By Shivakant Shukla Last Updated:
अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की पूर्व पत्नी व फिल्म निर्माता किरण राव (Kiran Rao) इस समय अपनी हालिया निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि कैसे शादी के बाद महिलाओं पर घर चलाने और परिवार को बनाए रखने सहित एक साथ कई जिम्मेदारियों का बोझ आ जाता है।
बता दें कि किरण और आमिर ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में वे अलग हो गए। दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है। आमिर और किरण मिलकर उसकी परवरिश करते हैं। 'ब्रूट इंडिया' के साथ एक नए इंटरव्यू में किरण ने खुलासा किया कि उन्हें तलाक लेने से 'डर' नहीं लगा, क्योंकि वह जानती थीं कि उन्हें अपने स्पेस की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ''आमिर और मैं शादी से पहले करीब एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं, तो हमने ऐसा अपने माता-पिता की वजह से किया। उस समय भी, हम जानते थे कि यह एक ग्रेट इंस्टीट्यूशन है। इसमें आप एक व्यक्ति के साथ-साथ एक कपल के रूप में भी काम कर सकते हैं।'' किरण ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जिस चीज के बारे में हम पर्याप्त बात नहीं करते हैं, वह यह है कि शादी किस तरह खासकर महिलाओं को दबा देती है... महिला पर घर चलाने, परिवार को एक साथ रखने की बहुत अधिक जिम्मेदारी होती है... मैंने अपना अच्छा समय बिताया, इसलिए मुझे इसकी कोई चिंता नहीं थी।''
उन्होंने कहा, ''बात यह है कि आमिर और मैं बहुत मजबूत थे और दो इंसानों के रूप में हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता बना हुआ है। हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं। हम एक-दूसरे का गहरा सम्मान करते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए यह नहीं बदला है, और इसलिए मैं चिंतित नहीं थी। मुझे पता था कि मुझे अपना स्पेस चाहिए। मैं स्वतंत्र रूप से जीना चाहती थी और मुझे खुद को विकसित करने के लिए इसकी आवश्यकता थी। मुझे लगा कि यह मेरे अपने डेवलप के लिए है और आमिर ने भी इसे स्वीकार किया और इसका सपोर्ट किया... इसलिए मुझे तलाक का डर नहीं था।''
जब Kiran Rao ने पूर्व पति Aamir संग कभी बड़ा झगड़ा न होने का किया खुलासा, कहा- 'शादी के कुछ चैलेंज..' , पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आमिर ने किरण को डेट करने से पहले रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर और रीना ने 'लगान' की रिलीज के एक साल बाद 2002 में अपनी शादी ख़त्म कर दी। दिलचस्प बात यह है कि किरण ने 'लगान' में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था, जिससे कई लोगों को हैरानी हुई कि क्या यह आमिर के साथ उनका रोमांटिक रिश्ता था, जिसके चलते रीना के साथ उनका तलाक हुआ। हालांकि, किरण ने हाल ही में खुलासा किया कि ऐसा नहीं था।
किरण ने कहा, ''बहुत से लोग सोचते हैं कि आमिर और मैं 'लगान' से जुड़े थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। आमिर और मैं 'स्वदेस' के दौरान एक साथ हुए, वह उस समय 'मंगल पांडे' की शूटिंग करने जा रहे थे। हमने कोक के लिए आशुतोष गोवारिकर के साथ कुछ विज्ञापनों की शूटिंग की थी और यहीं पर आमिर और मैं फिर से जुड़े। यह 'लगान' के तीन-चार साल बाद की बात है। दरअसल, 'लगान' पर मैंने उनसे मुश्किल से ही बात की थी। मैं वास्तव में 'लगान' के दौरान किसी और को देख रही थी। जब आमिर और मैंने 2004 में बाहर जाना शुरू किया, तो सभी ने सोचा कि यह तब शुरू हुआ, जब हम 'लगान' की शूटिंग कर रहे थे और इसके कारण तलाक हुआ, जो कि सच नहीं था।''
Aamir Khan बेटी Ira की शादी में पहली एक्स-वाइफ Reena के सामने Kiran Rao को किस करने पर हुए थे ट्रोल...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आमिर अपनी दोनों पूर्व पत्नियों किरण और रीना के साथ मधुर संबंध साझा करते हैं। दोनों को एक साथ आइरा खान की शादी में भी देखा गया था। तो किरण के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।