By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने अपने 15 साल के रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है। आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में इस बात का ऐलान किया है कि, अब उन दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, आमिर खान और किरण राव ने एक आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि, वे कुछ समय से अलग होने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि, वे अपने बेटे आजाद के लिए 'समर्पित माता-पिता' बने रहेंगे और वे उसे एक साथ पालेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि, वे पानी फाउंडेशन के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है, "इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, खुशी और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले अलग होने के प्लान को शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे।''
(ये भी पढ़ें: आमिर खान के कार कलेक्शन: इस बुलेट प्रूफ कार से चलते हैं एक्टर, जानें इसके बारे में)
इसके आगे उन्होंने लिखा है, ''हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनसे हम दिल से जुड़े हैं। हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारवालों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगते हैं, और आशा करते हैं कि, हमारी तरह आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में देखेंगे। धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर।”
अब आइए एक नजर डाल लेते हैं आमिर और किरण की लव स्टोरी पर। आमिर खान ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, "मैं किरण राव से पहली बार 'लगान' फिल्म की शूटिंग के वक्त मिला था। तब किरण बतौर सहायक निर्देशक उस फिल्म के लिए काम कर रही थीं। उस समय हमारे बीच न तो कोई रिश्ता था और न ही हम दोस्त थे। वह मेरे लिए बाकी लोगों की तरह ही केवल यूनिट में काम करने वाली आम इंसान भर थी। मैं उनसे दूसरी बार उस वक्त मिला था, जब मेरा तलाक हो चुका था और मैं रीना दत्ता से अलग हो गया था।"
(ये भी पढ़ें: आमिर खान की प्रेम कहानी: जब एक्टर ने प्यार में लिखा था खून से खत तो मिला था ये जवाब)
इंटरव्यू में आगे आमिर ने कहा था कि, ''तलाक के बाद उस बुरे वक्त में किरण का मेरे पास फोन आया था और मैंने उसके साथ करीब आधे घंटे तक फोन पर बात की थी। जब मैंने अपना फोन रखा, तो मैंने मन में ही कहा था कि या अल्लाह! मैं जब उससे बातें करता हूं तो मुझे अंदर से खुशी मिलती है। उसने बातचीत के दौरान मुझे अपनी बातों से बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया था।"
मुलाकात के कुछ दिनों बाद 28 दिसंबर 2005 को कपल ने एक-दूसरे के साथ शादी रचा ली थी। शादी के करीब 6 साल बाद 2011 में सरोगेसी के जरिए किरण राव को ‘आजाद’ नाम का एक बेटा हुआ। वहीं, अब शादी के 15 साल बाद आमिर और किरण तलाक ले रहे हैं। दिसंबर 2020 में आमिर और किरण को आज़ाद और अभिनेता की बेटी इरा खान के साथ गिर नेशनल पार्क में अपनी 15वीं शादी की सालगिरह मनाते देखा गया था।
(ये भी पढ़ें: आमिर खान अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने फैमिली संग पहुंचे गुजरात के गिर नेशनल पार्क, देखें वीडियो)
ध्यान रहे कि, अभिनेता आमिर खान ने एक्ट्रेस रीना दत्ता से पहली शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जुनैद खान और इरा खान है। जुनैद और इरा अपने सौतेले भाई, आजाद के साथ एक सगे भाई बहनों जैसा ही संबंध रखते हैं।
फिलहाल, बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक पॉवरफुल जोड़ी अब जुदा हो रही है। हालांकि, दोनों आगे एक दोस्त की तरह अपना रिश्ता चलाएंगे। तो कपल के इस फैसले को आप किस नजर से देखते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।