हाल ही में हुए इंटरव्यू में एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' पर अपने पिता व एक्टर सैफ अली खान और मां अमृता सिंह की प्रतिक्रिया के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। नई पीढ़ी की हीरोइनों में सारा का नाम सबसे ऊपर है। एक्ट्रेस एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रही हैं। हाल ही में, रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा ने बिल्कुल अलग किरदार निभाया है। इस फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बीच, एक इंटरव्यू में सारा ने अपनी फिल्म के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि, उनकी फिल्म के बारे में उनके माता-पिता यानी एक्टर सैफ अली खान व एक्ट्रेस अमृता सिंह की क्या प्रतिक्रया थी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
निर्माता आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म तीन पात्रों - रिंकू (सारा), विशु (धनुष) और सज्जाद (अक्षय) के बीच एक लव ट्राइएंगल है। यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सारा का किरदार काफी पंसद किया जा रहा है। फैंस का ये मानना है कि, सारा ने इस तरह का किरदार इससे पहले कभी नहीं निभाया है और अभिनेत्री का नया रूप लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
(ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने मां अमृता की तरह पहना खास तरह का ब्रेसलेट, लोगों को दे रहा स्पेशल मैसेज)
हाल ही में, 'इंडिया टुडे' को दिए गए इंटरव्यू में सारा ने खुलासा किया है कि, उन्होंने अपने पिता यानी अभिनेता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह को अपनी नई फिल्म 'अतरंगी रे' में अपने प्रदर्शन से रुला दिया। सारा ने अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म पर प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया। ये सवाल पूछे जाने पर कि, 'उनके माता-पिता के बीच उनका सबसे कठोर आलोचक कौन है?' सारा ने बताया, “'अतरंगी रे' यह सवाल पूछने के लिए एक अच्छी फिल्म नहीं है। मुझे लगता है कि, मॉम बहुत इमोशनल हैं और हमेशा रहेंगी और मेरे पिता बहुत मजबूत और बोल्ड हैं। लेकिन मुझे पता है कि, मैंने मम्मी और पापा दोनों को रुलाया है। आपके माता-पिता को आप पर गर्व है, इस उपलब्धि की भावना को महसूस करना अजीब है।”
(ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने 'फ्यूचर हसबैंड' के बारे में की बात, बताया- कैसा चाहिए पति)
अगर हम फिल्म 'अतरंगी रे' के बारे में बात करें, तो फिल्म अपने शीर्षक से काफी मिलती है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह ताज़ा रूप से अलग, अनूठी प्रेम कहानी है, जो कई पहलुओं को खूबसूरती से जोड़ती है। कई सालों से पर्दे पर रोमांटिक फिल्में आ रही थीं। लेकिन ये उन सबसे अलग है। यह फिल्म उन संबंधों में गहराई से उतरती है, जिनमें हम होते हैं। हम भावनाओं को पीछे छोड़ देते हैं। जिस इनकार से हम अक्सर डरते रहते हैं, बहुत दर्द के बाद उसे स्वीकार करते हैं, फिल्म में इन सब बातों को काफी करीब से महसूस किया जा सकता है। कहानी मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को सूक्ष्म रूप से छूती है।
अगर हम सारा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो अपनी मां अमृता सिंह व भाई इब्राहिम के साथ रहती हैं। वहीं, उनके पिता सैफ अली खान का सालों पहले उनकी मां अमृता सिंह के साथ तलाक हो चुका है, जिसके बाद सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी रचा ली थी। करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर अली खान व जेह अली खान हैं।
फिलहाल, सारा अली खान के अलग-अलग किरदारों को निभाने की कोशिश उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है। तो, आपका सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिएक्शन के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।