By Rinki Tiwari Last Updated:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji) के बेटे अभिषेक गुनाजी (Abhishek Gunaji) ने हाल ही में, अपनी गर्लफ्रेंड राधा पाटिल (Radha Patil) के साथ परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में शादी की थी। 17 दिसंबर 2021 को शादी महाराष्ट्र के मालवन स्थित वालावल के एक मंदिर में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में संपन्न हुई थी। कपल अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहा था।
अपने शादी के लिए मालवन की प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के बाद, नवविवाहित कपल के लिए 23 दिसंबर 2021 को मुंबई के ‘ताज लैंड्स एंड’ होटल में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी में फिल्मी सितारों से लेकर राजनीति से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की थी। पर्पल कलर की मखमली साड़ी के साथ एक डायमंड नेकलेस में राधा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अभिषेक ब्लैक कलर के सूट-बूट में हैंडसम लग रहे थे।
(ये भी पढ़ें- आलिया के लिए प्रोटेक्टिव हुए रणबीर, डिनर के बाद अपनी लेडीलव को भीड़ से बचाते दिखे एक्टर)
पत्नी राधा संग शादी के बाद अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को शुरू करने को लेकर अभिषेक गुनाजी ने एक इंटरव्यू में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, “इस शाम को खास बनाने वाले सभी दोस्तों और परिवार का हार्दिक धन्यवाद। इससे बेहतर नहीं हो सकता था।”
शॉर्ट फिल्म ‘छल' से बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने कहा, “मेरे पिता ने हमेशा मेरी पसंद का समर्थन किया है और मुझे अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। जब मैंने फिल्म निर्माण में अपना करियर बनाने के लिए अपनी आईटी तकनीक की पृष्ठभूमि से स्विच करने का फैसला किया, तो वह सबसे अधिक सहायक थे। उनका एकमात्र आग्रह था कि, मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। यह तब भी सच है, जब शादी और पारस्परिक संबंधों की बात आती है।”
दिग्गज अभिनेता मिलिंद गुनाजी बहू राधा पाटिल का अपने घर में स्वागत करने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं। अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए मिलिंद ने कहा, “राधा हमारे लिए बहू से ज्यादा बेटी की तरह हैं। हमारे सभी दोस्त और परिवार, परिवार के एक हिस्से के रूप में उनका स्वागत करने के लिए वास्तव में रोमांचित हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण, हम केवल अपने करीबी दोस्त और परिवार के सदस्यों को ही उत्सव में शामिल कर सके, लेकिन सेलिब्रेशन की रात वास्तव में हमारे लिए खास थी।”
अभिषेक गुनाजी ने अपने पिता से जो कुछ सीखा है, उसके बारे में बताते हुए कहा, "हमेशा अपने सार्वजनिक और निजी जीवन के बीच सही संतुलन बनाएं। वह (पिता मिलिंद) हमेशा इसे बहुत प्रभावी ढंग से करने में कामयाब रहे हैं और इसी वजह से मंदिर में एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी और मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन अच्छे से संपन्न हो पाया।”
(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के घर में क्रिसमस की तैयारी पूरी, मीरा राजपूत ने बेटे जैन के साथ ऐसे सजाया ट्री)
वेडिंग सेरेमनी कई यादों से भरी एक एक जादुई पल होता है, इस बारे में जब अभिषेक से उनके अनुभव पूछे गए थे। तब उन्होंने कहा, “वरमाला रस्म के दौरान ‘मंगलाष्टक’ गाया गया (यह सबसे खास पल था)। हालांकि, मैं इसे पहले भी सुन चुका हूं और मुझे इसका म्यूजिक पसंद भी है, लेकिन जब मैंने उसे उस वक्त सुना, तब मुझे एहसास हुआ कि, मैं अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं।”
(ये भी पढ़ें- सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड धवल संग संगाई को किया कंफर्म, कहा- '2022 में कर सकते हैं शादी')
फिलहाल, अभिषेक और राधा को उनकी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत के लिए एक बार फिर हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। वैसे, आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।