By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को उनकी सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी' के लिए जाना जाता है। 90 के दशक की इस रोमांटिक लव स्टोरी ने राहुल को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की मासूमियत और उनके साथ राहुल की केमिस्ट्री ने हर किसी के दिल को ऐसे छुआ कि यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की बेस्ट लव स्टोरीज फिल्म्स में से एक है।
32 साल पहले 1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' फिल्म ने राहुल रॉय को नेम-फेम दिलाने के साथ ही उन्हें हर किसी के दिल की धड़कन बना दिया था। अनु और राहुल की कहानी हर किसी के जेहन पर छाई थी। हालांकि, एक्टर की रियल लाइफ उनकी रील लाइफ से काफी अलग है। दरअसल, कई रिश्तों में रहने के बाद उन्हें हर बार दिल टूटने के दर्द से गुजरना पड़ा। उन्होंने शादी भी की, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सकी। चलिए राहुल रॉय की दुखद लव स्टोरी पर डालते हैं एक नजर।
90 के दशक में राहुल रॉय का जलवा इस कदर था कि हर कोई उनसे इम्प्रेस था। महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी उन्हीं में से एक हैं, जिनका नाम राहुल के साथ जोड़ा गया। दोनों ने 'जानम', 'जुनून' और 'फिर तेरी कहानी याद आई' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, जिन्होंने उन्हें करीब लाने का काम किया। दोनों शूटिंग के बाद भी काफी वक्त साथ में बिताते थे। हालांकि, करियर और बिजी वर्क शेड्यूल के चलते दोनों अलग हो गए थे और आज तक दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।
पूजा भट्ट के बाद राहुल का नाम एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ जोड़ा गया। दोनों की मुलाकात 1996 में उनकी फिल्म 'ये मझधार' के सेट पर हुई थी और जल्द ही दोनों ने डेटिंग भी शुरू कर दी थी। उनके रिश्ते की अफवाहें हर अखबार की सुर्खियां बटोर रही थीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता तब खत्म हो गया, जब कथित तौर पर एक्टर ने मनीषा के बजाय अपने करियर को ज्यादा अहम माना और इस तरह दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया।
(ये भी पढ़ें- Parveen Babi की लव लाइफ: डैनी-कबीर और महेश संग रहा अफेयर, फिर भी अंत समय में रहीं तन्हा)
दो ब्रेकअप के बाद राहुल की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की एंट्री हुई। दरअसल, राहुल को तीसरी बार साउथ इंडियन एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन से प्यार हो गया, जिन्होंने 1996 में विक्रम भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फरेब' से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कहा तो यह भी जाता है कि दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया था।
हालांकि, जब सुमन को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से फिल्में ऑफर हुईं, तो वह साउथ इंडिया में ही रहने लगीं। ऐसे में लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखना दोनों के लिए मुश्किल हो गया और नतीजा ये हुआ कि 3 साल बाद राहुल का यह रिश्ता भी खत्म हो गया।
कई बार दिल टूटने के बाद राहुल की लाइफ में एंट्री हुई पूर्व भारतीय मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर की, जिनसे उन्होंने साल 2000 में शादी रचाई। राजलक्ष्मी की यह दूसरी शादी थी। पहले उन्होंने लोकप्रिय अभिनेता समीर सोनी संग सात फेरे लिए थे। हालांकि, समीर और राजलक्ष्मी शादी के छह महीने के भीतर ही अलग हो गए थे।
राहुल और राजलक्ष्मी की बात करें तो, कपल ने दो साल की डेटिंग के बाद शादी की। हालांकि, 14 सालों बाद राहुल और राजलक्ष्मी भी अलग हो गए। खबरों की मानें, तो राजलक्ष्मी विदेश में सेटल होना चाहती थीं, जो उनके रिश्ते के खत्म होने का कारण बना।
(ये भी पढ़ें- जब 'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल ने लव लाइफ पर की थी बात, कहा था- 'लिव-इन में साथ रहती थी पार्टनर की मां')
राहुल ने अपने तलाक पर कहा था, "हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है। राजलक्ष्मी हमेशा मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेंगी। वह समान भावना साझा करती हैं। उनका परिवार अभी भी मेरा परिवार है। मैं हमेशा उनके लिए रहूंगा।"
राजलक्ष्मी खानविलकर से तलाक के दो साल बाद राहुल रॉय 2016 में सुपरमॉडल साधना सिंह से मिले। जल्द ही, दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। अपने रिश्ते पर बात करते हुए उन्होंने 'डीएनए' को बताया था, "जब मैं साधना से मिला, तो मुझे लगा कि यह बिल्कुल सही है। एक तेजस्वी महिला होने के साथ-साथ वह जिस तरह की इंसान हैं, मुझे उससे प्यार है। मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, मुझे दिखावे से परे कुछ चाहिए। साधना बिलकुल वैसी हैं, जैसी मैं ढूंढ रहा हूं।'' हालांकि, कुछ समय बाद राहुल और साधना भी अलग हो गए।
चार बार दिल टूटने और एक असफल शादी के दर्द से गुजरने के बाद भी राहुल अकेले हैं। राहुल जिन्होंने दुनिया को एक बेस्ट लव स्टोरी दी है, उनकी अपनी लव स्टोरी अब तक अधूरी है। खैर, हम आशा करते हैं कि राहुल को उनकी लाइफ में सही पार्टनर मिल जाए, जिसकी वह आशा करते हैं।
वैसे, राहुल की इस दुखभरी प्रेम कहानी पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।