एक समय पर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की फैन थीं और उनके साथ एक फिल्म भी करना चाहती थीं। आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं।
मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा स्टारर इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल 2024 को रिलीज हो गई है, जो काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की जीवनी पर आधारित है। हाल ही में, हमें दिवंगत पंजाबी गायक के बारे में एक किस्सा मिला, जिन्हें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) ने एक फिल्म में काम करने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमर सिंह चमकीला की लोकप्रियता इतनी थी कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी भी उनके साथ काम करना चाहती थीं। अभिनेता के एक पुराने दोस्त स्वर्ण सिवियम के अनुसार, श्रीदेवी अमर सिंह चमकीला की बहुत बड़ी फैन थीं और वह चाहती थीं कि सिंगर उनकी फिल्म में हीरो बनें।
हालांकि, चमकीला ने इससे इनकार कर दिया था और दिवंगत अभिनेत्री से कहा था कि उन्हें हिंदी भाषा की कोई समझ नहीं है। इस पर अभिनेत्री ने सिंगर से हिंदी की ट्रेनिंग लेने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने फिर से इनकार कर दिया था और कहा था कि अगर वह भाषा की ट्रेनिंग लेंगे, तो उन्हें 10 लाख रुपए का नुकसान होगा। बाद में श्रीदेवी चमकीला के साथ एक पंजाबी फिल्म भी बनाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका।
चमकीला के दोस्त ने कहा, "श्रीदेवी, अमर सिंह चमकीला की फैन थीं। उन्होंने उनसे एक फिल्म में अपना हीरो बनने के लिए कहा था, लेकिन चमकीला ने उनसे कहा, 'मैं हिंदी नहीं बोल सकता।' उन्होंने उन्हें एक महीने के भीतर भाषा में ट्रेनिंग लेने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि 'मुझे उस एक महीने में 10 लाख रुपए का नुकसान होगा'।''
उसी साक्षात्कार में अमर सिंह चमकीला के दोस्त ने कहा कि गायक एक 'व्यक्ति के रूप में एक रत्न' थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि 1986 में गायक उनकी (सिंगर के दोस्त) बीमार मां से मिलने के लिए उनके घर गए थे और उन्हें 10,000 रुपए दिए थे, जो उस समय बहुत बड़ी रकम थी।
उन्होंने कहा, "पंजाब में लोग अमर सिंह चमकीला को बेहद प्यार करते थे। लोग अमर सिंह चमकीला को केवल एक गायक के रूप में जानते हैं, लेकिन कुछ ही लोग जानते हैं कि वह एक इंसानी रत्न थे। जब वह 1986 में एक बार घर आए, तो उन्होंने देखा कि मेरी मां बीमार थीं। उन्होंने मुझे 10,000 रुपए दिए और यह उस समय बहुत बड़ी रकम थी।”
मिलिए Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी Gurmail से, जो दूसरी वाइफ Amarjot की तरह नहीं हुईं फेमस, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली और परिणीति चोपड़ा को देखा गया। प्रोमो में इम्तियाज ने कहा कि शाहरुख ने एक बार दिलजीत की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह देश के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। निर्देशक ने यह भी कहा कि अगर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म करने से इनकार कर दिया होता, तो ऐसा कभी नहीं हो पाता। उन्होंने परिणीति चोपड़ा की भी तारीफ की और कहा कि वह फिल्म की जरूरतों को पूरा करने और किरदार में ढलने के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए तैयार थीं।
Diljit Dosanjh की नेट वर्थ: लैविश अपार्टमेंट्स से कई लग्जीरियस कारों तक के मालिक हैं सिंगर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, श्रीदेवी और चमकीला के इस किस्से के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।