हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख को अपनी दोस्तों सुरभि चंदना और मानसी श्रीवास्तव से बैचलर पार्टी मिली। आइए आपको इसकी झलकियां दिखाते हैं।
पॉपुलर टेलीविजन सितारे श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) और अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) की शादी की शहनाई जल्द ही बजने वाली है। जी हां, अपने शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर प्यार पाने के बाद यह कपल दिसंबर 2023 में एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी से पहले, श्रेनु पारिख को उनकी करीबी दोस्त मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चंदना से एक बैचलर पार्टी मिली।
इस पार्टी में 'इश्कबाज़' एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चांदना के साथ-साथ मृणाल देशराज, कुणाल जयसिंह जैसे कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए। सुरभि और मानसी ने पार्टी की कुछ झलकियां साझा की हैं, जिनमें श्रेनु खुशी से झूम रही थीं। उन्होंने अपने सिर पर एक चमकदार 'ब्राइड' टियारा पहना हुआ था और वह अपनी दोस्तों के साथ पोज देती हुई नजर आईं। पार्टी में उपस्थित अन्य लोगों ने 'ब्राइड स्क्वाड' वाली फंकी ग्लेयर पहनी हुई थी। इस पार्टी में होने वाली दुल्हन ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, उनकी दोस्त व्हाइट साटन ड्रेस में नजर आ रही थीं।
मानसी श्रीवास्तव, श्रेनु पारिख और सुरभि चंदना तब से जुड़ी हुई हैं, जब से उन्होंने टीवी शो 'इश्कबाज़' में एक साथ काम किया था। शो ख़त्म होने के बाद भी तीनों ने अपनी दोस्ती बरकरार रखी है। हालांकि, बिजी शेड्यूल की वजह से वे नियमित रूप से नहीं मिल पाती हैं, लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता है, वे एक-दूसरे के साथ नाइट आउट पर जाना पसंद करती हैं।
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की मुलाकात साल 2021 में टीवी शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी और उन्हें प्यार हो गया। इस कपल ने अपने रिश्ते को सबसे छिपाकर रखा और इसकी घोषणा तब की, जब वे एक-दूसरे के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त थे। इस साल की शुरुआत में दोनों का रोका समारोह हुआ था और वे 2023 के अंत में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।
कुछ हफ़्ते पहले, श्रेनु और अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा की थी। कपल द्वारा साझा की गई तस्वीर में वे हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे थे और उन्होंने लिखा था, "गाना बासी है.. पर भावनाएं ताजा हैं! #45दिन का समय।" कपल की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि श्रेनु पारिख को असली पहचान 'इस प्यार क्या नाम दूं' से मिली थी, जबकि अक्षय म्हात्रे ने 'पिया अलबेला' और 'इंडिया वाली मां' जैसे टीवी शोज में काम करके खुद को साबित किया है।
फिलहाल, आपको श्रेनु की बैचलर पार्टी की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।