By Shivakant Shukla Last Updated:
ये बात अब पुरानी हो गई कि एक अच्छी शादी के लिए विदेश जाना होगा। बॉलीवुड हस्तियों ने साबित कर दिया है कि आप अपनी ग्रैंड वेडिंग का जश्न भारत में राजस्थान के भव्य महलों में मना सकते हैं। शाही राजघराने मशहूर हस्तियों के बीच एक फेवरेट वेडिंग वेन्यू बन गए हैं। न्यूली मैरिड परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से लेकर अरबपति ईशा अंबानी और आनंद पीरामल तक, आइए आपको उन पॉपुलर सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फैंसी फॉरेन लोकेशन को छोड़कर राजस्थान में शादी की।
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और 'आप' नेता राघव चड्ढा की हाल ही में उदयपुर में हुई शादी एक प्राइवेट मामला था, जिसमें कपल के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे। शादी उदयपुर के 'लीला पैलेस' में हुई, जो पिछोला झील के बीच में स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिवसीय कार्यक्रम में मेहंदी समारोह, हल्दी और संगीत नाइट व शादी शामिल थी। जहां दूल्हे राजा नाव के जरिए अपनी बारात लेकर वेन्यू तक पहुंचे थे। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इस साल की शुरुआत में 'शेरशाह' स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में रॉयल वेडिंग की थी। थार रेगिस्तान में स्थित, यह लग्जरी होटल राजपूत और मुगल वास्तुकला के मिश्रण के साथ गोल्डन कलर का है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जब 90 के दशक की सुपरस्टार रवीना टंडन ने साल 2004 में अपनी शादी की घोषणा की थी, तो अभिनेत्री ने देश भर में कई लोगों के दिल तोड़ दिए थे। अभिनेत्री ने उदयपुर में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। समारोह 'शिव निवास पैलेस' में आयोजित किए गए थे, जिसका स्वामित्व उदयपुर की शाही फैमिली के पास है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बेहद प्राइवेट थी। दोनों दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधे थे। अरावली और विंध्य पहाड़ियों की गोद में बसा यह स्थान किसी फेयरीटेल जैसा है और एक इंटीमेट सेरेमनी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की इनसाइड झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
साल 2017 में अभिनेता नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने उदयपुर में एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। कपल ने मेहंदी, हल्दी, संगीत और पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह के तीन दिवसीय उत्सव के साथ 'रेडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा' में शादी रचाई थी।
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। कपल की दो शादियां हुईं, एक हिंदू परंपराओं के अनुसार और दूसरी क्रिश्चियन वेडिंग। जोधपुर के 'उम्मेद भवन पैलेस' की भव्य सुंदरता ने उनकी शादी में चार-चांद लगाने का काम किया था। इसके बाद दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में उनके कई रिसेप्शन हुए। शादी की फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
साल 2018 में 'दृश्यम' फेम एक्ट्रेस ने उदयपुर में 17वीं शताब्दी में बने 'देवगढ़ महल' में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्चिव से शादी की थी। कथित तौर पर यह कपल अपनी शादी से तीन साल पहले मालदीव में मिला था और समुद्र की गहराई में गोताखोरी के प्रति अपने प्यार को साझा किया था।
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का सपना जयपुर के 450 साल पुराने किले में 'बड़ी भारतीय शादी' था। अभिनेत्री ने दिसंबर 2022 में अपने लंबे समय के दोस्त और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया से 'मुंडोता किले और पैलेस' में शादी की थी। यह महल 1550 के आसपास बनाया गया था और यह भारत का पहला लग्जरी हेरिटेज पोलो रिसॉर्ट है, जिसमें 14वीं शताब्दी का पहाड़ी की चोटी पर युद्ध किला, तलहटी में एक महल और एक प्राइवेट हार्स पोलो मैदान शामिल है।
यहां तक कि अंबानी भी राजस्थान के आकर्षण से खुद को रोक नहीं पाए। मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी आनंद पीरामल से हुई है। जहां उनका रोका समारोह और एक प्रपोजल पार्टी मुंबई में उनके घर 'एंटीलिया' में आयोजित की गई थी। उनकी सगाई इटली के 'लेक कोमो' में हुई थी। वहीं, उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर के 'द ओबेरॉय उदयविलास' में आयोजित किया गया था, जबकि शादी मुंबई में अंबानी निवास पर हुई थी।
Isha Ambani के पास है 165 करोड़ रुपए का अनकट डायमंड नेकलेस, जिसे उन्होंने पहना है सिर्फ दो बार। इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको इन सेलेब्स में सबसे ज्यादा किसकी शादी पसंद आई? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।