Swara Bhasker को मिला सरप्राइज बेबी शॉवर, फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी सरप्राइज व इंटीमेट गोद भराई सेरेमनी की कई झलकियां साझा की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Sep 18, 2023 | 10:06:58 IST

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) पति फहद अहमद के साथ अपने पहले बेबी को कंसीव करने के बाद से सातवें आसमान पर हैं। यह लविंग कपल अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को भरपूर एंजॉय कर रहा है। बता दें​ कि लवबर्ड्स ने इस साल की शुरुआत में कोर्ट मैरिज की थी और शादी के कुछ ही दिनों बाद स्वरा व फहद ने 6 जून 2023 को अपनी 'गुड न्यूज' शेयर की थी। एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर होने के नाते स्वरा अपनी इस नई जर्नी की झलकियां साझा करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी इंटीमेट बेबी शॉवर सेरेमनी की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।

ADVT
ADVT

स्वरा भास्कर को पति फहद अहमद की ओर से मिला सरप्राइज बेबी शॉवर

18 सितंबर 2023 को स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी की कई झलकियां साझा की हैं। पहली झलक में होने वाली मां को वेन्यू में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है और वह काफी सरप्राइज दिख रही हैं।

इसके अलावा, एक तस्वीर में स्वरा और फहद को हीलियम बैलून्स को पकड़कर एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिस पर 'पापा' और 'मम्मी' लिखा हुआ है। झलकियां शेयर करते हुए स्वरा ने खुलासा किया कि पिछले हफ्ते उनके पति फहद और उनके दोस्तों ने उन्हें एक सरप्राइज बेबी शॉवर दी थी और वे इसे उनसे छिपाकर रखने में कामयाब रहे। 

ADVT.
ADVT.

उन्होंने अपने नोट में लिखा है, "मुझे सरप्राइज पसंद है! पिछले हफ्ते मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक @samar_narayen और अमेजिंग @laks7 व फहद ने मुझे गोद भराई के रूप में सबसे प्यारा सरप्राइज दिया, जिसकी उन्होंने मुझे भनक लगे बिना ही योजना बना ली और उसे पूरा किया!"

इसके अलावा, अपने नोट में स्वरा ने खुलासा किया कि उन्हें समारोह के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। यही नहीं, वह अपने पीजे सेट में ही वहां चली गई थीं। हालांकि, होने वाली मां बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह पिंक कलर के प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में अपनी प्रेग्नेंसी ग्लो और बेबी बंप को फ्लॉन्ट रही थीं। स्वरा ने अपने लुक को झुमके, ब्रेसलेट, डेवी मेकअप और बन के साथ निखारा था। दूसरी ओर, फहद लाइट ब्लू कलर के कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने जैकेट और पायजामा के साथ पहना था। स्वरा ने इतना खूबसूरत सरप्राइज देने के लिए अपने पति और दोस्तों का आभार व्यक्त किया। 

ADVT.
ADVT.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं इससे इतनी अनजान थी कि मैं पजामा पहनकर आ गई! ठीक है, कोई बात नहीं...लेकिन जब तक मैंने @kaushikmoitra और @priyatnabasu को बाहर आते हुए नहीं देखा, तब तक मैं समझ नहीं पाई और तब भी मैं केवल हैरान थी! समर और लक्षिता इस प्यारी योजना के बारे में इतनी चालाकी से सोचने और इसे क्रियान्वित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों। इसे सीक्रेट रखने के लिए @fahadzirarahmad आपको भी! दिल बहुत भरा हुआ है! यह बच्चा बहुत भाग्यशाली है कि वह इतने प्यारे और अमेजिंग मासियों-मामाओं व नाना-नानी से घिरा हुआ है, आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद! लक्षिता और समर आप लोग हर बार खुद से आगे निकल जाते हैं! बहुत धन्य महसूस कर रही हूं!"

एक तस्वीर में स्वरा और फहद को अपने बेबी शॉवर केक को काटते हुए देखा जा सकता है। उनका चॉकलेट फ्लेवर केक बहुत स्वादिष्ट लग रहा था। केक को सूखे मेवों और पिंक, व्हाइट एंड येलो इटेबल फ्लावर्स से सजाया गया था। अगली तस्वीर में उनके बेबी शॉवर की सजावट की झलक देखने को मिल रही है।

ADVT.
ADVT.

