Refresh | This website www.bollywoodshaadis.in/articles/aishwarya-rai-bachchan-bashed-size-zero-and-reacted-to-body-shaming-18616 is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh. |
By Pooja Shripal Last Updated:
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) दुनिया की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी बेटी आराध्या बच्चन के जन्म के बाद उन्होंने अपनी इच्छा से पांच साल का ब्रेक ले लिया था और जब उन्होंने कमबैक किया, तो फिर से अपनी वही मजबूत इमेज बनाई। उन्होंने मां बनने के बाद 'फन्ने खां', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
उस समय जब अभिनेत्री करीना कपूर ने फिल्म 'टशन' में अपना साइज जीरो अवतार दिखाया था, तो हर कोई साइज जीरो की पैरवी करने लगा था। ऐसे में ऐश्वर्या को अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल होना पड़ा था। हालांकि, अपने एक इंटरव्यू में विश्व सुंदरी ने साइज जीरो के सिद्धांत की आलोचना की थी।
दरअसल, 2012 में 'एनडीटीवी' के साथ एक साक्षात्कार में ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने वजन बढ़ने और शारीरिक बदलाव के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह वास्तविकता है। मैं यह हूं। मैं एक मां हूं और ऐसा (वजन बढ़) हो सकता है और यह मेरे साथ हुआ, जो ठीक है। यही जीवन है। वैसे भी मैं कभी भी साइज जीरो का समर्थन करने वालों में से नहीं रही हूं। आप लोगों ने मेरी प्रेग्नेंसी से पहले भी कई बार इसका अनुमान लगाया था, तो इससे पता चलता है कि मैंने लोगों की नज़रों में वास्तविक जीवन जिया है।''
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जब अभिषेक बच्चन असली की बजाए नकली अंगूठी से ऐश्वर्या राय को कर बैठे थे प्रपोज, विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'रेडिट' पर वीडियो साझा किए जाने के तुरंत बाद नेटिजंस ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, ''लेकिन साइज जीरो वैसे भी अनहेल्दी है। ऐश्वर्या सही हैं। जहां तक मुझे याद है इसकी शुरुआत करीना ने की थी।” एक अन्य ने लिखा, ''उन्हें इसके लिए नोबल प्राइज मिलना चाहिए।'' देखें कमेंट्स।
Raveena Tandon ने Aishwarya को किया था सपोर्ट, जब उन्हें पोस्टपार्टम वेट गेन के कारण मिली थी नफरत, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी। दोनों की शादी को 17 साल हो गए हैं और वे अपनी बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या को फिल्म 'गुरु' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जो जनवरी 2007 में रिलीज़ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद, ऐश्वर्या और अभिषेक नवंबर 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के आगमन के साथ माता-पिता बने थे।
जब Aishwarya Rai ने Abhishek Bachchan संग हुए 'रोका' को कहा था 'अजीब', बताया था रोचक किस्सा, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, साइज जीरो और अपने बढ़े वजन को लेकर हुई आलोचना पर दी गई ऐश्वर्या की प्रतिक्रिया के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।