रियलिटी शो 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट राहुल महाजन (Rahul Mahajan) एक बार फिर 'बिग बॉस' के घर में हैं। इस बार वह 'बिग बॉस 14' में चैलेंजर बनकर पहुंचे हैं। शो में एंट्री से पहले राहुल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
आपको इसके बारे में बताएं, उसके पहले राहुल की निजी जिंदगी पर एक नजर डाल लेते हैं। राहुल पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे हैं। वह पायलट भी रह चुके हैं। वो रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए थे। इसके अलावा भी वह 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए' जैसे और भी कई शो में नजर आ चुके हैं। राहुल ने साल 2006 में श्वेता सिंह से शादी की थी। इनकी ये शादी महज 2 साल तक चली थी। इसके बाद राहुल ने टीवी एक्ट्रेस डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) संग 2010 में सात फेरे लिए थे। इनकी दूसरी शादी भी महज 5 साल तक चली थी। साल 2015 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। इसके बाद राहुल ने साल 2018 में कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या इलियाना से तीसरी शादी की। नताल्या उम्र में राहुल से 18 साल छोटी हैं। (ये भी पढ़ें: जेनेलिया डिसूजा अपनी मां के जन्मदिन पर हुईं इमोशनल, एक थ्रोबैक फोटो के साथ शेयर किया स्पेशल नोट)
अब आइए आपको बताते हैं कि, राहुल महाजन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में क्या कहा है? दरअसल, हालिया इंटरव्यू में 'ईटाइम्स' से बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि, उनकी तीसरी पत्नी नताल्या रशियन है, लेकिन अब वह हिंदू धर्म अपना चुकी हैं।
राहुल कहते हैं, 'मैं उसे हमेशा भगवान शिव और पार्वती का उदाहरण देता हूं। मैं कहता हूं कि पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती की तरह ही होना चाहिए।' राहुल ने ये भी बताया कि उन्होंने शराब और सिगरेट से दूरी बना ली है और आध्यात्म के रास्ते पर हैं।' (ये भी पढ़ें: हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी भारती संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, एक-दूसरे को किस करने में मस्त दिखा कपल)
राहुल महाजन ने अपने और नताल्या के रिश्ते को लेकर कहा, 'हम रेलवे के ट्रैक की तरह हैं। हम दोनों साथ चलते हैं, लेकिन एक-दूसरे के निजी मामलों में दखल नहीं देते। नताल्या रशियन है और उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया है।'
राहुल ने बताया कि, 'मैंने उन्हें गीता पढ़ाया है और हम साथ में ढेर सारी पौराणिक किताबें पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि एक सही साथी और परिवार के लिए अच्छी किस्मत की जरूरत होती है।'
राहुल ने बात करते हुए कहा कि, 'मैं नताल्या के साथ बहुत खुश हूं। मैं अब लिंक अप्स में नहीं पड़ने वाला, मुझे बिग बॉस के घर में कोई फर्जी दोस्ती भी नहीं चाहिए।' (ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार की तबियत को लेकर बोलीं सायरा बानो- 'उनकी सेहत ठीक नहीं है, सभी दुआ करें')
राहुल महाजन की मुलाकात डिंपी गांगुली से एक रियलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ के दौरान हुई थी। इस शो में राहुल का स्वयंवर रखा गया था, जहां अलग-अलग शहरों से कई लड़कियां आई थीं। डिंपी शुरुआत से ही राहुल को पसंद थीं और शो खत्म होने तक वे डिंपी के साथ ही रहे थे। यहां तक कि राहुल ने डिंपी को ग्रैंड फिनाले के दिन वरमाला पहनाकर अपनी दुल्हन भी बनाया था। पर कुछ ही सालों में इनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गयी थी।
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन पर घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगाया था। डिंपी ने मीडिया में बताया था कि शादी के एक महीने बाद ही इनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई थी। डिंपी के मुताबिक, राहुल को बार-बार डिंपी का अपने माता-पिता के पास कोलकाता जाना पसंद नहीं था, और आखिरकार साल 2015 में इन्होंने तलाक ले लिया था।
फिलहाल, राहुल महाजन इन दिनों 'बिग बॉस14' के घर में मनोरंजन का तड़का लगाने पहुंचे हैं। तो आपको राहुल की पर्सनल लाइफ के बारे में जानकर कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।