जब Raj Kundra की बहन Reena ने अपने पति और भाभी Kavita के अवैध संबंध पर दी थी प्रतिक्रिया

एक बार राज कुंद्रा की बहन रीना कुंद्रा ने अपने पति के अपनी भाभी कविता कुंद्रा के साथ अफेयर पर ऐसी प्रतिक्रिया दी थी कि उनकी वजह से सारे रिश्ते टूट गए थे। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Oct 15, 2023 | 15:06:40 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस समय अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और दो बच्चों वियान व समीशा के साथ अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं। शिल्पा ने 2009 में राज से शादी की थी। हालांकि, शिल्पा से राज की दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी कविता कुंद्रा से की थी। उनकी पिछली शादी एक बुरे नोट पर खत्म हुई थी, क्योंकि राज का कहना था कि उनकी तत्कालीन पत्नी उनके जीजा के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रही थीं।

ADVT
ADVT

जब राज कुंद्रा ने पूर्व पत्नी पर जीजा संग मिलकर धोखा देने का लगाया आरोप

वैसे तो राज कुंद्रा ने शायद ही कभी अपने अतीत के बारे में बात की हो, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्होंने पहली बार अपने पास्ट के बारे में खुलकर बात की थी, खासकर पूर्व पत्नी कविता के साथ अपनी टूटी हुई शादी के बारे में। राज ने 'ईटाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा था, “इतने सालों के बाद वास्तव में जो हुआ उसके बारे में सच बोलने में सक्षम होने से मुझे बहुत हल्का महसूस हो रहा है! मेरी मां ने मेरी पूर्व पत्नी और बहन के पति को कई बार आपत्तिजनक स्थितियों में रंगे हाथों पकड़ा था। यहां दो परिवार बर्बाद हो गए। उन्होंने इस बारे में एक बार भी नहीं सोचा!"

जब राज कुंद्रा की बहन रीना कुंद्रा ने पति द्वारा चीट किए जाने पर दी थी प्रतिक्रिया

एक तरफ जहां कविता के अपनी ननद के पति के साथ अवैध संबंध से राज कुंद्रा का रिश्ता टूट गया था, वहीं राज की बहन रीना कुंद्रा (Reena Kundra) के लिए भी स्थिति वैसी ही थी। रीना कुंद्रा को भी अपने बेवफा पति वंश का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिससे वह बहुत प्यार करती थीं। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए रीना ने 'पिंकविला' के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, “मैं कविता को अपनी बड़ी बहन की तरह मानती थी। मैं उनसे प्यार करती थी और उन पर भरोसा करती थी। वह और मैं बहुत करीब थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मेरे साथ ऐसा कर सकती हैं। यह हृदयविदारक था।"

ADVT.
ADVT.

रीना की दूसरी शादी और पति के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

जब राज कुंद्रा की पूर्व पत्नी कविता ने अपनी टूटी शादी के लिए शिल्पा को ठहराया था दोषी

जहां एक ओर, राज ने कविता पर धोखा देने का आरोप लगाया था, वहीं कविता ने उनकी शादी तोड़ने के लिए शिल्पा शेट्टी को जिम्मेदार ठहराया था। 'द डेली मेल' के साथ एक साक्षात्कार में कविता ने कहा था, “मैं उनकी एक साथ की तस्वीरें देखती हूं और सोचती हूं, वह मेरे पति के साथ हैं, वह मेरी जिंदगी जी रही हैं। जब मैं हमारी शादी को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रही थी, वह लगातार शिल्पा के बारे में बात कर रहे थे, जैसे कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे साथ क्या हुआ, क्योंकि उन्हें मुझसे बेहतर, होशियार और अधिक फेमस कोई मिल गया था। अब वह मुझ पर तलाक के लिए दबाव डालने लगे हैं। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने किसी और से शादी करने की योजना बनाई है, लेकिन उन्होंने सवाल टाल दिया था।'' अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ADVT.
ADVT.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

