13 नवंबर 2023 को 'रेमंड ग्रुप' के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने शादी के 32 साल बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की घोषणा की। आइए आपको बताते हैं।
'Raymond Group' के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने शादी के 32 साल बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की घोषणा करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जहां पूरा देश रोशनी का त्योहार दिवाली मना रहा था और सोशल मीडिया मस्ती भरे उत्सव की झलकियों से भरा हुआ था। इस बीच, नवाज मोदी सिंघानिया (गौतम सिंघानिया की पत्नी) ने अपने साथ हुई एक घटना के कारण सारी सुर्खियां बटोरीं। बता दें कि नवाज फिटनेस जगत की जानी-मानी हस्ती हैं, जो एक योग विशेषज्ञ हैं और फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम करती हैं। इनकी दो बेटियां निहारिका और निसा हैं।
13 नवंबर 2023 को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' (ट्विटर) पर 'रेमंड' के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें कहा गया कि इस साल दिवाली उनके लिए पहले जैसी नहीं रहने वाली है। उन्होंने नोट में लिखा, "यह दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है। हमने कमिटमेंट, संकल्प, विश्वास के साथ एक कपल के रूप में 32 साल साथ रहने, माता-पिता के रूप में बढ़ने और हमेशा एक-दूसरे के लिए ताकत का स्रोत बनने की जर्नी की है। हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत एडिशन आए।"
उन्होंने आगे नोट में लिखा, ''भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं, लेकिन हम अपनी बेटी निहारिका और निसा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह ही करते रहेंगे। निहारिका और निसा के लिए जो अच्छा होगा, हम दोनों वह करेंगे।''
12 नवंबर 2023 को रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन्होंने दावा किया कि निमंत्रण मिलने के बावजूद उन्हें अपने पति की दिवाली पार्टी में शामिल होने से रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि वह ठाणे में 'जेके ग्राम हाउस' के बाहर खड़ी थीं।
गेट परिसर के अंदर खड़े एक व्यक्ति को दिखाते हुए नवाज ने कहा कि वह चंद्रकांत हैं, जो लोकल पुलिस और गेटकीपर्स को कंट्रोल करते हैं। हालांकि, उन्होंने घर में एंट्री नहीं करने दी, जिसके कारण उन्हें सड़क पर बैठना पड़ा। वीडियो में आगे नवाज ने कहा कि वह बहुत कुछ झेल चुकी हैं, लेकिन चुप रहीं और अब जब उन्होंने आखिरकार बोल दिया है, तो यह वीडियो वायरल होना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह अब उन सभी चीजों के साथ वायरल होने जा रहा है, जिनसे मैं गुजरी हूं और इस दौरान मैं चुप रही हूं।"
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब नवाज मोदी सिंघानिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आई हैं। पिछले महीने, उनके पति गौतम ने कथित तौर पर उनके ब्रीच कैंडी घर में उनके साथ मारपीट की थी, जिसके चलते उनकी कॉलर की हड्डी टूट गई थी। चोट लगने के बाद उन्हें गिरगांव के 'सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था। हालांकि, मामले में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
अरबपति Gautam Singhania की लग्जरी लाइफ: महंगी कारों से 600 करोड़ के घर तक, जानें सब कुछ
गौतम सिंघानिया दुनिया में सूटिंग फैब्रिक के सबसे बड़े निर्माता 'रेमंड ग्रुप' के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघानिया की कुल संपत्ति 11,000 करोड़ करोड़ रुपए से ज्यादा है। वह एक शानदार लाइफस्टाइल जीने के लिए फेमस हैं। गौतम फास्ट बोट्स, एयरक्राफ्ट और व्हीकल के शौकीन हैं। सूत्रों के मुताबिक, गौतम बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की 'एंटीलिया' से भी ऊंची हवेली बनवा रहे हैं। मौजूदा समय में वह भारत के दूसरे सबसे महंगे घर 'जेके हाउस' में रहते हैं, जिसकी कीमत 6000 करोड़ रुपए है।
फिलहाल, नवाज़ को उनके पति की दिवाली पार्टी में शामिल होने से रोके जाने के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।