दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में अहम योगदान है। हालांकि, उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा के साथ उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। आइए आपको बताते हैं।
अगर कोई ऐसी चीज है जिसके लिए बॉलीवुड दुनिया भर में जाना जाता है, तो वह लव स्टोरीज हैं, जिन्हें हमारी फिल्में बड़े पर्दे पर दर्शाती हैं और जिस एक शख्स को हमें कुछ पॉपुलर लव स्टोरीज देने का श्रेय दिया जाना चाहिए, वह कोई और नहीं बल्कि यश चोपड़ा (Yash Chopra) हैं। दिग्गज फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है।
'ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार' (BAFTA) में आजीवन सदस्यता पाने वाले पहले भारतीय और साल 2001 में प्रतिष्ठित 'दादासाहेब फाल्के पुरस्कार' को पाने वाले यश चोपड़ा की फिल्में आज भी बॉलीवुड में कई स्क्रिप्ट्स और स्टोरीज को प्रेरित करती हैं। खैर! यहां हम आपको यश चोपड़ा की प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए दिवंगत पामेला चोपड़ा के साथ उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी से आपको रूबरू कराते हैं।
'रेडिफ' के साथ एक साक्षात्कार में प्लेबैक सिंगर व यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने पहली बार यश चोपड़ा से नजरें मिलाने के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने खुलासा किया था कि हम दिल्ली में एक क्रिकेट इवेंट में मिले थे, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा था। पामेला चोपड़ा ने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा था,
“मैंने उन्हें पहली बार दिल्ली में एक स्टार क्रिकेट शो में देखा था। मेरी दो चचेरी बहनें पूरी तरह से स्टार से प्रभावित थीं और वे इस शो में जाना चाहती थीं। मेरे पिता एक सैन्य अधिकारी होने के नाते आसानी से उनके पास पहुंच सकते थे, इसलिए उन्होंने हमें तीन पास दिलवाए थे। यश हमारे सामने कुछ ही लाइन दूर बैठे थे। मेरी चचेरी बहनों ने मुझे उनकी ओर इशारा किया। यश ने मुड़कर हमें देखा। मेरी चचेरी बहनें बहुत सुंदर थीं और आप जानते हैं, उनकी नजर सुंदर लड़कियों पर रहती थी, इसलिए वह पूरे मैच के दौरान हमें देखते रहे, लेकिन हम एक-दूसरे से मिले या बात नहीं की।"
आगे बताते हुए कि वह पहली बार मुंबई में एक म्यूजिक इवेंट में यश चोपड़ा से आमने-सामने मिली थीं, उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि मैंने उनसे पहली बार यशजी की भतीजी की शादी के संगीत में बात की थी। मैं अपनी छुट्टियों के लिए मुंबई में थी और सिमी (सिमी गरेवाल, वे चचेरी बहन हैं) के घर पर रहती थी। उन्हें बुलाया गया था और वे मुझे साथ ले गई थीं।''
पामेला ने आगे कहा था, ''उन्होंने कहा कि मैं एक बड़ी सिंगर बनूंगी, क्योंकि मैं पंजाबी गाने गाती हूं। वहां मैंने उनसे पहली बार बहुत कम समय के लिए मुलाकात की थी। वह हेमा मालिनी को एक फिल्म करने के लिए मनाने की कोशिश में बहुत व्यस्त थे। वह और हेमा पूरे समय बालकनी में ही थे। वह तब आए, जब सिंगिंग शुरू हुई। मैं गा रही थी। वह मेरे पास आए और मेरी सिंगिंग की तारीफ की। बस इतना ही था।"