जब शिल्पा को दोषी ठहराने के लिए राज कुंद्रा ने कविता को दिया था जवाब

हालांकि, जब कविता ने अपनी टूटी शादी के लिए शिल्पा को दोषी ठहराया, तो राज ने कविता के इन आरोपों को खारिज करते हुए शिल्पा और उनके परिवार से माफी भी मांगी थी। एक पब्लिक इवेंट में उसी पर प्रतिक्रिया देते हए राज ने कहा था, “मुझे दुख है कि मेरी व्यक्तिगत स्थिति के कारण मेरी पूर्व पत्नी ने एक सेलिब्रिटी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। मैं इस मौके पर अपनी पूर्व पत्नी के आरोपों के लिए शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार से माफी मांगना चाहूंगा।''

ADVT.
ADVT.

फिलहाल, अपने पति और भाभी के संबंधों पर दी गई राज की बहन की प्रतिक्रिया के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Deepika Padukone ने Anant-Radhika के 'संगीत' में क्लासी साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दिखीं सुंदर

Isha Ambani-Shloka-Radhika ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर फैमिली डांस के लिए पहना एम्बेलिश्ड लहंगा

Mukesh Ambani ने पत्नी Nita और ग्रैंडचिल्ड्रेन के साथ री-क्रिएट किया बॉलीवुड सॉन्ग 'चक्के पे चक्का'

Radhika Merchant ने संगीत नाइट के लिए चुनी ऑफ-शोल्डर चोली, फिर से पहना अपना 'दुर्लभ हार'

Anant Ambani की 'संगीत' में Alia-Ranbir से MS Dhoni-Sakshi तक तमाम स्टार्स हुए शामिल, देखें लिस्ट

Anant-Radhika की संगीत में पहुंचीं दूल्हे की 'नानी-मौसी' Purnima-Mamta Dalal, बुआ Dipti भी आईं नजर

Anant-Radhika की शादी के लिए खूबसूरती से सजाया गया Ambani का 15,000 करोड़ का घर 'एंटीलिया'

Ambani Family की 'गरबा' नाइट की इनसाइड झलकियां: लैविश मेनू से डेकोरेशन तक सबकुछ था शानदार

Anushka-Vamika और Akaay नहीं, इस पर्सनैलिटी की फोटो है Virat Kohli के फोन वॉलपेपर पर, दिखी झलक

Nita Ambani ने 'गरबा' नाइट में पहना Manish Malhotra का 'जरदोजी' एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लहंगा

BB OTT 3: Poulomi Das ने बाहर आते ही Ex-BF को कहा- 'मूर्ख', खुद को बताया उनकी लाइफ की 'बेस्ट चीज'

Sonakshi Sinha ने भाई Luv के Zaheer संग विवाद के बीच शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'अपनी आवाज कम..'

BB OTT 3: Chandrika Dixit ने Sai Ketan Rao के मसाज ऑफर पर कहा- 'मेरा मर्द मुझे खा जाएगा'

Shloka Mehta ने 'गरबा डांडिया नाइट' में पहना रत्न-जड़ित ग्रीन लहंगा, Akash Ambani ने की ट्विनिंग

Mukesh Ambani ने Anant-Radhika को शादी के तोहफे में दी 4.5 करोड़ की लग्जीरियस कार

Shloka Mehta 'ममेरू' सेरेमनी में पिंक 'बंधनी' लहंगे में दिखीं गॉर्जियस, डायमंड सेट ने चुराई लाइमलाइट

जब Luv Sinha ने बताया था Sonakshi Sinha ने कभी नहीं मानी उनकी सलाह, कहा था- 'वह सुनती नहीं है..'

Armaan की दो शादियों पर कमेंट करने के लिए Rakhi Sawant पर भड़कीं Payal, कहा- 'पहले अपनी शादियां..'

Radhika Merchant 'डांडिया नाइट' में बनीं गुजराती ब्राइड, पहना श्रीनाथजी प्रिंटेड बंधनी लहंगा

Kokilaben Ambani ने Anant-Radhika के लिए होस्ट की 'गरबा डांडिया नाइट', देखें इनसाइड झलकियां