क्रिकेटर शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। इसकी जानकारी खुद आयशा ने एक भावुक पोस्ट शेयर करके दी है। आइए आपको दिखाते हैं उनका पोस्ट।
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेटर का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Aesha Mukerji) से तलाक हो गया है। खुद आयशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इस बात की पुष्टि की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले आइए आपको शिखर धवन की निजी जिंदगी पर एक नजर डाल लेते हैं। धवन से शादी करने से पहले आयशा शादीशुदा थीं। आयशा की पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। आयशा की उस शादी से दो बेटियां हैं। उनकी पहली बेटी साल 2000 में हुई, जिसका नाम आलिया है और दूसरी बेटी का जन्म साल 2005 में हुआ था, जिसका नाम रिया है।
आयशा और धवन की लव स्टोरी फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी। काफी दिनों तक बातचीत के बाद दोनों के बीच प्यार ने जगह बनाई थी। धवन से उम्र में आयशा करीब 10 साल बड़ी हैं। फिर भी उम्र के बंधन को तोड़ते हुए धवन और आयशा ने साल 2009 में सगाई की थी और करीब तीन साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 30 अक्टूबर 2012 को शादी रचाई थी। साल 2014 में आयशा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जोरावर धवन है। दोनों के जीवन में सब कुछ बढ़िया चल रहा था, लेकिन शादी के 9 साल बाद अचानक उनके तलाक का फैसला काफी चौंका देने वाला है। हालांकि, धवन का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन आयशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक पर अपनी राय रखी है और साथ ही लिखा है कि, वह 2 बार तलाक लेने के बाद कैसा महसूस कर रही हैं।
(ये भी पढ़ें: अपनी बेटी से महज 15 साल बड़े हैं शिखर धवन, शेयर करते हैं खूबसूरत रिश्ता, देखें झलकियां)
अब आइए आपको दिखाते हैं आयशा का पोस्ट। दरअसल, 6 सितंबर 2021 को आयशा मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए तलाक के बारे में लिखा है, "एक बार तलाक हो चुका है, लग रहा था कि, दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी, तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि, तलाक गंदा शब्द है, लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि, शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया।"
उन्होंने आगे लिखा है, "पहली बार जब मेरा तलाक हुआ, तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा, जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा, जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि, मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि, मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि, मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था। सोचिए मेरे साथ दोबारा ऐसा हुआ। यह भयानक था।''
उन्होंने आगे लिखा है, ''एक बार तलाक लेने के बाद दूसरी बार लगा कि, मेरा काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था, इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी, तो यह काफी बुरा था। पहली बार मैं जिन भावनाओं से गुजरी थीं, वह फिर से लौट आईं। सौ गुना डर, नाकामी और निराशा, इसका क्या मतलब है? यह मुझे और मेरे विवाह के संबंध को कैसे परिभाषित करता है?"
(ये भी पढ़ें: शिखर धवन की लव स्टोरी: दो बच्चों की मां और 10 साल बड़ी महिला से 'गब्बर' ने लगाया दिल)
फिलहाल, शिखर धवन ने तलाक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन आयशा के इस पोस्ट ने दोनों के तलाक की खबर पर मुहर भी लगा दी है। वैसे, इस कपल के तलाक पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।