पामेला चोपड़ा ने अपने खुलासे में यह भी कहा था कि भले ही वह जानती थीं कि यश चोपड़ा एक फिल्म निर्माता हैं, लेकिन वह उनकी फैन नहीं थीं। उन्होंने कहा था, “मैं फिल्मों की शौकीन था। हर शुक्रवार को जब कोई फिल्म रिलीज होती थी, तो हम मैटिनी शो देखते थे, लेकिन मैं यश चोपड़ा की फैन नहीं थी, मैं राज कपूर की बड़ी फैन थी।"
जब यश चोपड़ा को जया और रेखा को फिल्म 'सिलसिला' के लिए एक साथ कास्ट करने में लग रहा था डर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कम ही लोग जानते हैं कि अपनी प्रेम कहानियों के लिए जाने जाने वाले इस शख्स की खुद की अरेंज मैरिज थी। जब पामेला चोपड़ा से यश चोपड़ा के साथ उनकी अरेंज मैरिज के बारे में पूछा गया, तो एक्साइटेड सिंगर ने कहा था, “रोमेश शर्मा (अभिनेता) की मां में हमारे परिवारों की एक कॉमन फ्रेंड थीं। उन्होंने मुझे दिल्ली में एक शादी में देखा था, जहां मैं गा रही थी और सोचा कि मैं यश के लिए परफेक्ट रहूंगी। वह गलत नहीं थीं, क्योंकि हमारी शादी बहुत अच्छी रही। उन्होंने मुंबई में भाभीजी (बीआर चोपड़ा की पत्नी) को फोन किया और उन्हें मेरे बारे में बताया। किस्मत से उसी समय यश ऑडिशन के लिए दिल्ली आ रहे थे।''
इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए पामेला चोपड़ा ने उस समय के बारे में भी खुलासा किया था, जब वह और उनके माता-पिता यश चोपड़ा व उनके परिवार से मिलने गए थे। जब पामेला से पूछा गया कि दोनों परिवारों के बीच मीटिंग में क्या हुआ था, तो उन्होंने कहा था,
“रोमेश और उनके पिता मुझसे काम पर मिलने आए। मैं उस समय ब्रिटिश एयरवेज के साथ काम कर रही थी। वे मुझे लंच के लिए बाहर ले गए। उन्होंने यशजी का जिक्र बिल्कुल नहीं किया। रोमेश शर्मा एक बहुत ही मजाकिया व्यक्ति थे और हमारे पास बहुत अच्छा समय था। फिर उन्होंने भाबीजी से बताया कि मैं काम कर रही हूं और मेरे छोटे बाल हैं। फिर मैं और मेरे माता-पिता उनसे मिलने गए। वह मुलाकात एक डिजास्टर थी, क्योंकि उन्होंने बात ही नहीं की। उन्होंने हमें अकेला छोड़ दिया और हमारे पास एक-दूसरे से बात करने के लिए एक शब्द नहीं था।''
उन्होंने आगे कहा था, ''काफी लंबी चुप्पी के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम पहले भी मिल चुके हैं।' मैंने पूछा, 'कहां?' उन्होंने कहा 'मैं आपसे दो बार मिला, पहला क्रिकेट मैच में (जहां मुझे लगा था कि वह मेरी सुंदर चचेरी बहनों को देख रह थे) और दूसरा मेरी भतीजी की शादी के संगीत में।' जब मैं घर वापस आई, तो मेरे माता-पिता ने पूछा कि मैं उनके बारे में क्या सोचती हूं। मैंने कहा, 'ठीक हैं, कुछ खास नहीं।' वहीं, उन्होंने अपने परिवार से कहा था, 'घंटी नहीं बजी'।
तो, आखिर दोनों एक साथ कैसे आए? यह पूछे जाने पर पामेला चोपड़ा ने उस समय को याद किया था, जब उन्होंने यश चोपड़ा का एक बिल्कुल अलग पक्ष देखा था, अंदर और बाहर दोनों तरफ से। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “एक बार यश की फ्लाइट छूट गई और उन्हें एक और दिन दिल्ली में बिताना पड़ा, इसलिए एक और मीटिंग की व्यवस्था की गई। इस बार यह बहुत अच्छा रहा। मैंने यश का बिल्कुल अलग रूप देखा। उन्होंने लुंगी और कुर्ता पहन रखा था, वह फर्श पर बैठे ढोलकी पर चम्मच बजा रहे थे और रोमेश की बहन भी ढोलक बजा रही थी और वे गा रहे थे। यह बहुत मज़ेदार था।''
