पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने 'चूड़ा वधना' समारोह की झलकियां साझा की हैं, जो शादी के बाद की एक महत्वपूर्ण रस्म है। आइए आपको दिखाते हैं।
मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने 'इश्कजादे' सीरियल में 'अनिका' के रूप में अपने किरदार से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। इस समय वह अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर का आनंद ले रही हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में जयपुर में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की। उनकी शादी के जश्न ने खूब सुर्खियां बटोरीं और उनका ब्राइडल लुक बिल्कुल नया व यूनिक था। अब सुरभि ने फैंस के साथ अपने 'चूड़ा वधना' रस्म का एक वीडियो शेयर किया है।
10 मई 2024 को सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने 'चूड़ा वधना' रस्म की झलकियां पोस्ट कीं। क्लिप में सुरभि को भावुक होते देखा जा सकता है। बता दें कि पंजाबी में दुल्हन के मामा उसे चूड़ा देते हैं। इसे दुल्हन की पसंद के अनुसार 40 दिन से लेकर डेढ़ साल तक पहना जाता है। इस रस्म में चूड़े को उतारकर चूड़ियां पहनी जाती हैं और चूड़े को दुल्हन यादगार के तौर पर रख सकती है।
सामने आए वीडियो में सुरभि ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था और चूड़े को अलविदा कहते हुए भावुक दिख रही थीं। पोस्ट के साथ सुरभि ने लिखा, "मेरी 'चूड़ा वधना' रस्म, यह चूड़ा मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया और इसका अपना एक फैन बेस था और आखिरकार अक्षय तृतीया के इस खूबसूरत अवसर पर अपने दिल के टुकड़े को अलविदा कहने का समय आ गया था, ताकि इसे हमेशा के लिए संजोकर रख सकूं। बहुत याद आ रही है।"
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
'इंस्टेंट बॉलीवुड' के साथ एक साक्षात्कार में सुरभि चंदना ने खुलासा किया था कि वह एक आम लाल चूड़ा नहीं चाहती थीं। उन्होंने कहा था कि लोग हैरान थे कि उनकी मां ने उन्हें आइवरी कलर का चूड़ा चुनने की अनुमति कैसे दी। सुरभि ने खुलासा किया था कि यह आइवरी कलर का भी नहीं था, यह एक हल्का पिंक चूड़ा था।
Surbhi Chandna-Karan Sharma ने 13 सालों तक अपने रिश्ते को छिपाए रखने की बताई वजह, कहा- 'हमने सोचा..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उनके शब्दों में, "मुझे चूड़ा चाहिए था, लेकिन रेड कलर का आम चूड़ा नहीं। लोगों को ना ये भी लगा कि मम्मी ने कैसे परमिशन दी, क्योंकि इसका कलर आइवरी है। यह आइवरी नहीं है, यह बहुत हल्का पिंक है, यह बेबी पिंक कलर है, कोई भी इसे नहीं पहनता। लोग दूसरे डार्क पिंक कलर भी पहनते हैं। बोलते हैं ना मामा सेलेक्ट करते हैं, मैंने कहा मामा को बोलना है तो बस पैसे दे देना, मैं सेलेक्ट कर दूंगी। जब मेरी प्री-वेडिंग हुई थी, तो मैंने इसे लिया।"
सुरभि चंदना ने अपनी शादी के दिन एक यूनिक कलर का लहंगा पहना था। उन्होंने रेड लहंगा छोड़कर फ़िरोजी कलर का लहंगा चुना था, जिसमें बेबी पिंक कलर का थ्रेडवर्क था और साथ में एम्बेलिश्मेंट भी थी। उनके आउटफिट में हैवी वर्क और पर्ल डिटेलिंग वाला कोर्सेट ब्लाउज़ था। उनके लुक को चोकर, मैचिंग मांग टीका और व्हाइट कलर के चूड़े ने और भी निखार दिया था।
Surbhi Chandna-Karan Sharma 'सूफी नाइट' पर ब्लैक ड्रेस में दिखे स्टनिंग, एक-दूजे को पहनाई रिंग। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सुरभि के इमोशनल 'चूड़ा वधना' रस्म की झलक आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।