हाल ही में, आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि, वह एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रिलेशन में हैं।उनकी पहली शादी मीनल से हुई थी। आइए आपको उनकी पत्नी के बारे में बताते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'पूर्व मिस यूनिवर्स' सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक शादीशुदा व्यक्ति से लेकर अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट करने तक, अक्सर एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बोलती आई हैं। इसी बीच एक बार फिर सुष्मिता अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। खबरें आ रही हैं कि, वह आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, सुष्मिता ने हाल ही में, एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में अपनी गलतियों के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि, उन्होंने अपने जीवन में कई गलतियां की हैं। इनमें शादीशुदा पुरुष को डेट करना भी शामिल है, लेकिन उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है।
(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने कर ली है सगाई! रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस, ललित मोदी ने शादी पर कही ये बात)
वहीं, ललित मोदी ने 14 जुलाई 2022 को अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर सुष्मिता के साथ अपनी नई शुरुआत की घोषणा की थी। हालांकि, पोस्ट में लिखे नोट में उन्होंने यह भी साफ किया कि, उन्होंने सुष्मिता से शादी नहीं की है, लेकिन एक दिन वह जरूर करेंगे। उन्होंने लिखा है, "परिवार के साथ मालदीव्स, Sardinia का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं। मेरी 'बेटर हाफ' सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत। आखिरकार, एक नई जिंदगी। आज चांद पर हूं। प्यार का मतलब शादी नहीं है, लेकिन भगवान की कृपा होगी, तो एक दिन ये भी हो जाएगा। मैंने अभी घोषणा की है कि, हम एक साथ हैं। "
(ये भी पढ़ें- बेटी इशिता की शादी में दीप्ति सालगांवकर ने पहनी थी बेबी पिंक ड्रेस, रूबी नेकलेस में दिखीं सुंदर)
बता दें कि, ललित मोदी की शादी पहले मीनल मोदी से हुई थी, जो कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। इस जोड़े ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी। साल 1993 में कपल ने एक बेटी आलिया मोदी का स्वागत किया था। फिर एक साल बाद बेटे रुचिर मोदी के आने के बाद इनका परिवार पूरा हुआ था।
ललित मोदी और मीनल मोदी की प्रेम कहानी की शुरुआत घर से ही शुरू हुई थी। वह ललित से दस साल बड़ी थीं। इसलिए, ललित के पिता मीनल और ललित की शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि मीनल न केवल ललित से बड़ी थीं, बल्कि वह एक तलाकशुदा भी थीं। ललित मोदी के पिता केके मोदी ने शादी के लिए अपनी मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। काफी धमकियों, लड़ाई-झगड़ों और गुस्से के बाद उन्हें इजाजत दे दी गई। इसके बाद 17 अक्टूबर 1991 को ललित मोदी और मीनल मोदी ने दिल्ली में शादी की, जिसके बाद वे मुंबई चले गए थे।
ललित मोदी की पत्नी मीनल मोदी ने कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी। वह जीवन के 17 वर्षों से इस घातक बीमारी से जूझ रही थीं और अंत में 10 दिसंबर 2018 को मीनल मोदी कैंसर से जंग हार गईं। उन्होंने 64 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। ललित मोदी ने ट्विटर पर अपनी पत्नी मीनल के लिए एक लंबा नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, "मेरा प्यार, मेरा जीवन, मेरी आत्मा ... आप अंत में शांति में हैं और मुझे यकीन है कि, आप हम पर नजर रखेंगी। मैं और हमारे बच्चे आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपके बिना जीना मुश्किल होगा, लेकिन आपने हमें मजबूत रहना सिखाया है।"
ललित मोदी अक्सर अपनी पत्नी मीनल को याद करते रहते हैं और उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं। जून 2021 में ललित ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर एक वीडियो साझा कर लिखा था, "मेरी दिवंगत पत्नी मीनल! आज मेरी दिवंगत पत्नी मीनल मोदी का 67वां जन्मदिन होता। इस बार मैंने अपने सभी खुशनुमा पलों की एक क्लिप बनाई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।''
(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग सेलिब्रेट की 6 मंथ एनिवर्सरी, फोटोज में दिखा कपल का प्यार)
जानकारी के लिए बता दें कि, ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी मई 2022 में शादी कर चुकी हैं, उनकी शादी वेनिस में हुई थी। फिलहाल, सुष्मिता और ललित मोदी के जीवन की नई शुरुआत पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।