उन्होंने आगे कहा था, ''हम निश्चिंत थे, क्योंकि हमें लगा था कि यह बिल्कुल मैच नहीं करेगा। जब आप शादी के लिए किसी से मिलते हैं, तो एक तरह का तनाव होता है। इस बार कोई तनाव नहीं था, क्योंकि हम दोनों ने तय कर लिया था कि हम शादी नहीं करेंगे, लेकिन अजीब तरह से मैं उन्हें पसंद करने लगी और वह भी मुझे लाइक करने लगे। इसके बाद वह मुंबई गए और अपने परिवार को बताया कि 'घंटी बज गई'।''
जब पामेला चोपड़ा से सवाल किया गया कि क्या यश चोपड़ा जैसे फेमस फिल्म निर्माता से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई? तो बिंदास पत्नी ने दिलचस्प जवाब दिया था। बदलावों को नकारते हुए पामेला ने अपने पति यश चोपड़ा के साथ शादी के बाद अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की थी।
उन्होंने समझाते हुए कहा था, "ऐसा नहीं हुआ। यश और उनके भाई (बी आर चोपड़ा) के बीच कुछ अनबन थी। मैंने जो अनुशासन सीखा था, वह सब मैं उनके घर ले आई थी। बेशक, घर में स्टोरी सेशन होते थे, जो दिनचर्या को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर देते थे। चार-पांच लेखक सवेरे ही आ जाते और देर तक बैठे रहते थे। मुझे सबके लिए लंच का इंतजाम करना था। वह थोड़ा परेशान करने वाला था। घर में म्यूजिक सिटिंग भी होती थी। मुझे सुनना अच्छा लगता था, लेकिन उन्होंने मुझे कभी इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया, इसलिए मैं बेडरूम में होती थी। जब उन्होंने महसूस किया कि मुझे संगीत में दिलचस्पी है, तो उन्होंने मेरे लिए गाना बजाया, लेकिन उन्होंने इसे रिकॉर्ड नहीं किया।"
यह पूछे जाने पर कि क्या अपने पति यश चोपड़ा की प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण अपने ही घर में कोई प्राइवेसी न होना उनके लिए परेशान करने वाला था? इसका जवाब देते हुए पामेला चोपड़ा ने कहा था कि उस स्थिति के लिए उनका एक अलग दृष्टिकोण था और उन्होंने इससे निपटने के तरीके के बारे में कुछ तरकीबें साझा की थीं।
उन्होंने कहा था, “हां, लेकिन मुझे अपने विवाहित जीवन की शुरुआत में ही एहसास हो गया था कि अगर मुझे यश का प्यार चाहिए, तो मुझे उनके काम में शामिल होना होगा, अन्यथा मैं उन्हें कभी देख भी नहीं पाऊंगी। वह उस तरह के आदमी थे, जो आधी रात को उठकर कुछ लिखने लगते थे और फिर सो जाते थे। वह अपनी पहली इंडिपेंडेंट फिल्म (दाग: ए पोम ऑफ लव, 1973) से बहुत जुड़े हुए थे। चूंकि 'बी आर फिल्म्स' के बाहर यह उनकी पहली फिल्म थी, इसलिए उन्हें खुद को साबित करना पड़ा। धीरे-धीरे उन्होंने मुझे इसमें शामिल करना शुरू कर दिया।”
उसी इंटरव्यू में पामेला चोपड़ा से यह भी पूछा गया था कि क्या उनके पति यश चोपड़ा असल जिंदगी में भी अपने फिल्मी किरदारों की तरह रोमांटिक थे या नहीं? इस पर बात करते हुए पामेला ने अपने पति की पर्सनैलिटी के बारे में एक दिलचस्प डिटेल्स साझा की थी।
