By Rinki Tiwari Last Updated:
बी-टाउन में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जो खुद एक अभिनेता होने के बावजूद अपने पिता या फिर पत्नी के नाम से जाने जाते हैं। इनमें अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का नाम भी शामिल है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘दिल्ली 6’, ‘धूम’, ‘रावण’, ‘सरकार’, ‘गुरु’, ‘दोस्ताना’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया।
हालांकि, अपने शानदार अभिनय स्किल्स के अलावा उन्हें अपने महानायक पिता अमिताभ बच्चन के बेटे के रूप में पहचाना जाता है। साल 2007 में अभिनेता ने ‘मिस वर्ल्ड’ रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ शादी की थी। शादी के बाद भी अभिनेता की पहचान अपनी पत्नी से काफी कम थी। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने इस बारे में बात की थी और अपने पति अभिषेक बच्चन का पक्ष लिया था।
(ये भी पढ़ें- इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐसे जीते है शान से जिंदगी)
ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म ‘रावण’ (2010) में एक जॉइंट इंटरव्यू में उस कथन पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें अभिषेक को ‘अमिताभ का बेटा’ और ‘ऐश्वर्या के पति’ के रूप में संबोधित किया गया था। ‘BBC’ को दिए एक इंटरव्यू में जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया था कि, क्या अमिताभ के बेटे या फिर ऐश्वर्या के पति के रूप में संबोधित करना उन्हें परेशान करता है?
इस पर अभिषेक बच्चन ने कहा था, “नहीं, बिल्कुल नहीं।” इस सवाल को लेकर ऐश्वर्या राय काफी नाराज हुई थीं और उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा था, “शब्द ‘ओवरशैडो’ के बावजूद, मुझे लगता है कि यह सवाल हर समय उन पर थोपा जाना अनुचित है, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनकी वर्किंग बॉडी और तरह-तरह की भूमिकाएं, वह बहुत अच्छी तरह से स्थापित हैं और उन्होंने अपने लिए एक जगह बनाई है।”
अपना खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा था, "लेकिन मेरा इस बात को बाधित करने का कारण यह है कि, मैंने खुद से सबसे लंबे समय तक पूछा कि, 'आप एक मॉडल रही हैं और आप एक ‘मिस वर्ल्ड’ रही हैं, तो क्या आपको सिर्फ वही रोल्स मिल रहे हैं, जहां आप आप खूबसूरत हैं।' तो यह उसी तरह है। यह धारणा है, जो वास्तविकता से बड़ी है। तथ्य यह है कि, हम सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे बीच में आने के लिए खेद है।”
एक बार ‘वोग’ को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि, वह अभिषेक से क्यों प्यार करती हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे उस अभिषेक से प्यार है, जो सभ्य, उदार लड़के और एक चमकते कवच में एक शूरवीर का मिश्रण हैं। वो आसान, पागल और सख्त हैं, जैसे हर आम आदमी होते हैं। मैं उस आदमी के साथ नहीं रह सकती हूं, जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चिंता में बैठा रहे।”
(ये भी पढ़ें- जब अभिषेक बच्चन असली की बजाए नकली अंगूठी से ऐश्वर्या राय को कर बैठे थे प्रपोज, कई साल बाद हुआ खुलासा)
इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने एक सुखी और सफल शादी के मंत्र के बारे में बात करते हुए कहा था, “विश्वास बनाए रखें। अपने दिल, दिमाग और आत्मा पर विश्वास करें, शरीर अपने आप इसका पीछा करने लगेगा। अपने प्रति उदार रहें। आप अपने सबसे अच्छे दोस्त हैं। सब कुछ वास्तविक रूप से अनुभव करें और आप अपनी शादी को हमेशा संजोकर रखेंगे।”
(ये भी पढ़ें- 5 साल का रिलेशनशिप फिर सगाई, आखिर क्यों हुआ था अभिषेक-करिश्मा का ब्रेकअप)
5 फरवरी 2022 को अभिषेक बच्चन का 46वां बर्थडे है। हम उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। वैसे, आपको ऐश्वर्या द्वारा दिया गया जवाब कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।