अभिनेता Satish Kaushik का हुआ निधन, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

अभिनेता Satish Kaushik का हुआ निधन, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Satish Kaushik passes away: होली उत्सव के बाद बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 वर्ष की आयु में गुरुग्राम में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके निधन की दुखद खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने की है। 

shatish

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे पता है 'मृत्यु इस दुनिया का अंतिम सत्य है!' लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने जिगरी दोस्त #सतीश कौशिक के बारे में ये बात मैं जीते जी लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक लगा फुल स्टॉप !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! शांति!"

anupam

सतीश कौशिक का निधन

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कथित तौर पर गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे, जब उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें कार में दिल का दौरा पड़ा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अभिनेता का शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद उसे मुंबई लाया जाएगा।

shatish

सतीश कौशिक का अंतिम पोस्ट

बीते दिन, सतीश कौशिक ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों संग होली मनाई थी। इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने 8 मार्च 2023 को अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''जानकी कुटीर जुहू में रंगारंग हैप्पी फन होली पार्टी @jaduakhtar @babaazmi @azmishabana18 @tanviazmiofficial..मिले। नवविवाहित खूबसूरत जोड़े @alifazal9 @therichachadha और @mahimachaudhry1 सभी को होली की शुभकामनाएं।''

shatish

shatish

shatish

shatish

सतीश कौशिक का ​करियर

सतीश कौशिक 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' के पूर्व छात्र थे। अनुपम खेर 'एनएसडी' में उनके बैचमेट थे। सतीश कौशिक ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में 'कैलेंडर' की भूमिका निभाई थी और यह उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है। सतीश कौशिक ने कई अन्य फिल्मों जैसे 'दीवाना मस्ताना', 'ईंट लेन', 'राम लखन', 'साजन चले ससुराल' और हाल ही में 'छतरीवाली', 'कागज़', 'थार' में भी अभिनय किया था। उन्होंने 'मुझे कुछ कहना है', 'कर्ज', 'कागज़', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'तेरे नाम' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। 

shatish

फिलहाल, हम भी सतीश कौशिक को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।

BollywoodShaadis