13 जून को सुशांत से मिली थीं रिया चक्रवर्ती? बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में एक और बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

13 जून को सुशांत से मिली थीं रिया चक्रवर्ती? बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत को तीन तहीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी न्याय की रोशनी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। इस बीच केस में एक और बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई की मौत के लिए लगातार इंसाफ की मांग कर रही हैं। वह भाई की मौत के बाद से भाई से जुड़ी यादें और खबरें शेयर कर रही है। हाल ही में उन्होंने न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मुंबई बीजेपी के नेता विवेकानंद गुप्ता ने दावा किया है कि ‘रिया सुशांत से उनकी मौत के एक दिन पहले यानि 13 जून को मिली थी।

इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'यह सही मायने में एक ब्रेकिंग न्यूज है, जो गेमचेंजर है! एक गवाह जो इस बात की पुष्टि कर सकता है कि भाई 13 जून की रात रिया से मिले थे! क्या वास्तव में 13 की रात को साजिश हुई, और अगली सुबह भाई मृत पाया गया?' #JusticeForSSR #SaluteRepublic #Revolution4SSR

मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

विवेकानंद ने रिपब्लिक भारत से बताया कि, ‘13 जून की देर रात को एक पार्टी के बाद सुशांत रिया को छोड़ने उनके अपार्टमेंट में आए थे और ये सब एक चश्मदीद ने देख लिया जिसने उन्हें जानकारी दी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुंबई पुलिस दबाव में काम कर रही है जिसके कारण दो-तीन दिन की जांच को 55 दिन खींच दिया गया।’ इतना ही नहीं मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते ​हुए उन्होंने कहा कि ‘ये हत्या का मामला है, जिसे बिना जांच के ही पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था।’

विवेकानंद ने सीबीआई को जानकारी देने की बात कही

आगे उन्होंने बताया कि ‘सुशांत की बॉडी को किसी ने लटकते हुए नहीं देखा जिससे सभी शक के घेरे में आ जाते हैं।’ बता दें कि एक्टर के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया था कि ‘उन्होंने ही सुशांत की बॉडी नीचे उतारी थी’, इस पर विवेकानंद ने कहा कि ‘उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।’ बीजेपी नेता ने कहा कि ‘बॉडी देखकर सबसे पहले पुलिस को बुलाना चाहिए था या तस्वीरें लेनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा कि ‘हो सकता है कि सुशांत की बॉडी को मर्डर करने के बाद लटकाया गया होगा।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘वह CBI के संपर्क में हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सबकुछ एजेंसी को बताएंगे।’

सुशांत केस में जुड़ा मर्डर का चार्ज

यहां आपको ये स्पष्ट कर दें कि, रिया ने दावा किया था कि ‘उनकी 8 जून के बाद सुशांत से कोई बात नहीं हुई थी और वह उनका घर छोड़कर चली गई थी।’ उन्होंने कहा था कि, ‘सुशांत ने ही उन्हें घर से जाने के लिए कहा था क्योंकि उनकी बहन उनके साथ रहने के लिए आ रही थी।’ इस वीडियो के बाद श्वेता ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'आखिरकार!! सीबीआई ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया।' # Revolution4SSR 

इसके उन्होंने एक और पोस्ट के जरिए सीबीआई की जांच पर भरोसा जताते हुए लिखा है, 'हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच्चाई को खोजने के करीब हैं! अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण हैं ... हम कुछ अच्छी खबरें सुन सकते हैं। बहुत उम्मीद है। मुझे पता है कि भगवान निश्चित रूप से हमारे साथ हैं। हम इसे #Revolution4SSR कह रहे हैं। क्या आप हमारे साथ हैं?'

इस बीच, AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम ने सुशांत मामले में अपनी फोरेंसिक रिपोर्ट CBI को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने हत्या के एंगल को खारिज नहीं किया है। फिलहाल, बीजेपी नेता विवेकानंद के दावे के बाद इस केस में एक नया मोड सामने आ गया है, तो अब देखना होगा कि आखिर सीबीआई कब तक इस मामले में निर्णय तक पहुंचती है? वैसे, आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis