कौन हैं Mukesh Ambani के दोस्त Anand Jain? जिनकी वजह से Anil Ambani ने दिया था 'IPCL' से इस्तीफा

यहां हम आपको बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेस्ट फ्रेंड आनंद जैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका 'रिलायंस इंडस्ट्री' में अहम योगदान रहा है।

By Pooja Shripal Last Updated: May 9, 2024 | 16:07:58 IST

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 9,48,860 करोड़ रुपयों की नेट वर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फरवरी 2024 में मुकेश अंबानी की 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' ने इतिहास रच दिया, क्योंकि यह बाजार पूंजीकरण में 20 लाख करोड़ रुपए का मार्क छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

ADVT
ADVT

बता दें कि रिलायंस दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। खैर, यहां हम उनके सबसे अच्छे दोस्त आनंद जैन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो 2007 में भारत के 11वें सबसे अमीर भारतीय थे और उनका रिलायंस कंपनी में अहम योगदान रहा है।

कौन हैं मुकेश अंबानी के सबसे अच्छे दोस्त आनंद जैन?

मुकेश अंबानी और आनंद जैन बचपन से दोस्त हैं। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई जब वे मुंबई के 'हिल ग्रेंज हाई स्कूल' में पढ़ रहे थे। बाद में जब मुकेश अंबानी 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' गए, तब भी वह अपने दोस्त आनंद जैन के संपर्क में थे। भारत लौटने के बाद जब मुकेश ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' की कमान संभाली, तो वह आनंद जैन ही थे, जिन्होंने दिल्ली में अपना बिजनेस वेंचर छोड़कर अपने दोस्त के साथ उनके फैमिली बिजनेस में शामिल हो गए थे।

ADVT.
ADVT.

'जय कॉर्प लिमिटेड' के संस्थापक हैं आनंद जैन 

आनंद जैन 'जय कॉर्प लिमिटेड' के संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 1985 में की थी। यह कंपनी स्टील, विनिर्माण, सूत कताई, रियल एस्टेट विकास, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और कई अन्य क्षेत्रों में बिजनेस करती है। 

मुकेश अंबानी के दोस्त आनंद जैन ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' में निभाई अहम भूमिका

आनंद जैन के पास फाइनेंस, पूंजी बाजार, रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों की अच्छी समझ है। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त मुकेश की कंपनी 'रिलायंस' को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। 'द इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पहली बार 1980 के दशक के मध्य में रिलायंस में जाना गया था, जब उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के तत्कालीन किंगपिन, मनु मानेक के नेतृत्व वाले बेयर कार्टेल को बाधित किया था। इसके बाद जैन रिलायंस के अहम सदस्य बन गए।

ADVT.
ADVT.

Mukesh Ambani द्वारा दिए गए 5 महंगे गिफ्ट्स: दोस्त को 1500 करोड़ का घर, तो Nita को दिया था जेट, जानने के लिए यहां क्लिक करें

आनंद जैन के साथ मतभेदों के कारण अनिल अंबानी ने दिया था कंपनी के वीसी पद से इस्तीफा

आनंद जैन जनवरी 2005 में सुर्खियों में आए थे, जब मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने 'IPCL' में उपाध्यक्ष और निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। कई रिपोर्टों के अनुसार, अनिल अंबानी ने अपने पद से इस्तीफा देने के पीछे का कारण मुकेश अंबानी के सबसे अच्छे दोस्त आनंद जैन से अपने मतभेदों को बताया था। आनंद जैन के कारण अनिल अंबानी के इस्तीफे को लेकर बहुत विवाद हुआ था, लेकिन इसके बावजूद आनंद जैन 'रिलायंस समूह' का एक अहम हिस्सा बने रहे।

ये भी पढ़ें-  मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा था यूरोप का स्टोक पार्क, देखें लग्जीरियस रिजॉर्ट की फोटोज

ADVT.
ADVT.

