यहां हम आपको उन स्टार किड्स के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम उनके ग्रैंड पैरेंट्स के नाम पर रखे गए हैं। आइए जानते हैं।
सेलेब्स की लाइफ हमेशा ही चर्चा का विषय रही है। बात चाहे उनकी शादी की हो, प्रोफेशनल लाइफ की हो या लाइफस्टाइल की, फैंस हमेशा उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू के बारे में जानना चाहते हैं और बात जब स्टार किड्स की आती है, तो वह भी जाने-अनजाने सुर्खियों का हिस्सा बन ही जाते हैं। जैसे ही सेलेब्स के बच्चे दुनिया में आते हैं, तो फैंस इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं कि सेलेब्स अपने बच्चों का नाम क्या रखेंगे। हालांकि, जहां कुछ सेलेब्स भारतीय संस्कृति से जुड़े नामों को प्राथमिकता देते हैं, वहीं कुछ यूनिक अर्थ वाले नाम चुनते हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर अपने बच्चों के नाम रखे हैं। तो चलिए आपके इन स्टारकिड्स के बारे में बताते हैं, जिनके नाम उनके ग्रैंड पैरेंट्स के नाम पर रखे गए हैं।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 22 जनवरी 2022 को अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "हमें यह पुष्टि करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान प्राइवेसी चाहते हैं, क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।" प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम 'मालती मैरी' रखा, जो प्रियंका की मां मधु मालती चोपड़ा और निक की मां डेनिस मैरी के मिडिल नामों को जोड़कर बनाया गया है। इस नाम के अर्थ की बात करें, तो जहां 'मालती' का अर्थ एक छोटा सुगंधित फूल या चांदनी है, वहीं 'मैरी' लैटिन से लिया गया है, जो समुद्र के तारे का वर्णन करता है। जब प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के जन्म पर की थी बात, सरोगेसी की बताई थी वजह, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन 2017 में करण ने सरोगेसी के जरिए दो बच्चों यश और रूही का वेलकम किया था। उन्होंने अपने बच्चों के बारे में दिल छू लेने वाले नोट में लिखा था, “मैं अपने जीवन, मेरे बच्चों और जीवनरेखाओं में दो सबसे अद्भुत जोड़ आपके साथ साझा करने के लिए बहुत खुश हूं, रूही और यश। मैं अपने दिल के इन टुकड़ों का पैरेंट बनकर बहुत धन्य महसूस करता हूं, जिनका मेडिकल साइंस के चमत्कारों की मदद से इस दुनिया में स्वागत किया गया। ईश्वर की कृपा से, मेरे पास सबसे अधिक देखभाल करने वाली और सहायक मां है, जो एक अभिन्न अंग होंगी अपने पोते-पोतियों के पालन-पोषण में और निश्चित रूप से, दोस्त जो परिवार हैं।''
करण जौहर ने अपने बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखे हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर 'यश' और अपनी बेटी का नाम अपनी मां हीरू के उल्टे नाम 'रूही' पर रखा है।
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान (Aamir Khan) की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, आइरा और जुनैद। आमिर और रीना तलाक के बाद भी अपने बच्चों के को-पैरेंट हैं। बाद में, आमिर खान ने किरण राव से शादी की, लेकिन 15 साल बाद उनका भी तलाक हो गया। आमिर और किरण ने सरोगेसी के जरिए 5 दिसंबर 2011 को अपने बेटे आजाद राव खान का स्वागत किया था। आमिर के फैंस उनके बेटे के जन्म के बारे में कुछ क्लियर नहीं थे। ऐसे में एक्टर ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, “हमारे बच्चे के जन्म की खुशखबरी आपके साथ साझा करते हुए हमें सबसे बड़ी खुशी हो रही है। यह बच्चा हमें विशेष रूप से प्रिय है, क्योंकि यह हमारे लिए लंबे इंतजार और कुछ कठिनाई के बाद पैदा हुआ है। मेडिकल कॉम्पलीकेशंस के कारण, हमें बेबी के लिए आईवीएफ-सरोगेसी की सलाह दी गई थी। हम सर्वशक्तिमान के प्रति बहुत आभारी महसूस करते हैं कि सब ठीक हो गया है।''
आमिर खान और किरण राव ने अपने बेटे का नाम आमिर खान के परदादा और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद के नाम पर 'आजाद राव खान' रखा है। आमिर ने अपने बेटे के नाम के महत्व के बारे में बताते हुए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "हमने आखिरकार अपने बच्चे के लिए एक नाम चुना है ... आज़ाद। आज़ाद राव खान। मैंने नाम रखने का अंतिम फैसला किरण पर छोड़ दिया था और उन्होंने उसका नाम मेरे महान दादा मौलाना आज़ाद, महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा है, जो परिवार का गर्व हैं। आजाद का मतलब 'आजाद' होता है।"
बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी के आगमन की घोषणा की थी। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे थे। आलिया ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा था, "और हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर में हमारा बच्चा यहां है .. और वह कितनी जादुई लड़की है। हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। धन्य और जुनूनी माता-पिता !!!!! लव लव लव आलिया और रणबीर।'' जब Alia Bhatt ने Raha के जन्म बाद फिल्मों में वापसी पर की थी बात, कहा था- 'मेरी प्राथमिकता मेरी बेटी है', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पहले खबर थी कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी का नाम स्वर्गीय एक्टर और रणबीर के पिता ऋषि कपूर के नाम पर रखेंगे, लेकिन बाद में एक तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी सासू मां यानी रणबीर की मां नीतू कपूर की इच्छा से अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है, जिसका अर्थ आनंद, आराम, राहत, शांति, खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है।
फिलहाल, इन स्टारकिड्स के नाम के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।