उन्होंने खुलासा किया था, “वह अपनी फिल्मों में रोमांटिक थे, लेकिन वास्तविक जीवन में वह बहुत ही व्यावहारिक व्यक्ति थे। उनके भीतर एक बच्चा था, जैसे भूख लगी हो, तो उसे उसी क्षण खाना पड़ जाए। अगर उन्हें नींद आती, तो वह सब कुछ छोड़कर सो जाते थे। वह घर और काम पर बिल्कुल अलग व्यक्ति थे। काम पर वह बहुत कुशल और चीजों के नियंत्रण में थे। घर पर उन्होंने कभी परेशान नहीं किया। उन्होंने मुझे उस तरह से घर चलाने की अनुमति दी, जैसा मैं चाहती थी।”
पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कभी शिकायत नहीं की, लेकिन एक बात थी, जो उन्हें हमेशा परेशान करती थी। उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह थी कि उनके पति अपने बच्चों का जन्मदिन भूल जाते थे।
उन्होंने कहा था, “केवल एक चीज जो मुझे परेशान करती थी, जब वह बच्चों के जन्मदिन को मिस कर देते थे। आदी (आदित्य चोपड़ा) बहुत निराश होता था। ऐसा एक-दो बार हुआ। उन्होंने मुझे सेट पर आने के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं किया। दरअसल, चोपड़ा परिवार में अपनी महिलाओं का सेट पर आना उन्हें कभी पसंद नहीं आया। हम आउटडोर शूट पर जाते थे। जब बच्चे स्कूल जाने लगे, तो हम छुट्टियों में ही आउटडोर शूट पर जा सकते थे।”
इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए पामेला चोपड़ा ने उस समय को भी याद किया था, जब वह घर पर रहती थीं, अपने बच्चों आदित्य और उदय की देखभाल कर रही थीं, जबकि यश चोपड़ा फिल्मों की शूटिंग से बाहर थे। हालांकि, अपने खुलासे में पामेला ने साझा किया था कि उनके पति को अपने बच्चों की क्लास के बारे में पता भी नहीं था और उन्होंने कभी भी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में भाग नहीं लिया।
पामेला ने कहा था, “हां, मैं घर पर अपने दो बच्चों आदित्य और उदय की देखभाल कर रही थी। यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। मुझे पता था कि वह बच्चों के साथ हाथ नहीं बंटाएंगे, क्योंकि वह अपनी ही दुनिया में थे। मेरे पति को यह भी नहीं पता था कि वे किस क्लास में थे। वह कभी भी पैरेंट-टीचर मीटिंग में नहीं गए, लेकिन मैंने कभी शिकायत नहीं की।”
पामेला चोपड़ा से यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पति यश चोपड़ा की दिनचर्या, जो कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के इर्द-गिर्द घूमती रही थी, इसने उन्हें कभी परेशान किया था। इसके जवाब में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था, "हां, कभी-कभी, सभी ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस ने मुझे ईर्ष्यालु बना दिया था। वह उन पर बहुत ध्यान देते थे। बाद में मुझे इसकी आदत हो गई, क्योंकि यश के लिए उनका परिवार भी काफी अहम था।"
उसी साक्षात्कार में पामेला चोपड़ा ने अपने पति यश चोपड़ा की मशहूर अभिनेत्री मुमताज के साथ कथित अफेयर पर भी बात की थी। उसी के बारे में बताते हुए पामेला ने कहा था कि यश चोपड़ा के साथ उनकी शादी पहले हुई थी। हालांकि, उन्होंने उनकी (यश चोपड़ा) उस जमाने की एक मशहूर अभिनेत्री से शादी करने की अफवाहें भी सुनी थीं।
