By Ruchi Upadhyay Last Updated:
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बहुचर्चित फिल्म 'दसवीं' इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने भी काफी सराहा था और अब 'फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022' में फिल्म 'दसवीं' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। ऐसे में सदी के महानायक और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, 22 दिसंबर 2022 को अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स मुंबई' से एक स्क्रीन ग्रैब का पोस्ट अपलोड किया है। इसी के साथ उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे लोग बॉलीवुड में अपने सुस्त करियर के लिए अभिषेक का मजाक उड़ाते थे और शर्मिंदा करते थे, लेकिन उन्होंने फिल्म 'दसवीं' से अपने अभिनय को साबित कर दिया। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''मेरी खुशी, मेरा गौरव, आपने आखिरकार साबित कर दिया है। लोगों ने आपकी खूब खिल्ली उड़ाई, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीत लिया। आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा अच्छे रहेंगे।''
इससे पहले, 21 दिसंबर 2022 को तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए अपने ब्लॉग 'लेट नाइट' के जरिए अपनी दिल की बातें शेयर की थीं। अपने ब्लॉग में उन्होंने अपनी मां तेजी बच्चन के आखिरी पलों को याद किया था और बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी मां के अंतिम पल में डॉक्टर्स से कहा था जाने दीजिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, इस बात में तो कोई शक नहीं है कि फिल्म 'दसवीं' में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग शानदार थी। फिलहाल, आपको अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं।