By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) पिछले साल 15 साल साथ रहने के बाद अलग हो गए थे। तलाक की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा करने वाली अफवाहें थीं कि, 'गजनी' अभिनेता ने किसी और के साथ अपने कथित संबंधों के कारण तलाक लिया था। अब इस पर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
दरअसल, हाल ही में 'न्यूज 18' के साथ एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने अपने तलाक के बारे में बात की है। उन्होंने दावा किया कि, किरण की वजह से उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि, जब वह रीना से अलग हुए थे, तो उनके जीवन में कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि, हालांकि वह किरण को जानते थे, लेकिन वे बहुत बाद में दोस्त बने थे।
(ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक, जिनसे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे अभिनेता)
जब आमिर से किरण राव को तलाक देने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'वो मुझसे कहती थीं कि, एक फैमिली के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते हैं, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं। उन्होंने कहा कि, मैं एक अलग तरह का इंसान हूं। फिर उन्होंने बड़े प्यार से कहा था कि, मैं यह नहीं चाहती कि तुम बदलो, क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है। इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि, वह कभी बदले।' आमिर ने आगे कहा, 'लेकिन 7 साल पहले किरण द्वारा कही गईं बातों पर आज मैं सोचता हूं तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद के अंदर काफी बदलाव देखा है।'
उन्होंने कहा कि, 'किरण जी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है और मैं समझता हूं कि, लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, आमतौर पर, हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं, उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।' जब उनसे पूछा गया कि, क्या किरण के साथ उनका तलाक किसी नए रिश्ते में होने के कारण है, तो अभिनेता ने बताया कि, तब भी कोई नहीं था, और अब भी कोई नहीं है।
आमिर खान ने कहा कि, 'किरण जी और मेरे बीच यह चर्चा लंबे समय से हो रही है। हम एक-दूसरे को परिवार का सदस्य मानते हैं। चाहे किरण जी हों, उनके माता-पिता, उनके भाई, उनकी बहनें और मेरा परिवार हो... तो किरण जी और मैं परिवार हैं। पति-पत्नी के तौर पर हमारे रिश्ते में बदलाव आया है। और हम शादी जैसे पवित्र बंधन को सम्मान देना चाहते थे। हम एक-दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ेंगे। हम साथ काम कर रहे हैं। हम पानी फाउंडेशन में भी सहयोग कर रहे हैं। वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें मैं रहता हूं, ऊपर वाली फ्लोर पर।'
(ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां जो दिखते हैं एक-दूसरे की कार्बन कॉपी)
आमिर खान ने साल 2002 में पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देने के 3 साल बाद यानी 2005 में किरण राव से शादी की थी। आमिर को पहली पत्नी रीना से दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं। वहीं, साल 2011 में आमिर और किरण राव ने सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद राव खान का स्वागत किया था। जुलाई 2021 में आमिर और किरण ने अलग होने का फैसला किया और दोनों साथ मिलकर बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं।
आमिर और किरण ने एक संयुक्त बयान में कहा था, "इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, खुशी और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले अलग होने के प्लान को शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे।"
(ये भी पढ़ें: आमिर खान की लव लाइफ: पहली पत्नी रीना से 16, तो किरण से 15 साल तक चला रिश्ता, इनसे जुड़ चुका है नाम)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगे। फिलहाल, एक्टर के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।