तस्वीर में उनके दोस्तों को कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है। जहां बैकग्राउंड में हम कलरफुल गुब्बारों से सजी एक मेज और एक बेबी स्क्रिप्ट फ़ॉइल बैलून देख सकते हैं। अगली कुछ झलकियों में कपल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशी से पोज़ देते देखा जा सकता है। कुल मिलाकर स्वरा की इंटीमेट बेबी शॉवर सेरेमनी काफी अच्छी थी।

स्वरा भास्कर का मैटरनिटी फोटोशूट 

स्वरा भास्कर ने 15 सितंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की झलकियां साझा की थीं। फोटोशूट के लिए उन्होंने ऑरेंज कलर की थाई-हाई स्लिट मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें हॉल्टर नेक थी। होने वाली मां ने अपने लुक को एक हूप इयररिंग्स और कुछ गोल्डन रिंग्स के साथ निखारा था। शिमरी आईशैडो, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, हाईलाइटेड चीकबोन्स और कर्ली ओपन हेयर्स उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे। 

स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हमें स्वरा की गोदभराई की झलकियां बहुत पसंद आईं। तो आपको ये कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Anant-Radhika के संगीत में Ranbir-Alia ने चुराई लाइमलाइट, Salman-Ranveer ने भी जमाया रंग

Anant के संगीत में Isha सिल्वर लहंगे में दिखीं स्टनिंग, भाभी Shloka ने व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा

Deepika Padukone ने Anant-Radhika के 'संगीत' में क्लासी साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दिखीं सुंदर

Isha Ambani-Shloka-Radhika ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर फैमिली डांस के लिए पहना एम्बेलिश्ड लहंगा

Mukesh Ambani ने पत्नी Nita और ग्रैंडचिल्ड्रेन के साथ री-क्रिएट किया बॉलीवुड सॉन्ग 'चक्के पे चक्का'

Radhika Merchant ने संगीत नाइट के लिए चुनी ऑफ-शोल्डर चोली, फिर से पहना अपना 'दुर्लभ हार'

Anant Ambani की 'संगीत' में Alia-Ranbir से MS Dhoni-Sakshi तक तमाम स्टार्स हुए शामिल, देखें लिस्ट

Anant-Radhika की संगीत में पहुंचीं दूल्हे की 'नानी-मौसी' Purnima-Mamta Dalal, बुआ Dipti भी आईं नजर

Anant-Radhika की शादी के लिए खूबसूरती से सजाया गया Ambani का 15,000 करोड़ का घर 'एंटीलिया'

Ambani Family की 'गरबा' नाइट की इनसाइड झलकियां: लैविश मेनू से डेकोरेशन तक सबकुछ था शानदार

Anushka-Vamika और Akaay नहीं, इस पर्सनैलिटी की फोटो है Virat Kohli के फोन वॉलपेपर पर, दिखी झलक

Nita Ambani ने 'गरबा' नाइट में पहना Manish Malhotra का 'जरदोजी' एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लहंगा

BB OTT 3: Poulomi Das ने बाहर आते ही Ex-BF को कहा- 'मूर्ख', खुद को बताया उनकी लाइफ की 'बेस्ट चीज'

Sonakshi Sinha ने भाई Luv के Zaheer संग विवाद के बीच शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'अपनी आवाज कम..'

BB OTT 3: Chandrika Dixit ने Sai Ketan Rao के मसाज ऑफर पर कहा- 'मेरा मर्द मुझे खा जाएगा'

Shloka Mehta ने 'गरबा डांडिया नाइट' में पहना रत्न-जड़ित ग्रीन लहंगा, Akash Ambani ने की ट्विनिंग

Mukesh Ambani ने Anant-Radhika को शादी के तोहफे में दी 4.5 करोड़ की लग्जीरियस कार

Shloka Mehta 'ममेरू' सेरेमनी में पिंक 'बंधनी' लहंगे में दिखीं गॉर्जियस, डायमंड सेट ने चुराई लाइमलाइट

जब Luv Sinha ने बताया था Sonakshi Sinha ने कभी नहीं मानी उनकी सलाह, कहा था- 'वह सुनती नहीं है..'

Armaan की दो शादियों पर कमेंट करने के लिए Rakhi Sawant पर भड़कीं Payal, कहा- 'पहले अपनी शादियां..'