By Rinki Tiwari Last Updated:
साउथ इंडस्ट्री के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनका फैन बेस अच्छे-अच्छे बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देता है। इनमें से एक अक्किनेनी परिवार भी है, जिसके सभी सदस्य साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। बात चाहे अक्किनेनी नागार्जुन और उनकी वाइफ अमाला अक्किनेनी की हो, या उनके बेटों नागा चैतन्य व अखिल अक्किनेनी की, या फिर उनकी बहू सामंथा अक्किनेनी की, परिवार के सभी सदस्य आज एक्टिंग दुनिया में काबिज हैं और बेशुमार नाम व शोहरत कमा रहे हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि, इस स्टार फैमिली के हर एक मेंबर की कमाई करोड़ों में है। ऐसे में ये अपनी लैविश लाइफस्टाइल में कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं और इनके कार कलेक्शन देखकर तो आपके होश उड़ जाएंगे। आज हम आपको अक्किनेनी फैमिली के पांचों मेंबर्स के लग्जीरियस कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे।
अक्किनेनी नागार्जुन राव साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। वो न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल निर्माता भी हैं। उन्होंने अभी तक करीब 100 साउथ फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अलावा नागार्जुन प्रोडक्शन कंपनी ‘अन्नपूर्णा स्टूडियो’ के मालिक भी हैं। एक्टर एक फिल्म के 9 से 11 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाते हैं। ऐसे में नागार्जुन दो महंगी कारों से सफर करते हैं।
नागार्जुन के पास एक शानदार BMW 7-Series है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। BMW के अलावा साउथ के सुपरस्टार के पास Audi A7 है, जिसकी कीमत 90.5 लाख रुपए है। व्हाइट कलर की ये स्टाइलिश कार नागार्जुन के लैविश स्टाइल से बिल्कुल मैच करती है।
(ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन का शानदार घर: लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं साउथ के सुपरस्टार, 100 करोड़ का है ड्रीम होम)
अक्किनेनी नागार्जुन और उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती के बेटे नागा चैतन्य ने अपने पिता की तरह साउथ इंडस्ट्री में बेशुमार नाम कमाया है। यही नहीं, नागा बहुत कम समय में टॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों की लिस्ट में भी शुमार हो चुके हैं। 'Times Alert' के मुताबिक, नागा एक फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपए लेते हैं।
नागा चैतन्य को कार्स का बहुत शौक है और उनके गैरेज में उनकी कई पसंदीदा कार्स मौजूद हैं। नागा के पास 2 करोड़ रुपए की Range Rover Vogue, 1.99 करोड़ रुपए की Nissan GT-R और 2.3 करोड़ रुपए की Mercedes Benz G63 AMG है। हालांकि, उनके पास सबसे महंगी कार Range Rover Autobiography है, जिसकी कीमत 4.37 करोड़ रुपए है।
(ये भी पढ़ें- ब्रह्मानंदम से लेकर अली तक, साउथ इंडस्ट्री के इन कॉमेडियन स्टार्स की पर्सनल लाइफ है बेहद दिलचस्प)
साउथ एक्ट्रेस व नागा चैतन्य की पत्नी सामंथा अक्किनेनी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सामंथा ने साउथ इंडस्ट्री के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, जिसकी वजह से उनका फैन बेस देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। सामंथा एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट व ऐड्स से करोड़ों कमाती हैं।
अपने पति नागा चैतन्य की तरह सामंथा को भी कार्स का काफी शौक है। उनके पास 62 लाख रुपए की Jaguar XF, 70 लाख रुपए की Audi Q7 और 1.5 करोड़ रुपए की Porsche Cayman GTS है। हालांकि, उनके पास दो सबसे महंगी कारें 2 करोड़ रुपए की Range Rover Vogue और 2.3 करोड़ रुपए की Mercedes Benz G63 AMG भी है।
(ये भी पढ़ें: 7 एकड़ में फैला है धोनी का आलीशान फार्म हाउस, देखें अंदर की तस्वीरें व वीडियोज)
नागा चैतन्य के छोटे भाई और नागार्जुन व उनकी दूसरी पत्नी अमाला अक्किनेनी के बेटे अखिल अक्किनेनी भी साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। अखिल ने बहुत कम समय में साउथ इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ वेबसाइट के मुताबिक, अखिल प्रति फिल्म के करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
अक्किनेनी परिवार के सबसे लाडले बेटे अखिल अक्किनेनी के पास भले ही अभी ज्यादा कार्स नहीं हैं। लेकिन उनके पास एक Skoda Superb है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है और ये कार उनके अट्रेक्टिव पर्सनैलिटी से बखूबी मिलती है।
कोलकाता के बंगाली परिवार में जन्मी अमाला ने साल 1992 में नागार्जुन से शादी की थी। अमाला, नागार्जुन की दूसरी पत्नी हैं। अमाला अक्किनेनी एक भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है। अमाला एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट भी हैं।
एक्ट्रेस से एक्टिविस्ट बनी अमाला Porsche Cayenne जैसी स्टाइलिश और लग्जीरियस कार में घूमती हैं, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए है।
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, इस स्टार फैमिली के हर मेंबर के पास अपना लग्जीरियस कार कलेक्शन है, जो किसी को भी दीवाना बना सकता है। तो आपको इनमें से किसके कार कलेक्शन सबसे ज्यादा अच्छे लगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।