Radhika Merchant दिखती हैं बिल्कुल अपनी 'चाची-सास' Tina Ambani की तरह, ये रहा सबूत

नीता अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट उनकी 'देवरानी' टीना अंबानी के साथ एक अलौकिक समानता साझा करती हैं। आइए आपको इसका सबूत दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jun 18, 2024 | 09:32:20 IST

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी की होने वाली 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अपनी दूसरी प्री-वेडिंग बैश के दौरान अपने शानदार आउटफिट चॉइस के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां सबकी निगाहें जुलाई 2024 में अनंत अंबानी संग उनकी शादी पर टिकी हैं, वहीं इस बीच फैंस को पता चला है कि राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के एक सदस्य के साथ अलौकिक समानता शेयर करती हैं। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि नीता अंबानी की देवरानी टीना अंबानी हैं।

ADVT
ADVT/div>

नीता अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट और टीना अंबानी में है गजब की समानताएं

हाल ही में, हमें 'Reddit' पर एक सोशल मीडिया पोस्ट देखने को मिली, जिसमें एक यूजर ने राधिका मर्चेंट और उनकी चाची-सास टीना अंबानी के बीच गजब की समानता बताई। बता दें कि टीना अंबानी एक मशहूर अभिनेत्री रही हैं। हालांकि, उन्हें बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी से प्यार हो गया और उनसे शादी करने के बाद उन्होंने पूरी तरह से अभिनय की दुनिया छोड़ दी।

सोशल मीडिया पोस्ट में राधिका मर्चेंट व टीना अंबानी की उनके बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं और हम इस बात से सहमत हैं कि वे बिल्कुल एक जैसी दिखती हैं। राधिका का चेहरा टीना अंबानी के बचपन से मिलता-जुलता है। हालांकि, राधिका ज़्यादा दुबली-पतली हैं, जबकि टीना का चेहरा ज़्यादा भरा हुआ है। सिर्फ़ राधिका ही नहीं, बल्कि राधिका के लिप्स भी टीना अंबानी की तरह बो शेप के हैं और उनकी नाक भी एक जैसी है।

ADVT.
ADVT.

जब नीता अंबानी ने बेटे अनंत की GF राधिका मर्चेंट से अपनी पहली मुलाकात के बारे में की थी बात

अपने बेटे अनंत अंबानी की पहली प्री-वेडिंग पार्टी में नीता अंबानी ने राधिका मर्चेंट से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने भाषण में बताया था कि जब उन्होंने पहली बार राधिका को देखा था, तो उन्हें लगा था कि अनंत को अपनी हमसफर और एक परफेक्ट पार्टनर मिल गई है।

ADVT.
ADVT.

उन्होंने कहा था, ''जब मैं पहली बार राधिका से मिली, तो मुझे पता था कि अनंत को अपनी परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल गई है व मुझे एक और बेटी मिली है, जो डांस के प्रति मेरे प्यार और निश्चित रूप से मेरे बेटे के प्रति मेरे प्यार को साझा करती है। राधिका, हम अंबानी बेटी के रूप में खुले दिल और बांहों से आपका स्वागत करते हैं। आप सिर्फ़ अनंत की पार्टनर ही नहीं हैं, बल्कि एक प्यारी बेटी, बहन, मासी, चाची और हम सभी के जीवन की रोशनी हैं।"

जब Nita Ambani ने पहनी थी असली सोने और हीरे-जवाहरात से बनी 40 लाख की साड़ी, देखें तस्वीरें

कौन हैं टीना अंबानी?

टीना अंबानी बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी और अंबानी परिवार की लीडिंग वुमेन हैं। नीता अंबानी की तरह टीना अंबानी भी परिवार के पिलर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह हमेशा से एक आत्मनिर्भर महिला रही हैं और एक मशहूर अभिनेत्री थीं। उन्होंने 1979 में फिल्म 'देस परदेस' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह मुंबई के सबसे बड़े अस्पताल 'कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल' की अध्यक्ष हैं और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।

ADVT.
ADVT.

Nita Ambani 49 लाख रुपए की बोतल से पीती हैं पानी, जिसमें होता है असली सोने के कण वाला वॉटर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, राधिका मर्चेंट और टीना अंबानी की अनोखी समानता के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

क्या Shehnaaz Gill-Raghav Juyal छिपा रहे थे अपना रिश्ता, दोनों एक-दूसरे के लिए हैं सीरियस?

Devoleena Bhattacharjee ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया, लिखा- 'ऐसी खबरों से मुझे परेशान..'

जब Naga Chaitanya ने स्वीकारी थी रिश्ते में धोखा देने की बात, Samantha के फैंस ने दी प्रतिक्रिया

मलयालम एक्ट्रेस Meera Nandan ने BF Sreeju संग मंदिर में रचाई शादी, बेज साड़ी में दिखीं गॉर्जियस

Mukesh-Nita Ambani बेटे Anant की शादी से पहले वंचित लोगों के लिए करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन

Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika ने दिया शॉकिंग बयान, बोलीं- 'जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं...'

Radhika Merchant ने 'एंटीलिया' में रखी गई डिनर पार्टी में रिपीट किया अपना ट्रेडिशनल 'पटोला' सूट

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal को मुंबई के 'कोकिलाबेन अस्पताल' से बाहर निकलते हुए किया गया स्पॉट

Nita Ambani डिनर पार्टी में ऑरेंज सिल्क साड़ी के साथ लाल बिंदी और बालों में गजरा लगाए दिखीं खूबसूरत

Mukesh-Nita Ambani ने 'एंटीलिया' में होस्ट की डिनर पार्टी, Anant-Radhika ट्रेडिशनल आउटफिट में आए नजर

Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar को मां बनने के एक साल पूरा होने पर दिया गिफ्ट, खुशी से झूमीं एक्ट्रेस

'दैट ग्लैम गर्ल' Himanshi Tekwani और उनके पति Rishi Athwani फिर से हुए अलग? नेटिजंस ने खोजे सबूत

Isha Ambani ने अपनी ब्यूटी रूटीन के बारे में की बात, बताया यह कई लोगों को करता है निराश

Isha Ambani ने 'छोटी भाभी' Radhika संग बॉन्डिंग पर की बात, कहा- 'मैं उन्हें मां की नजर से देखती हूं'

Isha Ambani ने मां Nita की तरह IVF से कंसीव करने को बताया 'मुश्किल प्रोसेस', मदरहुड जर्नी पर की बात

Sania Mirza ने बेटे Izhaan संग शेयर कीं फोटोज, टी-शर्ट पर लिखा पावरफुल नोट- 'मैं ठीक हो जाऊंगी'

Isha Ambani ने 'भाभी' Shloka संग बॉन्डिंग पर की बात, कहा- 'मैं लकी हूं आकाश ने मेरी BFF से शादी की'

Shivani Kumari के 'तुम जैसी लड़कियां' कमेंट से चिढ़ीं Poulomi Das, बोलीं- 'औकात नहीं है तुम्हारी..'

Hina Khan ने तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का किया खुलासा, कहा- 'मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं..'

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद पति और फैमिली संग डिनर डेट के लिए पहनी 19,000 की ड्रेस, दिखीं स्टनिंग