हाल ही में, दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान के लिए अनुपस्थित मां होने की बता स्वीकारते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलतियां की हैं। आइए आपको बताते हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) अपने तीन बच्चों सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा पटौदी की मां हैं, जो अक्सर अपने बच्चों और उनकी परवरिश के बारे में बात करती रहती हैं। हाल ही में, शर्मिला ने अपनी पोती सारा अली खान के साथ 'मदर्स डे' पर एक कार्यक्रम में शिरकत की और अपने मदरहुड के बारे में बात की।
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट में शर्मिला टैगोर के हवाले से कहा गया है कि सैफ अली खान के लिए शर्मिला अनुपस्थित मां थीं। शर्मिला कहती हैं, ''जब सैफ हुए, तो मैं बहुत बिजी थी। मैं एक दिन में दो शिफ्ट्स में काम कर रही थी और उनके 6 साल के होने तक मैं वास्तव में अनुपस्थित थी। मुझे जो करना था मैंने किया। मैं पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में गई और उनके ड्रामा में शामिल हुई, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं 24 घंटे उनके साथ थी। मेरे पति (मंसूर अली खान पटौदी) वहां थे, लेकिन मैं नहीं थी। ईमानदारी से कहूं, तो मैंने कुछ गलतियां की हैं।”
शर्मिला ने आगे कहा, “लेकिन वह काफी हद तक अच्छे से बड़े हुए हैं। मेरे पति उनके साथ थे और हमें जॉइंट फैमिली का सपोर्ट था। उनकी एक टीचर हमारे अपार्टमेंट के पास रहती थीं। वह और उनके पति वास्तव में सैफ की देखभाल करते थे, लेकिन अपनी बेटियों के लिए मैं हमेशा उनके पास थी।''
Sharmila Tagore ने अपनी संपत्ति पति और बच्चों से क्यों रखी अलग? खुद किया खुलासा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
शर्मिला टैगोर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो लास्ट टाइम वह 'गुलमोहर' में नजर आई थीं। वहीं, सैफ 'देवारा' की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं और यह जान्हवी कपूर की साउथ इंडियन डेब्यू फिल्म है। इस तेलुगु फिल्म में सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, सैफ के पास सिद्धार्थ आनंद और प्रियदर्शन की एक थ्रिलर फिल्म भी है।
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सैफ की परवरिश के बारे में किए गए शर्मिला के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।