नहीं करूंगा। हालांकि, कुछ समय बाद हमारी कोर्ट मैरिज भी होगी।’
फिलहाल, इस इंटरव्यू से साफ है कि, अक्षय खरोदिया अपनी शादी से बहुत खुश हैं और महज 10 लोगों के बीच शादी का फैसला करके उन्होंने ये भी साबित कर दिया है कि, वह कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं। तो अक्षय खरोदिया के इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।