By Kanika Singh Last Updated:
मातृत्व एक खूबसूरत एहसास है। लेकिन इसके साथ ही बहुत सारी जिम्मेदारियां भी आती हैं और अगर आप एक कामकाजी मां हैं, तो सब कुछ मैनेज करना और भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए एक महिला को दुनिया में अपने बच्चे को लाने से पहले खुद को तैयार करना चाहिए। बच्चे को पालने के लिए और उसे अच्छी परवरिश देने के लिए बहुत मेहनत, धैर्य, ध्यान और ईमानदारी की जरूरत होती है। टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने इस बारे में अपना राय रखी है। आइए आपको बताते हैं।
सेलेब्स के लिए यह और चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सेलेब मॉम्स ज्यादातर समय कैमरे के सामने चकाचौंध और ग्लैमर में बिताती हैं। इसलिए उनके बच्चों की जरूरतों को पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो, केवल लोगों के कहने पर अपने बच्चे की प्लानिंग नहीं करनी चाहिए। टीवी एक्ट्रेस नेहा ने मातृत्व पर अपने विचार खुलकर साझा किए हैं। एक्ट्रेस ने साल 2020 में शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी रचाई थी।
(ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन को 'बुरा आदमी' समझती थीं करीना कपूर, एक्टर ने खुद बताई थी वजह)
हाल ही में, 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में नेहा पेंडसे ने मातृत्व के बारे में बताया कि, उन्हें नहीं लगता कि, किसी को सिर्फ इसलिए मां बनना चाहिए, क्योंकि लोग कहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अब तक मातृत्व का एहसास नहीं हुआ है। लेकिन जब मैं 31 साल की थी, तो मेरी मानसिकता अलग थी।"
अपने साथियों की शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने साझा किया कि, उन्हें शादी का 'फोमो' था। लेकिन अब उन्होंने इस पवित्र बंधन को स्वीकार कर लिया है। नेहा ने कहा, "एक चरण आता है, जब आप शर्मिंदा होते हैं कि, आप अब तक मां क्यों नहीं बनी हैं। लेकिन फिर एक ऐसा चरण भी आता है, जब आप स्वीकार कर लेती हैं कि, यह सामान्य है।"
नेहा के अनुसार, 'काम, परिवार और बच्चे' एक अच्छे जीवन को परिभाषित करने के लिए पर्याप्त नहीं होने चाहिए। इसके बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि, उन्हें लगता है कि, अभी उन्होंने अपना जीवन पर्याप्त रूप से नहीं जीया है और वो फिलहाल, एक और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं खुद से पूछती हूं कि, 'क्या मुझे बच्चा चाहिए?' मैं लंबे समय से काम कर रही हूं। मुझे लगता है कि, अभी मैंने अपना जीवन पर्याप्त रूप से नहीं जीया है। मैं एक स्वतंत्र महिला हूं। अभी मैं एक और जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती और ऐसा महसूस करती हूं कि, मुझे किसी और के लिए नहीं जीना है। हो सकता है कुछ वर्षों के बाद मैं अपने बच्चे को अपना जीवन और अनुभव देने के लिए पर्याप्त रूप से पूर्ण महसूस करूं।"
(ये भी पढ़ें: नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं एक्ट्रेस रेखा, कपल ने दौड़कर लगाया गले)
37 वर्षीय अभिनेत्री ने आने वाले वर्षों के लिए एक पूर्ण योजना बना ली है। उन्होंने कहा, "मुझे अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। कभी-कभी हम चीजों को हासिल करने के लिए ललचाते हैं। मुझे अपने जीवन को फिर से बदलने की जरूरत है। जीवन में अभिनय के अलावा, और भी बहुत कुछ है। मैं अभी भी महत्वाकांक्षी हूं। लेकिन मुझे अब सिर्फ अभिनय में खुशी नहीं मिलती। मैं और अधिक तलाशना चाहती हूं।"
नेहा ने दो बार तलाकशुदा शार्दुल सिंह ब्यास से शादी की है, जिनकी पहले से दो बेटियां हैं। 'स्पॉटबॉय' के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा था, "हां, शार्दुल की 2 शादियां हुई हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां भी हैं। उन्होंने मुझसे कुछ भी नहीं छिपाया था। मुझे इसके बारे में पता था। उन्होंने मुझसे शादी करने से पहले दो बार शादी की थी। जीवन कभी नहीं रुकता है। शार्दुल इन सबके बीच बहुत अच्छी तरह से संतुलन बनाकर चलते हैं। यह सब बहुत सकारात्मक है।"
फिलहाल, नेहा अपने पति के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं। तो, क्या आप भी 'मातृत्व' पर अभिनेत्री के विचारों से सहमत हैं? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।