By Ruchi Upadhyay Last Updated:
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) की खूबसूरती और एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं। रेखा भले ही पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और अपनी खूबसूरती व शानदार अभिनय के दम पर वह अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। आज भी कई अभिनेत्रियां रेखा को अपना गुरु मानती हैं।
रेखा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में आई तेलुगु फिल्म 'रंगुला रतलाम' से की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'सावन भादो' से डेब्यू किया था। अपने 40 साल से भी ज्यादा लंबे करियर में रेखा ने 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन दिनों रेखा और अमिताभ की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता था, दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। शुरू से ही रेखा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। आइए जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल, नेटवर्थ और निजी जिंदगी के बारे में।
(यह भी पढ़ें : रेखा के पिता जेमिनी ने की थी चार शादियां, बचपन में ही एक्ट्रेस को छोड़ दिया था अकेला)
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1950 को चेन्नई में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम भानुरेखा है और वह ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन व एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं। रेखा ने ‘चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल’ से अपनी पढ़ाई की थी। केवल रेखा ही नहीं, उनके पिता भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता रह चुके हैं और मां भी साउथ इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस थीं। इसी वजह से रेखा के माता-पिता भी उन्हें इसी इंडस्ट्री में देखना चाहते थे। हालांकि, रेखा को एक्टिंग से कोई खास लगाव नहीं था। वह पढ़ना चाहती थीं, लेकिन काफी छोटी उम्र में एक्ट्रेस को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से रेखा ने पढ़ाई से दूरी बनाकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उस समय रेखा की उम्र केवल 16 साल थी, जब उन्हें 'रंगुला रतलाम' में काम करने का मौका मिला था। इसके बाद रेखा को कन्नड़ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला था, जिसका नाम ‘ऑपरेशन जैकपोट नल्ली सीआईडी 999’ था। इस फिल्म में रेखा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम करने का मौका मिला था। बस फिर क्या था, रेखा इसी तरह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती गईं और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी ज्यादा सफल रही है, उससे ज्यादा दर्द उन्हें अपनी निजी जिंदगी में झेलना पड़ा था। एक तरह से कहा जाए, तो रेखा को हमेशा प्यार में धोखा ही मिला। यही कारण है कि वह आज भी अकेले जिंदगी बिता रही हैं। उस समय रेखा का नाम बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ जुड़ा था, जिनमें जितेंद्र कुमार, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं।
(यह भी पढ़ें : जया बच्चन के एक फैसले से सहम गई थीं रेखा, ऐसे हुआ था अमिताभ बच्चन संग प्रेम कहानी का दुखभरा अंत)
रेखा अपनी लव स्टोरी ही नहीं, बल्कि अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। वैसे तो, एक्ट्रेस की शादी बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन दावा किया जाता है कि रेखा की पहली शादी विनोद मेहरा के साथ हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे, जिस वजह से दोनों ने छुपकर शादी कर ली थी, लेकिन शादी के बाद जब विनोद मेहरा, रेखा को लेकर घर गए, तब उनकी मां कमला ने रेखा को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि, रेखा से जब भी इस बारे में सवाल किया गया है, उन्होंने हमेशा इन बातों को झूठा करार दिया है।
(यह भी पढ़ें : रेखा की लव लाइफ: इन 7 एक्टर्स के साथ जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम, 15 साल की उम्र में हुई थी जबरदस्ती)
बात अगर रेखा की संपत्ति की करें, तो एक्ट्रेस का बांद्रा में एक घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा, रेखा को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। एक्ट्रेस के पास ‘टाटा नेक्सा’, ’बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज’, ’लैंड रोवर डिस्कवरी’ जैसी महंगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। अभिनेत्री भले ही अभी फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपनी एक फिल्म के लिए वह 13 से 14 करोड़ रुपए लेती हैं। वहीं, ब्रांड प्रमोशन या फिर किसी शो में जाने के लिए भी वह 5-6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 'Networthtomb.com' के अनुसार, रेखा के पास 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
बॉलीवुड में एक्ट्रेस का कितना सम्मान किया जाता है, यह हर अवॉर्ड शो में साफ दिखाई देता है। रेखा को 'पद्मश्री' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा, रेखा नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस की इस लग्जीरियस लाइफस्टाइल पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरुर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो जरूर साझा करें।