बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद राजनीति में एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।
बॉलीवुड एक्टर और समाज सेवी सोनू सूद (Sonu Sood) को ‘गरीबों का मसीहा’ कहा जाता है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कई जरूरतमंद लोगों की मदद की और उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करके उन्हें घर पहुंचाया। काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि, एक्टर जल्द ही राजनीति की राह पकड़ सकते हैं। हालांकि, सोनू के खुद के ऐसे कोई प्लांस तो नहीं हैं, लेकिन उनकी बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने जरूर राजनीति में कदम रख दिया है।
दरअसल, मालविका सूद ने ‘ई-टाइम्स’ को बताया कि, वो 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा से चुनाव लड़ेंगी। सोनू सूद जोकि मोगा जिले से हैं, उन्होंने कहा कि, उनकी बहन ने अतीत में काफी अमेजिंग काम किए हैं। एक्टर ने अपने मोगा में घर के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हम आज ऑफिशियली ये कहना चाहते हैं कि, मालविका निश्चित तौर से पंजाब की सेवा करने जरूर आएंगी।”
(ये भी पढ़ें: राजकुमार राव गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग आज लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड आया सामने)
जब सोनू से उनके किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, एक्टर ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है। सोनू ने कहा, “हमने अभी तक पार्टी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। जब भी समय आएगा, हम सुनिश्चित करेंगे कि हम आपको बता दें।” राजनीति में एंट्री करने के बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा, “ये जिंदगी का काफी बड़ा फैसला है। मुझे लगता है कि, मालविका मोगा से मजबूती से जुड़ी हुई हैं। मैंने अभी तक अपने लिए इस बारे में नहीं सोचा है।”
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी हालिया मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, ‘वो दोनों अच्छे व्यक्ति हैं।” वहीं, शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल के बारे में सोनू ने कहा कि, वो उनसे भी मिलेंगे।
(ये भी पढ़ें: बॉबी देओल ने शेयर की फैमिली की थ्रोबैक फोटो, बहनों संग पापा धर्मेंद्र की गोद में दिखे अभिनेता)
किसानों के चल रहे आन्दोलन के बारे में सोनू सूद ने कहा कि, यह आवश्यक है कि किसानों को उनके अधिकार मिलें, और कहा कि उनके मुद्दों को हल किया जाना चाहिए, ताकि वे अपने खेतों में लौट सकें। एक्टर ने कहा, “हम जो खा रहे हैं, वो उनकी वजह से है। ये जरूरी है कि, वो खुश रहें।” उन्होंने राज्य में हेल्थकेयर सिस्टम पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “पंजाब के गांवों में कई औषधालय हैं जहां (मरीजों के लिए) कोई नहीं है। कई बार सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और दवाएं नहीं मिलती थीं। इन चीजों को ठीक करना चाहिए।”
सितंबर 2021 में उनके घर पर पड़े इनकम टैक्स के छापे के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अतीत में उन्होंने भी कई कठिनाइयों का सामना किया है, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखी।
(ये भी पढ़ें: पूजा बनर्जी ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर की शेयर, एक्ट्रेस के पीछे हाथ जोड़े नजर आए कुणाल वर्मा)
हाल ही में, टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के ‘शानदार शुक्रवार एपिसोड में सोनू सूद और कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इसका एक वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 14 नवंबर 2021 को शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां सरोज सूद की लिखी चिट्ठियों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, “मुझे याद है कि, जब मां वो चिट्ठियां लिखती थीं, तब उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा नहीं रहूंगी, लेकिन ये चिट्ठियां हमेशा तुम्हारे पास रहेंगी। आज जब मैंने उनकी कविता KBC में @amitabhbachchan सर और @kapilsharma भाजी के सामने पढ़ी, तो मैं अपनी मां को स्वर्ग से मुस्कुराते हुए देख सकता था। मैं हमेशा आपको मिस करूंगा मां।”
फिलहाल, सोनू सूद की बहन मालविका सूद राजनीति में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।