By Rinki Tiwari Last Updated:
फेमस राइटर मिग्नॉन मैकलॉघलिन का कोट है, 'एक सफल शादी के लिए एक ही शख्स के साथ कई बार प्यार करने की जरूरत है।' ये कोट जो भी शख्स अपनी मैरिड लाइफ में अप्लाई करता है, यकीनन उसकी शादी में हमेशा प्यार मौजूद रहता है और इस थ्योरी को 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा शीबा (Sheeba) अपनी मैरिड लाइफ में शामिल करती हैं। शीबा ने साल 1996 में फिल्ममेकर आकाशदीप के साथ शादी की थी, जिनके साथ वो अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। आज की इस स्टोरी में हम आपको शीबा और आकाशदीप की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, जो लव बर्ड्स के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है।
7 अगस्त 1970 को भोपाल में जन्मीं शीबा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। शीबा एक्टिंग करियर में कदम रखने से पहले एक मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1990 में आई तमिल फिल्म ‘अथिस्या पिरावी’ से किया था। इसके बाद शीबा ने सहायक एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, शीबा को असली पहचान फिल्म ‘प्यार का साया’ से मिली थी। इसमें वो एक्टर राहुल रॉय के साथ ऑपोजिट रोल में थीं। इसके अलावा शीबा ‘रावन राज’, ‘कालिया’, ‘मिस 420’, ‘मेरी प्रतिज्ञा’, ‘ज्वालामुखी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। फिल्मों के अलावा शीबा ‘करिश्मा: द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’, ‘सौभाग्यलक्ष्मी’ और ‘हासिल’ जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।
(ये भी पढ़ें- मणिरत्नम और सुहासिनी की लव स्टोरी: डायरेक्टर से प्यार और शादी के लिए एक्ट्रेस ने रखी थी ये शर्त)
शीबा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफल नाम स्थापित नहीं कर पाईं। हालांकि, फिल्मी करियर में भले ही शीबा सक्सेसफुल न हो सकीं, लेकिन उनकी एवरग्रीन लव लाइफ ही फिल्मी स्टोरी बन गई, जो आज भी सफल है। तो चलिए आपको शीबा और उनके लविंग हसबैंड आकाशदीप की पहली मुलाकात से शादी तक के सफर के बारे में बताते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जिन्हें सेट पर प्यार हो गया था, इनमें से एक शीबा और आकाशदीप भी हैं। शीबा और आकाशदीप की पहली मुलाकात फिल्म ‘प्यार करो’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, दोनों के बीच की नजदीकियां, या यूं कहे प्यार की ज्वाला फिल्म ‘मिस 420’ के सेट पर जली थी। शीबा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैं उनसे पहली बार फिल्म ‘प्यार करो’ के सेट पर मिली थी, वो इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। इस दौरान हम अच्छे दोस्त बन गए थे, लेकिन प्यार तब हुआ, जब हम ‘मिस 420’ की शूटिंग के लिए गोवा गए थे। यहीं हमारे बीच प्यार की चिंगारी उठी थी। मैं उनके सेंस ऑफ ह्यूमर और सिंपल नेचर से प्रभावित हुई थी।’
हालांकि, शीबा को भले ही आकाशदीप से प्यार फिल्म ‘मिस 420’ के सेट पर हुआ था, लेकिन आकाशदीप पहली ही नजर में एक्ट्रेस पर अपना दिल हार गए थे, जिससे शीबा बिल्कुल अनजान थीं। एक्ट्रेस के स्थिर चरित्र और पारंपरिक मूल्यों के प्रति उनके लगन ने आकाशदीप का दिल जीत लिया था। आकाशदीप ने शीबा के बारे में अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए कहा था, ‘मुझे गोवा में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ काम करने में मजा आया था। हमने एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय की। इसी दौरान मुझे उनसे प्यार हो गया। मॉडर्न फैशनेबल महिला के पीछे एक मासूम बच्ची थी, जिसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।’
