दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर अमनदीप कौर ने उनके निधन के बाद कभी शादी नहीं करने का संकल्प लिया है। आइए उनकी 'शेरशाह' जैसी लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत को एक साल पूरा हो चुका है। 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हथियारबंद शूटरों ने गोली मारकर सिंगर की हत्या कर दी थी। इस मामले में अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है।
सिद्धू मूसेवाला के परिवार के सदस्य और फैंस आज यानी 29 मई 2023 को उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर अमनदीप कौर भी उनकी याद में तड़प रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमनदीप अपने मंगेतर की मौत के दर्द से इतना आहत हैं कि उन्होंने फैसला किया है कि वह कभी किसी से शादी नहीं करेंगी। उनकी प्रेम कहानी हमें 'शेरशाह' की जोड़ी दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की याद दिलाती है।
कथित तौर पर, पंजाबी गायक और अमनदीप ने सगाई कर ली थी और 2022 के नवंबर में शादी करने वाले थे। 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग दो साल पहले सिद्धू की मुलाकात कैनेडियन पीआर प्रोफेशनल अमनदीप कौर से हुई थी।
'इंडिया टुडे' की एक न्यूज आर्टिकल में बताया गया था कि अमनदीप 'संगारेड्डी' के छोटे से शहर से हैं। वे अप्रैल 2022 में शादी करने वाले थे। मार्च में चुनाव के बाद सिद्धू पंजाब विधानसभा में हार गए, जिसके बाद उनकी शादी की तारीख नवंबर तक के लिए टाल दी गई थी। उस समय, सिद्धू की मां चरण कौर ने कहा था, "बस थोड़े समय बाद वह कुंवारा नहीं रहेगा। हम उसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल चुनाव के बाद होगी।”
बता दें कि अमनदीप कौर अकाली दल के एक प्रमुख सदस्य की बेटी हैं और पूर्व में सिद्धू मूसेवाला की सहायक के रूप में कार्यरत थीं। उनका सगाई समारोह उनके गांव संगरेरी (पंजाब) में आयोजित किया गया था। हालांकि, उनके गांव में ही हथियारबंद शूटरों द्वारा गायक की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद अमनदीप के जीवन में भूचाल आ गया। सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर सुनने के बाद अमनदीप कौर ने उनके लिए कभी शादी न करने की शपथ ली है। वह कथित तौर पर मूसेवाला के माता-पिता के साथ उनके पैतृक गांव मनसा में रहने लगी हैं।
अमनदीप ने अपने मंगेतर की मृत्यु के बाद कभी किसी से शादी नहीं करने की कसम खाई है, यह हमें वास्तविक जीवन के 'शेरशाह कपल' कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की याद दिलाती है। कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद डिंपल ने उनकी विधवा के रूप में रहने का फैसला किया था। उन्होंने अपना जीवन अपने प्यार और उनकी यादों को समर्पित कर दिया था और किसी और से शादी नहीं करने का फैसला किया था। वह अभी भी गर्व से कहती हैं कि वह उनसे प्यार करती हैं।
'सो हाई', 'बैडफेला', 'सेम बीफ' और 'जस्ट लिसन' जैसे गानों से फेमस हुए सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब में उनके गांव में गैंगस्टर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इधर मूसेवाला की हत्या की जांच चल रही है, लेकिन पंजाब पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हिंसक साजिश के सरगना के रूप में चुना है। खैर, अब देखना होगा कि मूसेवाला की फैमिली को कब न्याय मिलता है।
सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी अनसुनी बातें: विवादों से रहा है नाता, तय किया सिंगर से नेता बनने तक का सफर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला और अमनदीप कौर की 'शेरशाह' जैसी प्रेम कहानी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।