आनंद जैन 25 सालों से अधिक समय से 'फॉर्च्यून 500 रिलायंस ग्रुप' के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 'रिलायंस कैपिटल' और 'आईपीसीएल' (इंडियन पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड) के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

'ड्रीम 11' के सह-संस्थापक हैं आनंद के बेटे

आनंद जैन की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने सुषमा जैन से शादी की है और वे नेहा जैन व हर्ष जैन के माता-पिता हैं। उनके बेटे हर्ष भारत के अग्रणी फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप 'ड्रीम 11' के सह-संस्थापक हैं। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद जैन के बेटे हर्ष जैन की 'ड्रीम 11' की ब्रांड वैल्यू 65,000 करोड़ रुपए है। अप्रैल 2019 में 'ड्रीम 11' यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी बन गई। यह आनंद जैन के लिए गर्व का पल था, जिनके बेटे ने अपने बिजनेस कौशल का लोहा मनवाया। 

Mukesh Ambani की डाइट और फिटनेस: बिजनेसमैन ने इन चीजों को खाकर बिना वर्कआउट के घटाया 15 किलो वजन, जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, मुकेश अंबानी और आनंद जैन की दोस्ती के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Anant के संगीत में Isha सिल्वर लहंगे में दिखीं स्टनिंग, भाभी Shloka ने व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा

Deepika Padukone ने Anant-Radhika के 'संगीत' में क्लासी साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दिखीं सुंदर

Isha Ambani-Shloka-Radhika ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर फैमिली डांस के लिए पहना एम्बेलिश्ड लहंगा

Mukesh Ambani ने पत्नी Nita और ग्रैंडचिल्ड्रेन के साथ री-क्रिएट किया बॉलीवुड सॉन्ग 'चक्के पे चक्का'

Radhika Merchant ने संगीत नाइट के लिए चुनी ऑफ-शोल्डर चोली, फिर से पहना अपना 'दुर्लभ हार'

Anant Ambani की 'संगीत' में Alia-Ranbir से MS Dhoni-Sakshi तक तमाम स्टार्स हुए शामिल, देखें लिस्ट

Anant-Radhika की संगीत में पहुंचीं दूल्हे की 'नानी-मौसी' Purnima-Mamta Dalal, बुआ Dipti भी आईं नजर

Anant-Radhika की शादी के लिए खूबसूरती से सजाया गया Ambani का 15,000 करोड़ का घर 'एंटीलिया'

Ambani Family की 'गरबा' नाइट की इनसाइड झलकियां: लैविश मेनू से डेकोरेशन तक सबकुछ था शानदार

Anushka-Vamika और Akaay नहीं, इस पर्सनैलिटी की फोटो है Virat Kohli के फोन वॉलपेपर पर, दिखी झलक

Nita Ambani ने 'गरबा' नाइट में पहना Manish Malhotra का 'जरदोजी' एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लहंगा

BB OTT 3: Poulomi Das ने बाहर आते ही Ex-BF को कहा- 'मूर्ख', खुद को बताया उनकी लाइफ की 'बेस्ट चीज'

Sonakshi Sinha ने भाई Luv के Zaheer संग विवाद के बीच शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'अपनी आवाज कम..'

BB OTT 3: Chandrika Dixit ने Sai Ketan Rao के मसाज ऑफर पर कहा- 'मेरा मर्द मुझे खा जाएगा'

Shloka Mehta ने 'गरबा डांडिया नाइट' में पहना रत्न-जड़ित ग्रीन लहंगा, Akash Ambani ने की ट्विनिंग

Mukesh Ambani ने Anant-Radhika को शादी के तोहफे में दी 4.5 करोड़ की लग्जीरियस कार

Shloka Mehta 'ममेरू' सेरेमनी में पिंक 'बंधनी' लहंगे में दिखीं गॉर्जियस, डायमंड सेट ने चुराई लाइमलाइट

जब Luv Sinha ने बताया था Sonakshi Sinha ने कभी नहीं मानी उनकी सलाह, कहा था- 'वह सुनती नहीं है..'

Armaan की दो शादियों पर कमेंट करने के लिए Rakhi Sawant पर भड़कीं Payal, कहा- 'पहले अपनी शादियां..'

Radhika Merchant 'डांडिया नाइट' में बनीं गुजराती ब्राइड, पहना श्रीनाथजी प्रिंटेड बंधनी लहंगा