उसी को याद करते हुए पामेला ने कहा था, “दरअसल, मेरी शादी से पहले और भी गॉसिप हुआ करती थी। ऐसी अफवाहें थीं कि वह इस हीरोइन के साथ जुड़े हुए हैं और वे शादी करने के कगार पर हैं। असल में, जब रोमेश मुझसे मिले थे, तो यही एकमात्र सवाल मैंने उनसे पूछा था।”
उन्होंने कहा था, ''मैंने रोमेश से पूछा था कि मुमताज (मुमताज ने यश चोपड़ा के साथ 1969 में फिल्म 'आदमी और इंसान' में काम किया था) और यश के बीच यह क्या चीज है? उन्होंने कहा था कि यह कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा था कि मुमताज बिल्कुल भी फिल्मी हीरोइन टाइप नहीं हैं और वे बहुत अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने कहा था कि और कुछ भी नहीं। हालांकि, यह सच नहीं था, लेकिन मैंने इसको कभी माइंड नहीं किया।”
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि यश चोपड़ा अपनी फिल्मों के सेट पर अपने बेस्ट मैनेजमेंट के लिए मशहूर थे, क्योंकि वह चंद सेकेंड में लोगों को नौकरी से निकाल देते थे। हालांकि, पामेला चोपड़ा ने जोर देकर कहा था कि उनके पति उनकी शादी के बाद काफी बदल गए थे और समय के साथ नरम पड़ गए थे।
उन्होंने कहा था, "यह एक बदलाव था। जब मेरी उनसे शादी नहीं हुई थी, तो वह सेट पर गुस्सैल इंसान थे। सेट पर या प्रोडक्शन से किसी की भी कोई गलती होती और वह उस व्यक्ति को निकाल देते थे। जब वह बाहर शूटिंग कर रहे होते थे, तो लंच ब्रेक नहीं लेने के लिए फेमस थे। वह बहुत कठोर परिश्रमी थे, लेकिन धीरे-धीरे, वह नरम पड़ गए थे।”
यह पूछे जाने पर कि चोपड़ा बहुएं शादी के बाद सेट पर नहीं जातीं। हालांकि, रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद भी चोपड़ा परिवार में लंबे समय से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में काम किया। रानी मुखर्जी की पसंद पर बात करते हुए पामेला चोपड़ा ने कहा था, "मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। चोपड़ा परिवार में एक परंपरा थी कि चोपड़ा महिलाएं न तो अभिनय करती हैं और न ही सेट पर जाती हैं, लेकिन प्यार के सामने आप इस तरह के बेवकूफी भरे भेदभाव नहीं करते हैं।”
आगे बताते हुए कि क्या रानी उस तरह की बहू हैं, जिसका उन्होंने हमेशा सपना देखा था, तो पामेला चोपड़ा ने अपनी बहू को अपने बेटे आदित्य चोपड़ा के लिए 'बेस्ट पत्नी' बताते हुए एक दिलचस्प जवाब दिया था।
उन्होंने कहा था, "मैं इसके बारे में नहीं जानती। मैं आपको बता सकती हूं कि वह आदि के लिए परफेक्ट पत्नी हैं। आदि इन दिनों एक अलग व्यक्ति हैं। वह बहुत खुश हैं, हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। जब वह छोटे थे, तो वह सीढ़ियों पर चलते हुए गाते थे। उन्होंने फिर से ऐसा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी शादी में डांस किया था! उन्होंने उन्हें बेहतर के लिए बदल दिया है और अगर वह खुश हैं, तो मैं क्यों खुश न रहूं?
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, यह उस शख्स (यश चोपड़ा) की प्रेम कहानी थी, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कुछ बेहतरीन प्रेम कहानियां दी थीं और इस देश के हर व्यक्ति को रोमांस से परिचित कराया था। तो आपको इनकी लव स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।