एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर जॉन के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्ट्रेस ने इसके साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा है। आइए बताते हैं।
इंग्लिश ऑनर्स और क्रिमिनल साइकोलॉजी में एजुकेशनल डिग्री हासिल करने वाली 90 के दशक की दिलकश अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने खुद को एक स्टार बनाने के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। साल 1998 में फिल्म 'दिल' से एक्टिंग की शुरुआत करते ही प्रीति अपनी प्यारी मुस्कान और मासूमियत से लाखों दिल जीतने में सफल रहीं। एक एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, राइटर और क्रिकेट टीम की मालकिन प्रीति ने साल 2016 में लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने 'जीवन के प्यार' जीन गुडइनफ से शादी की।
तब से प्रीति फैंस को अपने परिवार और ससुराल वालों के साथ समुद्र पार के अपने जीवन की झलक दिखाती रही हैं। 27 अगस्त 2023 को फिल्म 'कल हो ना हो' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर जॉन स्विंडल के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।
तस्वीर में प्रीति करवा चौथ पर्व के दौरान रेड लहंगे में भारतीय दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही हैं। उनके बगल में जॉन एक स्ट्रिप्ड ग्रे सूट पहने खड़े हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ मजबूती से पकड़कर कैमरे के सामने पोज़ दिया है।
खूबसूरत तस्वीर के साथ प्रीति ने अपने दिवंगत ससुर के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जो उनकी मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाता है। प्रीति ने लिखा, ''डियर जॉन, मैं आपके सौहार्द, आपकी दयालुता और सबसे बढ़कर आपकी अविश्वसनीय समझदारी को मिस करूंगी। मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना, आपके पसंदीदा भारतीय व्यंजन पकाना और दिन के उजाले में हर विषय पर बातचीत करना पसंद था। मेरे और मेरे परिवार के लिए अपना घर व दिल खोलने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके बिना पूर्वी तट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मैं जानती हूं कि आप अभी शांति में हैं और एक खुशहाल जगह पर हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। #RIP #RIPJonSwindle #fatherinlaw #Omshanti''
जीन गुडइनफ से शादी के बाद प्रीति लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गईं। हालांकि, वह अक्सर भारत आती रहती हैं। साल 2021 में कपल ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) का स्वागत किया था। तब से दोनों अपनी हैप्पी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
Preity Zinta ने लॉस एंजेलिस में कराया था अपने जुड़वा बच्चों का मुंडन समारोह। फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी प्रीति के दिवंगत ससुर को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।