हाल ही में, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने और ऐश्वर्या राय के मोटापे पर हुई ट्रोलिंग के पल को याद किया है और उससे जुड़ा एक किस्सा बताया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
एक महिला को हमेशा उसके सुडौल शरीर और सुंदर चेहरे से मापा जाता रहा है। समाज भले ही आधुनिकता की ओर जा रहा है और सोच में भी परिवर्तन हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद आज भी कई महिलाएं अपने बढ़ते वजन के चलते आलोचना का सामना करती हैं और इससे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अछूती नहीं हैं। बी-टाउन की दिग्गज एक्ट्रेसेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक, ने अपने बढ़े हुए वजन के चलते ट्रोलिंग का सामना किया है।
वैसे तो, बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी पर्सनैलिटी का खास ख्याल रखती हैं और फिटनेस के प्रति काफी सक्रिय रहती हैं, लेकिन मां बनने के बाद शरीर स्वाभाविक रूप से बढ़ता है। हालांकि, कई ट्रोलर्स बस बढ़े हुए वजन को देखकर ट्रोल करते हैं, लेकिन उस महिला के वजन बढ़ने की वजह का विश्लेषण करना भूल जाते हैं। ‘केजीएफ 2’ से सुर्खियां बटोर रहीं रवीना टंडन ने हाल ही में, उस वक्त को याद किया है, जब अपने बेटे रणबीर थडानी को जन्म देने के बाद उनका वजन बढ़ गया था और लोगों ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल किया था।
(ये भी पढ़ें- निक जोनस बेटी मालती को शांत कराने के लिए गाते हैं गाना, प्रियंका चोपड़ा का ऐसा होता है रिएक्शन)
हाल ही में, रवीना टंडन ने ‘गुडटाइम्स’ के साथ बातचीत में अपने बढ़े हुए वजन के चलते हुई ट्रोलिंग के पल को याद किया है और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का भी जिक्र किया है कि, कैसे वह और ऐश्वर्या राय अपने बच्चों को जन्म देने के बाद शर्मिंदा हुई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने अभी-अभी अपने बेटे को जन्म दिया था, जिसके चलते मेरा काफी वजन बढ़ गया था और मैंने पहले ही फिर से काम करना शुरू कर दिया था। वे (नेटिजंस) मुझे मोटा-मोटा कर रहे थे, वे ऐश्वर्या राय के मोटापे पर भी आलोचना कर रहे थे। मैंने कहा कि, अभी हमारा एक बच्चा है। मैं अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहती हूं, मैं डाइट पर नहीं जाना चाहती।”
रवीना टंडन ने उस पल को भी याद कि, जब एक रिपोर्टर ने उनके मोटापे का मजाक उड़ाया था और एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया था। उन्होंने बताया, “मुझे याद है, एक पत्रकार ने मुझे कॉन्फ्रेंस में कहा था ‘अरे रवीना जी, आप कितनी मोटी हो गई हैं। आप तो मस्त मस्त हुआ करती थी, अब आप रियलिटी शो कर रही हैं।’ इस पर मैंने कहा, ‘देखिए भाई साहब, मोटापा तो घट जाएगा, लेकिन आपकी सूरत कैसे बदल पाएगी?’”
(ये भी पढ़ें- देबिना बनर्जी से फैन ने पूछा- 'क्या आपके पास दाई है?' एक्ट्रेस ने दिया प्यारा जवाब)
खैर, ये बात हम अच्छे से जानते हैं कि, रवीना टंडन एक मजबूत महिला हैं और वह अपने ऊपर उठे हर सवाल का करारा जवाब देना जानती हैं। वैसे, आपका महिलाओं के मोटे होने की ट्रोलिंग पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।