हाल ही में, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने खुलासा किया है कि वह अपने पति आदित्य चोपड़ा की बोरिंग लाइफ में चमक लेकर आई हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने साल 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की थी। कपल को एक बेटी आदिरा का आशीर्वाद प्राप्त है, जिसका जन्म 2015 में हुआ था। वैसे तो रानी और आदित्य अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात की और कुछ दिलचस्प खुलासे किए।
'फिल्म कंपेनियन' के साथ एक साक्षात्कार में जब रानी मुखर्जी से पूछा गया कि क्या उनकी दिवंगत सास पामेला चोपड़ा द्वारा दिए गए वो बयान सच हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि 'रानी ने आदित्य को शांत और खुशहाल बना दिया है'। उसी का जवाब देते हुए रानी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने वाकई आदित्य को अधिक शांत और खुश इंसान बनाया और कहा कि वह उन्हें हर दिन चौंका देती हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर दिन अपने साथी को सरप्राइज करने की ज़रूरत है। मैं आदि को हर दिन सरप्राइज करती हूं। हर दिन वह मुझे एक नए रूप में देखते हैं। बेचारा, वह सिंपल हैं। सिंपल होना बोरिंग है। वह मुझसे कहते हैं कि उनके लिए यह हर दिन एक नया चैनल लगाने जैसा है। एक दिन यह कॉमेडी है, एक दिन यह ड्रामा है, एक दिन यह वॉयलेंस है। वहीं, एक दिन यह रोमांस होगा।''
उसी साक्षात्कार में रानी मुखर्जी ने साझा किया कि उनके पति आदित्य अभी भी मुंबई में 'गेयटी गैलेक्सी' में फिल्में देखना पसंद करते हैं। हालांकि, 'नेटफ्लिक्स' की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमान्टिक्स' में उनकी उपस्थिति के बाद उन्हें अधिक पहचाना जाने लगा है, इसलिए वे सिनेमाघरों में जाना पसंद नहीं करते हैं। Rani Mukerji बनी थीं पहली सब्यसाची दुल्हन, जल्द शेयर करेंगी अपनी शादी की तस्वीरें, पढ़ें पूरी खबर
जब रानी से पूछा गया कि क्या वह अब भी पब्लिक स्क्रीनिंग में जाती हैं, तो उन्होंने 'नहीं' कहा और बताया, “YRF में मुंबई में, लेकिन जब हम भारत से बाहर होते हैं, तो हम हर जगह जाते हैं। हाथ पकड़कर चलना अच्छा लगता है, यह काफी अच्छा है।''
कम ही लोग जानते हैं कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा जब पहली बार एक-दूसरे से मिले थे, तो उनकी शुरुआत सही नहीं थी। हुआ यूं कि आदित्य ने फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में रानी की एक्टिंग स्किल देखी थी और उन्होंने अपने दोस्त करण जौहर को उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए रानी का नाम सजेस्ट किया था। हालांकि, जब आदित्य और करण, रानी से मिले, तो एक्ट्रेस आदि को पहचान नहीं पाई थीं। जब Rani Mukerji ने 2020 में मिसकैरेज का सामना करने पर की थी बात, कहा था, '5 महीने के बच्चे को खो दिया...' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इस बारे में रानी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं आदि से पहली बार तब मिली थी, जब मैं करण (करण जौहर) की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' कर रही थी। हालांकि, आदि ने मुझे बताया कि मेरी पहली फिल्म 'राजा की आएगी बारात' के बाद उन्होंने मुझे 'संपन रेस्तरां' में देखा था और उन्हें उम्मीद थी कि मैं उनसे हाय-हैलो करूंगी, लेकिन मैं उनके पास नहीं गई। भले ही 'डीडीएलजे' पहले ही आ चुकी थी। फिल्म रिलीज हुई तो आदित्य चोपड़ा को सभी जानने लगे थे। ऐसे में और एक्ट्रेसेस उनके पास जाती थीं और अपना इंट्रोडक्शन देती थीं। ऐसे में मेरा उनको हाय-हैलो न बोलना उन्हें अजीब लगता था।''
वर्क फ्रंट की बात करें, तो रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में नजर आई थीं। फिलहाल, रानी के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।