आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'एनिमल' में दिखाया गया रणबीर कपूर का घर वास्तव में सैफ अली खान का 'पटौदी पैलेस' है। आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं।
इस समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' सुर्खियों में छाई हुई है। एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म में दिखाई गई लोकेशंस की भी खूब चर्चा है। दरअसल, 'एनिमल' में दिखाया गया रणबीर के किरदार रणविजय का शानदार घर किसी और का नहीं, बल्कि उनके 'जीजा' और एक्टर सैफ अली खान का पैतृक घर 'पटौदी पैलेस' है।
'एनिमल' के कई सीन 'पटौदी पैलेस' में शूट किए गए हैं। महल के विशाल गार्डन एरिया और रॉयल हॉलवे ने न केवल फिल्म में रिच टेस्ट एड किया है, बल्कि कई फिल्म प्रोडक्शन के लिए शानदार बैकग्राउंड भी दिया है, जो वाकई देखने में बेहद शानदार लगता है।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' में दर्शक सैफ के घर के भव्य लॉन और कॉरिडोर को स्क्रीन पर देख सकते हैं। उदाहरण के लिए एक सीन में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय गुस्से में शर्टलेस और खून से लथपथ उसी हॉलवे को पार करता है, जिसे सैफ ने अक्सर अपनी फोटोज में दिखाया है। हम सैफ के साथ-साथ करीना की कई फोटोज में उस जगह को देख सकते हैं, जो काफी सुंदरता के साथ सजाया गया है।
Animal Cast Fees: Ranbir Kapoor ने लिए 70 करोड़, जो Bobby Deol की फीस से 14 गुना है ज्यादा
पटौदी पैलेस की बात करें, तो इस महल का निर्माण 1930 के दशक में सैफ के दादा और पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने कराया था। सैफ के पिता मंसूर अली खान की मृत्यु के बाद प्रॉपर्टी को एक होटल सीरीज को लीज पर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मानें, तो इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए बताई जाती है। वैसे तो यह माना जाता है कि सैफ को यह घर विरासत में मिला है, लेकिन उन्होंने इंटरव्यूज में यह बात स्वीकार की है यह उन्होंने अपनी फिल्मों में काम के माध्यम से 'वापस अर्जित' किया है।
उन्होंने 'मिड-डे' के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, “तो, यहां तक कि जो घर मुझे विरासत में मिला है, वह भी फिल्मों से मिले पैसे से कमाया गया है। आप अतीत के सहारे नहीं जी सकते। कम से कम हम अपने परिवार में तो ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वहां कुछ भी नहीं था। यहां इतिहास है, संस्कृति है, खूबसूरत तस्वीरें हैं और बेशक कुछ जमीन है। यह एक विशेषाधिकार प्राप्त पालन-पोषण रहा है, लेकिन कोई विरासत नहीं मिली है।''
सैफ और करीना की नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
हालांकि, बाद में 'बॉलीवुड बबल' को दिए एक साक्षात्कार में सैफ ने अपने बयानों पर सफाई दी थी और कहा था कि उन्होंने वास्तव में संपत्ति वापस नहीं खरीदी है। उन्होंने कहा था, "यह वास्तव में दोबारा ख़रीदना नहीं था, यह एक लीज को क्लीयर करने जैसा था।"
जब सैफ अली खान ने बताई 'नवाब' टैग की असलियत, कहा था- 'पिता ने कभी नहीं दी पॉकेट मनी', पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, सैफ अली खान के घर को फिल्म में दिखाए जाने के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।