(ये भी पढ़ें- एसएस राजामौली ने तलाकशुदा महिला से की है शादी, जानें कैसे हुई थी कपल की लव स्टोरी की शुरुआत)
शीबा और आकाशदीप ने एक-दूसरे को महज 7 महीनों तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया। दोनों ने अपनी-अपनी फैमिली को बताया और दोनों के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने के चलते उनकी शादी में कोई भी प्रॉब्लम नहीं हुई। शीबा और आकाशदीप ने 27 नवंबर 1996 को अपनी ग्रैंड वेडिंग मुंबई के होटल होराइजन में की थी, जहां बी-टाउन से जुड़े कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। इस कपल के दो बेटे हैं, जिनका नाम हृदय सबीर और भविष्य सबीर है।
शीबा अक्सर अपने लविंग हसबैंड आकाशदीप की तारीफ करती नजर आती हैं। ‘शादी टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में शीबा ने अपने लविंग हसबैंड को बहुत केयरिंग और समझदार बताया था। शीबा ने कहा था, ‘आकाश कोई पुरुषवादी नहीं हैं, जो मुझसे घर के सारे काम करने की उम्मीद करते हैं या फिर काम से देर आने पर मुझसे नाराज होते हैं।’
(ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रेवती की कड़वी लव स्टोरी: साउथ सुपरस्टार सुरेश चंद्र मेनन से हुई शादी, तलाक के बाद बनी मां)
शीबा ने आगे कहा था, ‘हम काम के दबाव को समझते हैं, क्योंकि हम दोनों एक ही पेशे से हैं। ग्लैमर जगत में, आपको काम की मांगों और अनिश्चित समय को समझने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिश करनी पड़ती है। सामने वाले को परिपक्व और सहनशील होना होता है। आकाश बहुत ही परिपक्व हैं। वो न केवल मेरी नौकरी के दबाव को समझते हैं, बल्कि जब मैं डबल शिफ्ट में काम करती हूं, तो वो घर और बच्चों का भी ख्याल रखते हैं।’
शीबा की बातों से आकाश भी सहमत हुए थे और उन्होंने अपनी गहरी होती दोस्ती के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘आज तक हमने कभी भी किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं किया है। हम प्यारे दोस्त रहे हैं और हमारे दो बेटों हृदय व भविष्य के गर्वित माता-पिता बनने के बाद हमारी दोस्ती केवल मजबूत हुई है। हमने कभी भी स्पेस के लिए एक-दूसरे को परेशान नहीं किया है।’
सफल शादी की कुंजी का राज शीबा और आकाशदीप की अलग सोच और एकजुटता में देखने को मिलता है। एक तरफ आकाश का मानना है कि, शादी को खुशहाल बनाने के लिए विश्वास, अनुकूलता, समझ और बंधन आवश्यक हैं, तो वहीं शीबा ने कहा था, ‘एक शादी के लिए एक-दूसरे को स्वीकार करना जरूरी है। शीबा ने कहा था, ‘जब आप किसी से प्यार करती हैं, तो आपको उनके हर एक चीज जैसे उनके शरीर, उनकी आत्मा और उनके सपनों से प्यार करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। हर इंसान एक-दूसरे से अलग होता है, जो किसी को जज करने की बजाय उसे स्वीकार करना ही प्यार है।’
50 साल की उम्र में भी शीबा आज भी जवान दिखती हैं और इसके पीछे की वजह है उनका फिटनेस के लिए प्यार है। शीबा फिटनेस ऑब्सेस हैं, जिसकी झलक अक्सर उनके इंस्टाग्राम फीड पर देखने को मिल जाते हैं।
(ये भी पढ़ें- गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी: दो बच्चे होने के बाद एक्टर ने की थी दोबारा शादी, ऐसी है लाइफ)
फिलहाल, शीबा और आकाशदीप की सफल शादी कई मैरिड कपल्स के लिए एक इंस्पिरेशन है। तो आपको दोनों की लव स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।