By Rinki Tiwari Last Updated:
हर लड़की अपनी जिंदगी में एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर का सपना देखती है, जो हर मायने में उसके मुताबिक हो। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का ये सपना उस वक्त पूरा हुआ था, जब फिल्म ‘धूम 2’ के सेट पर वो अपने परफेक्ट लाइफ पार्टनर यानी अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से मिली थीं। यही वो फिल्म थी, जिसकी शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कुछ समय तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट करने के बाद फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के समय अभिषेक ने न्यूयॉर्क में रोमांटिक अंदाज में ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 'चट मंगनी पट ब्याह' कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग पूरी होते ही ऐश्वर्या और अभिषेक ने भारत लौटते ही महज कुछ ही महीनों में सगाई और फिर शादी कर ली थी। कपल ने शान-ओ-शौकत से 20 अप्रैल 2007 को शादी रचाई थी, जो उस वक्त की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। अपनी शादी में एक्ट्रेस ने 75 लाख रुपए की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिस पर सोने का वर्क किया गया था। करीब 4 सालों तक अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय करने के बाद कपल ने अपने घर में बेटी आराध्या का स्वागत किया था।
(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की बायोग्राफी: सलमान के अलावा इनके साथ भी जुड़ चुका है एक्ट्रेस का नाम, पढ़ें स्टोरी)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे प्रेरणादायक जोड़ियों में से एक हैं, जो अपने खूबसूरत रिश्ते से प्यार का सही मतलब परिभाषित करते हैं। ऐश्वर्या राय ने ‘वोग’ संग बातचीत में एक बार बताया था कि, उन्हें अपने लविंग हसबैंड अभिषेक बच्चन में क्या चीज पसंद है। उन्होंने कहा था, ‘मुझे उस अभिषेक से प्यार है, जो सभ्य, उदार लड़के और एक चमकते कवच में एक शूरवीर का मिश्रण हैं। वो आसान, पागल और सख्त हैं, जैसे हर आम आदमी होते हैं। मैं उस आदमी के साथ नहीं रह सकती हूं, जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चिंता में बैठा रहे।’
इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने एक सुखी और सफल शादी के मंत्र के बारे में बात करते हुए बताया था कि, किसी भी रिश्ते में विश्वास की अहम भूमिका होती है। ‘रावण’ फेम एक्ट्रेस ने कहा था, ‘विश्वास बनाए रखें। अपने दिल, दिमाग और आत्मा पर विश्वास करें, शरीर अपने आप इसका पीछा करने लगेगा। अपने प्रति उदार रहें। आप अपने सबसे अच्छे दोस्त हैं। सब कुछ वास्तविक रूप से अनुभव करें और आप अपनी शादी को हमेशा संजोकर रखेंगे।’
(ये भी पढ़ें- जब ऐश्वर्या राय ने हनीमून पर बच्चों जैसा किया था व्यवहार, पति अभिषेक ने बताया था मजेदार किस्सा)
अभिषेक बच्चन उन पतियों में से बिल्कुल नहीं हैं, जिन्हें अपनी पत्नी की उपलब्धि से असुरक्षित महसूस हो। एक्टर हमेशा अपनी वाइफ ऐश्वर्या की कामयाबी पर खुद को एक गर्वित पति कहते हुए नजर आते हैं। 9 सितंबर 2018 को ऐश्वर्या को ‘वुमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन’ (WIFT) इंडिया के पहले संस्करण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ‘मेरिल स्ट्रीप अवार्ड’ (Meryl Streep Award) से सम्मानित किया गया था। पत्नी ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए अभिषेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘और मिसेज को डब्ल्यूआईएफटी में उत्कृष्टता के लिए ‘मेरिल स्ट्रीप पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। छोटी बच्ची उसे बधाई देती है और मैं खुद को गर्वित पति के रूप में देखता हूं।’
(ये भी पढ़ें- जब ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने रणबीर कपूर को गलती से समझ लिया था अपना डैड! पढ़ें स्टोरी)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपने रिश्ते को प्यार से संजोना अच्छे से जानते हैं। तो एक्ट्रेस के इस थ्रोबैक इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।