हाल ही में, एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी लव लाइफ पर बात की है और साथ ही उन्होंने बताया कि, उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने 17 साल की उम्र में साल 1989 में अपने पिता व डायेक्टर महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'जुनून', 'जानम', 'फिर तेरी कहानी याद आई' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। साल 2004 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'पाप' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। हालांकि, पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
पूजा भट्ट ने साल 2003 में होटल मालिक मनीष मखीजा के साथ शादी की थी। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और शादी के 11 साल बाद इन्होंने तलाक ले लिया था। हाल ही में, पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
(ये भी पढ़ें- नीतू चंद्रा का बड़ा खुलासा, एक बिजनेसमैन 25 लाख रुपए में बनाना चाहता था 'सैलरीड वाइफ')
दरअसल, 'टिंडर इंडियाज स्वाइप राइड शो' में कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला के साथ एक साक्षात्कार में पूजा भट्ट ने इस बारे में खुलासा किया कि, बीते सालों में पुरुषों में उनका 'टाइप' कैसे बदला। एक्ट्रेस-निर्देशक ने साझा किया कि, वह 20 के दशक में 'वर्किंग इंसानों' के साथ डेटिंग करने के बजाय 'एक चूहे' की ओर आकर्षित हुई थीं। उन्होंने कहा कि, वह उस एक व्यक्ति को ठीक करना चाहती थीं।
हालांकि, पूजा ने साझा किया कि, किसी और को ठीक करने की कोशिश करने के बजाय, हमें पहले खुद को ठीक करने की जरूरत है। अपने सिंगलहुड फेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वह खुद को धन्य महसूस करती हैं, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि, उनके पास अपने शटर डाउन नहीं हैं। उन्होंने उस एकमात्र गुण का भी उल्लेख किया, जो वह एक साथी में ढूंढ रही हैं।
पूजा ने कहा, "लेकिन यह मत भूलो कि, वास्तव में आपको इसकी आवश्यकता नहीं है, आपको अपने आप को ठीक करने की आवश्यकता है। तो अब मेरे लिए सबसे पहले जीवन का एक रोमांचक चरण है कि, मैं अविवाहित हूं और अकेले ही आनंद ले रही हूं। हालांकि, मेरे पास शटर डाउन नहीं है। मुझे लगता है कि, प्यार जीवन है और जीवन प्यार है। मुझे लगता है कि, मुझे केवल सिक्स-पैक में दिलचस्पी है, जो एक आदमी के दो कानों के बीच है।"
(ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने बेटे रणबीर के साथ किया जबरदस्त डांस, 'मम्मी' की एनर्जी देख क्रेजी हुए फैंस)
फिलहाल, पूजा भट्ट की पर्सनल लाइफ पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।