By Pooja Shripal Last Updated:
पिछले काफी समय से स्टार कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, अभी तक उनमें से किसी ने भी इस तरह की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कपल की 'गुड न्यूज' की पुष्टि की थी। हालांकि, अब क्रिकेटर ने विराट-अनुष्का के दूसरे बेबी के उम्मीद के बारे में किए गए अपने कमेंट पर यू-टर्न ले लिया है और स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 'गलत जानकारी' साझा की थी।
हाल ही में, डिविलियर्स ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा, ''परिवार सबसे पहले आता है, यह प्राथमिकता है जैसा कि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था। मैंने उसी समय गलत जानकारी साझा करके एक भयानक गलती की, जो बिल्कुल भी सच नहीं थी। मुझे लगता है कि विराट के परिवार के लिए जो कुछ भी सबसे अच्छा है वह पहले आता है। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है, मैं बस उनके अच्छे होने की कामना कर सकता हूं। उनके ब्रेक का कारण जो भी हो, मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत, बेहतर और तरोताजा होकर वापसी कर सकते हैं।''
बता दें कि इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डिविलियर्स ने उन मैसेजेस के अंश साझा किए थे, जो उन्होंने और कोहली ने एक-दूसरे को किए थे, जिससे पुष्टि हुई थी कि भारतीय स्टार बल्लेबाज एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, “तो मैंने उन्हें मैसेज किया, ‘कुछ समय से मैं आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं?'। उन्होंने कहा, 'अभी मुझे बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं ठीक हूं।'।''
उन्होंने आगे अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए कहा था, “हां, उनका दूसरा बेबी आने वाला है। हां, यह पारिवारिक समय है और यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहां किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते।' हां, हमें उनकी याद आती है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही निर्णय लिया है।''
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की चार सबसे महंगी चीजें, जानें आलीशान घर और महंगी कारों की कीमत
बता दें कि विराट कुछ निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से हट गए थे। बाद में 'बीसीसीआई' ने एक बयान साझा किया था और फैंस व मीडिया से आग्रह किया था कि वे उनके फैसले के लिए कोहली की आलोचना न करें। बोर्ड ने आगे बताया था कि अंतिम निर्णय लेने से पहले विराट ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ चर्चा की थी।
सीरीज से तीन दिन पहले कोहली ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से कहा था कि वह ब्रेक चाहते हैं। अपनी प्रेस विज्ञप्ति में 'बीसीसीआई' ने कहा था कि, “देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियां उनकी उपस्थिति की मांग करती हैं। बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड व टीम मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है। भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज ने पहले दो टेस्ट नहीं खेले हैं और भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी वापसी में और देरी होने की उम्मीद है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में उनका चूकना निश्चित है।''
Virat Kohli के अफेयर्स: तमन्ना भाटिया से संजना गलरानी तक, इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं क्रिकेटर...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की पुष्टि पर लिए गए एबी डिविलियर्स के यू-टर्न पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।