By Shivakant Shukla Last Updated:
कहा जाता है कि, 'बिना आग के धुआं नहीं उठता।' एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) की शादी की घोषणा इस बात को सच साबित कर रही है। पिछले कुछ महीनों से चर्चा थी कि, आदित्य और अनुष्का जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे और अब इस जोड़े ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है। ऐसा कहा जाता है कि, वे एक पारिवारिक समारोह में एक-दूसरे से मिले थे और वहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई थी।
कुछ समय के लिए अपनी शादी की खबरों को खारिज करने के बाद 17 नवंबर 2021 को अनुष्का रंजन और आदित्य सील ने एक गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी। इस सेरेमनी के लिए जहां अनुष्का ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का एक बैंगनी रंग का चमकदार साड़ी गाउन पहना था, वहीं आदित्य हरे रंग के ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे थे।
(ये भी पढ़ें: क्या नेहा कक्कड़ हैं प्रेग्नेंट! प्रेग्नेंसी रूमर्स पर फैमिली ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो)
वहीं, अब हाल ही में 'बॉम्बे टाइम्स' के साथ बातचीत में आदित्य सील और अनुष्का रंजन ने साझा किया कि, वे 21 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधेंगे। उन्होंने बताया कि, शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे, जिसमें संगीत, मेहंदी और शादी की रस्में होंगी। आदित्य और अनुष्का पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे और अभिनेता ने उन्हें अक्टूबर 2019 में पेरिस में शादी के लिए प्रपोज किया था। अपने बंधन के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा, “पहली मुलाकात में ही हम बहुत अच्छे से जुड़े थे, लेकिन मैं उनसे कहीं घूमने चलने के लिए कहने में झिझक रहा था। मुझे लगा कि, वह मेरे लिए बहुत कूल हैं। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि, अनुष्का एक बहुत ही विकसित महिला हैं, स्वतंत्र हैं और उन्हें मुझसे ज्यादा परिस्थितियों और लोगों की गहरी समझ है। वह आसानी से किसी का भी दिल जीत सकती हैं, और मुझे उनकी यह क्षमता बहुत दिलकश लगती है।”
बातचीत के दौरान अनुष्का रंजन ने उस समय को याद किया जब वह और आदित्य सील 'एक-दूसरे को जानने' के फेज में थे। अनुष्का ने कहा कि, “मेरे परिवार के सदस्य बहिर्मुखी हैं। आदित्य और मेरी अलग-अलग परवरिश हुई है और जबकि मेरा परिवार तेजतर्रार है, उनका परिवार सरल और मृदुभाषी है और तेजतर्रार नहीं है। लेकिन, जब हम नियमित रूप से मिलने लगे, तो उन्होंने महसूस किया कि हम दोनों स्वाभाविक रूप में जुड़े हुए हैं और हम दोनों वास्तव में एक-दूसरे को पसंद करते हैं। आदित्य के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, क्योंकि मेरे दिल की गहराई में मुझे एहसास है कि, मैंने कभी इतना गहरा प्यार नहीं किया।”
(ये भी पढ़ें: श्रद्धा आर्या ने अपने रिसेप्शन में पहनी थी 1,80,000 रुपए की साड़ी, बेहद खूबसूरत लग रही थीं एक्ट्रेस)
अपनी और अनुष्का की शादी के बारे में बात करते हुए आदित्य ने साझा किया कि, “ऐसा लगता है कि, मैं कुछ दिनों के बाद अपनी प्रेमिका के साथ रहूंगा और एक नए साहसिक कार्य में लग जाऊंगा। हम जल्दी शादी करना चाहते थे, लेकिन फिर हमने महामारी के खत्म होने का इंतजार किया। मैं पहले बांद्रा में रहता था, लेकिन महामारी में मेरे पिता की मृत्यु के बाद मुझे अनुष्का की बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट मिला, इसलिए अब मैं और मेरी मां अंधेरी में अनुष्का के माता-पिता के करीब होंगे।”
अनुष्का ने आगे कहा कि, वह एक उधम मचाती दुल्हन नहीं है, जो हर चीज की चिंता करेंगी, क्योंकि उन्हें कभी भी भव्य शादियों का शौक नहीं था। उन्होंने बताया कि, उनकी बहन आकांक्षा रंजन ने उन्हें शादी के लिए प्रेरित किया। अनुष्का ने कहा कि, "मैं कभी भी एक बड़ी शादी नहीं चाहती थी और मुझे खुशी है कि, हम करीबी दोस्तों के साथ एक छोटा सा उत्सव मना रहे हैं। इसके अलावा, मैं कोई ऐसी व्यक्ति नहीं हूं, जो अपने लहंगे को लेकर हंगामा करे या मेरे संगीत के लिए गाने तय करने में दिन लगाए! दरअसल, मैं अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन मेरी बहन ने सुझाव दिया कि, अभी नहीं तो कब? मैं एक पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हूं, जहां मेरे माता-पिता ने कभी भी एक निश्चित उम्र में शादी करना अनिवार्य नहीं किया था। पत्नी बनने की भावना अभी तक कम नहीं हुई है, लेकिन मुझे खुशी है कि, मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहूंगी, जिसे मैं लंबे समय से प्यार करती हूं और जानती हूं और मेरे आस-पास के सभी लोग भी खुश हैं। यह एक आदर्श है।"
(ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा ने पहना 32,000 का शाही कुर्ता, स्टाइलिश ड्रेस को किया फ्लॉन्ट)
यह साझा करते हुए कि, उनके परिवार एक-दूसरे के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं। आदित्य ने उल्लेख किया कि, महामारी के दौरान उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके परिवार में यह पहला बड़ा उत्सव है। अनुष्का ने बताया कि, उनका परिवार 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अभिनेता को कितना पसंद करता है। अनुष्का ने कहा कि, “मेरी मां (अनु रंजन) को लगता है कि, आदित्य उनका बेटा है और वह उनके बारे में बात करना बंद नहीं कर सकती, जबकि मेरे पिता (शशि रंजन) अभी भी यह इमेजिन कर रहे हैं कि, चूंकि वह लड़की के पिता हैं, इसलिए उन्हें बेटे से प्यार करने में अधिक समय लगेगा। यह काफी खुशी का समय होता है, जब हम सब एक साथ होते हैं, और हम अपने माता-पिता या उनकी मां के सामने कुछ भी बात कर सकते हैं। हम सब अच्छे दोस्त हैं।"
फिलहाल, हम आदित्य सील को दूल्हे के रूप में और अनुष्का रंजन को दुल्हन के रूप में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। तो कपल के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।