सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की भांजी मल्लिका सिंह (Mallika Singh) ने सोशल मीडिया पर मांसी मीतू सिंह पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला।
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बार सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने एक्टर के परिवार को ही निशाना बना लिया। सुशांत के निधन की खबर के बाद परिवार से सबसे पहले पहुंचीं उनकी बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) को लोगों ने टारगेट किया तो एक्टर की भांजी मल्लिका सिंह (Mallika Singh) ने सच्चाई बताकर उनका मुंह बंद करा दिया। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, ट्रोलर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह को सोशल मीडिया पर ये कहते हुए ट्रोल किया कि सुशांत के निधन के बाद उनके चेहरे पर दुख नहीं दिखाई दे रहा था। मल्लिका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए 4 प्वाइंंट के जरिए अपनी बात रखी है। (ये भी पढ़ें: सुशांत की फैमिली के आते ही चली जाती थीं रिया चक्रवर्ती, नहीं तो होते थे झगड़े: दोस्त ने खोले कई राज)
सबसे पहले प्वाइंट में मल्लिका ने कहा, ''मैं अपनी मौसी को लेकर फैली कुछ गलतफहमियां दूर करना चाहती हूं। अगर आपने कभी साईकोलॉजी पढ़ी हो तो आपको भी पता होगा कि कभी-कभी सदमे में इंसान अपनी फीलिंग्स नहीं दिखा पाता। मेरी मौसी के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह विश्वास ही नहीं कर पा रही थीं कि ऐसा कुछ हुआ है। सबसे पहले मामू के निधन की खबर उन्हें ही मिली थी। उन्होंने सारा सदमा पहले सहा।''
अपने दूसरे प्वाइंट में मल्लिका ने कहा, ''वकील ने वहां खड़े रहने के लिए और ये देखने के लिए कहा कि वहां वो इस पर नजर रखें कि जांच कैसे हो रही है, लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंची मामू को देखकर वह बेहोश हो गईं।' उन्होंने आगे लिखा कि मामू के अपार्टमेंट में बहुत कीमती सामान था तो मौसी को ध्यान रखने को कहा गया था।'' (ये भी पढ़ें: सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने शेयर किया पालतू डॉगी का भावुक कर देने वाला वीडियो)
तीसरे प्वाइंट में उन्होंने भाई-बहनों के प्यार के बारे में बताते हुए लिखा, ''मेरी मौसी ने ही मामू को बाइक चलाना और क्रिकेट खेलना सिखाया है। मेरी मौसी सभी भाई-बहनों में सबसे मजबूत हैं। वह बार-बार अपना फोन चेक कर रही थीं क्योंकि वह अपनी बेटी के लिए परेशान थीं। उनकी बेटी बार-बार रोए जा रही थी, इसलिए वह अपनी बेटी के लिए मजबूत बनने की कोशिश कर रही थीं। वह उस समय बाल ठीक कर रही थीं, क्योंकि उनके बाल आंखों पर आ रहे थे। कैमरे के फ्लैश से उन्हें दिक्कत हो रही थी, क्योंकि हम लोग इसके आदी नहीं हैं।''
अपने चौथे प्वाइंट में मल्लिका ने चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने लिखा, ''परिवार को नहीं पता कि संदीप सिंह कौन हैं? जब मौसी, मामू की बॉडी देखकर बेहोश हो गईं तब इत्तेफाक से संदीप सिंह वहां मौजूद थे, और उन्होंने मौसी को संभाला। वह संदीप को नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा कि मैं फिर दोहराती हूं कि परिवार में से कोई भी संदीप सिंह को नहीं जानता है।'' (ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने सुशांत केस में तोड़ी चुप्पी, डिप्रेशन को लेकर किया बड़ा खुलासा)
मल्लिका ने आखिर में लिखा, ''मेरी मौसी पर उठी उंगली, मेरे नाना-नानी की परवरिश पर उंगली उठाती है। इन पांचों भाई-बहनों में मैंने बहुत प्यार देखा है। मेरी नानी के जाने के बाद सभी ने मामू को बड़ा लाड़ प्यार किया। प्लीज हमारे परिवार के खिलाफ गलत बोलना बंद कीजिए, हम सभी भावनात्मक शक्ति के साथ लड़ रहे हैं।''
तो कुछ इस तरह से भांजी मल्लिका ने अपनी मांसी के ऊपर लग रहे फालतू के आरोपों पर सफाई दी है। फिलहाल, सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) के हाथों में हैं। ये आत्महत्या है या मर्डर? अगर ये सोची समझी साजिश है तो कौन लोग हैं, जो इसमें शामिल थे? परिवार और फैंस को भरोसा है कि जल्द ही इन सारे सवालों का जवाब मिल जाएंगे, और सच भी सबके सामने आ जाएगा। वैसे, आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।