एक बार एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि उनकी मां ने कहा था कि अगर वह एक अमीर आदमी से शादी करती हैं, तो भी वह तब तक परमिशन नहीं देंगी, जब तक उनकी बेटी आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो जातीं।
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी मनमोहक मुस्कुराहट और शानदार अदायगी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। उन्होंने 1994 में फिल्म 'आग' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद, वह कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की है। कपल का एक बेटा है।
अब, हमें 'हाउटरफ्लाई' के साथ सोनाली बेंद्रे के एक साक्षात्कार का वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने अपनी मां रूपसी बेंद्रे की एक ऐसी सलाह के बारे में बताया था, जिसका उन्होंने लगन से पालन किया था। सोनाली ने बताया था कि उनकी मां ने एक बार उन्हें और उनकी दोनों बहनों को शादी के बारे में समझाते हुए कहा था कि चाहे वे कितने भी अमीर लड़कों से शादी करें, अगर उनकी बेटियां आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं, तो वह शादी के लिए सहमति नहीं देंगी।
उसी बातचीत में सोनाली ने अपनी मां के बयान के पीछे की वजह बताई थी। सोनाली ने कहा था, "मेरी मां जो एक गृहिणी रही हैं, वह हमेशा इस बारे में स्पष्ट थीं कि वह अपनी बेटियों के लिए क्या चाहती हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि हम तीनों बहनें भले ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी से शादी कर लें, लेकिन अगर हम आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं, तो वह शादी की अनुमति नहीं देंगी। तो हमने कहा था- 'ठीक है। हम समझते हैं कि कोई दुनिया का सबसे अमीर आदमी हमसे शादी करने के लिए बैठा नहीं है, लेकिन आप ऐसे क्यों बोल रही हों'। तो उन्होंने कहा, 'जब तक आप आर्थिक रूप से निर्भर और स्वतंत्र नहीं हैं, तब तक आपकी कोई आवाज नहीं है। जब तक आप अपने लिए खड़े नहीं हो सकते और आपकी आवाज नहीं है, तब तक जीवन में कोई विकल्प नहीं है।''
Sonali Bendre-Goldie Behl की लव स्टोरी: हर कठिन वक्त में एक्ट्रेस के साथ रहे फिल्ममेकर, ऐसी है कहानी
सोनाली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की है। हालांकि, शुरुआत में यह गोल्डी की ओर से एकतरफा प्यार था, जो सोनाली की सुंदरता पर मोहित हो गए थे। सोनाली के पैरेंट्स शादी को लेकर आशंकित थे, क्योंकि गोल्डी उनसे छोटे थे। इसके अलावा, वह तब उनसे कम अनुभवी थे और एक अलग संस्कृति से थे। हालांकि, सोनाली के प्रति अपने प्यार, धैर्य और समर्पण से गोल्डी ने धीरे-धीरे उनके माता-पिता का दिल भी जीत लिया। फिर, उन्होंने 12 नवंबर 2002 को शादी कर ली थी। 2005 में उन्होंने अपने बेटे रणवीर बहल का वेलकम किया था।
जब Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सोनाली की मां के इस बयान के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।