हाल ही में, एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि आलिया भट्ट उनकी बेटी हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर से बाहर आने के बाद से सुर्खियों मे हैं। वह इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने इस बेबुनियाद अफवाह को खारिज कर दिया कि आलिया भट्ट उनकी बेटी हैं।
बता दें कि वह आलिया की सौतेली बहन हैं। उनकी उम्र में लगभग 21 साल का अंतर है। हालांकि, यह बात किसी से भी नहीं छिपी है कि पूजा और आलिया फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटियां हैं, लेकिन चौंकाने वाली अफवाहें वो थीं, जिनमें दावा किया गया था कि आलिया उनकी बेटी हैं। पूजा ने पहली बार अटकलों पर प्रतिक्रिया दी और इसे 'बेतुका' बताया।
दरअसल, एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए पूजा ने बताया कि आलिया ने पहले भी इन अफवाहों का मजाक उड़ाया था। जब पूजा से ये पूछा गया, तो उन्होंने इन अफवाहों को 'मूर्खतापूर्ण' बताया। उन्होंने कहा, ''ये तो हमारे देश में बहुत पुरानी चीज़ है। किसी के अपनी बेटी या अपनी भाभी या अपनी बहन या किसी और के साथ रिश्ते के बारे में बात करना शुरू करें। अब, आप इसका खंडन कैसे करेंगे? क्या आप इस चीज़ की गरिमा को भी ध्यान में रखते हुए प्रतिक्रिया दे सकते हैं? पूजा ने कहा, ''यह बेतुका है।''
इसी इंटरव्यू के एक सेगमेंट के दौरान होस्ट ने पूजा से 90 के दशक में महेश भट्ट के साथ उनकी वायरल किसिंग तस्वीर के बारे में पूछा, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। इस पर पूजा ने कहा, "नहीं, क्योंकि मैं इसे बहुत सिंपल देखती हूं और मुझे लगता है कि ये वह है जो दुर्भाग्य से होता है, एक फ्रोजेन मोमेंट को किसी भी तरह से प्रस्तुत किया जा सकता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे याद है शाहरुख (खान) ने मुझे ये कहा था कि जब आपके पास बेटियां हों, जब आपके बच्चे छोटे हों, वे कितनी बार कहते हैं, 'मम्मी-पापा मुझे एक किस दो।' और वे इसी तरह बने रहते हैं। मैं अब भी इस उम्र में भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं, मेरे पापा के लिए। वो जिंदगी भर वही रहेंगे मेरे लिए।"
बता दें कि महेश भट्ट ने साल 1972 में लोरेन ब्राइट उर्फ किरण भट्ट के साथ अपनी पहली शादी से पूजा भट्ट का स्वागत किया था। किरण और महेश की मुलाकात तब हुई थी, जब वह स्कूल में थे। उनकी शादी उस समय हुई थी, जब किरण सिर्फ 20 साल की थीं और महेश 21 साल के थे। शादी के बाद उन्होंने अपने बच्चों पूजा भट्ट और राहुल भट्ट का स्वागत किया।
अपने करियर के चरम पर महेश की मुलाकात उस समय की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी से हुई। कुछ मुलाकात के बाद दोनों रिलेशनशिप मे आ गए। इस बीच महेश और किरण के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए। हालांकि, महेश और परवीन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। इसके बाद महेश की मुलाकात सोनी राजदान से हुई और उन्होंने किरण को तलाक दिए बिना उनसे शादी कर ली। महेश और सोनी दो बेटियों शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट के माता-पिता बने।
Pooja Bhatt के विवाद: पिता Mahesh Bhatt संग लिप-लॉक से टूटी शादी व शराब की लत तक, जानें सबकुछ
फिलहाल, आलिया और पूजा के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। पूजा 2021 में रणबीर कपूर के साथ आलिया की शादी में शामिल हुई थीं। तो पूजा के इस बयान के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।