हाल ही में, रियलिटी शो 'लॉकअप' में कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा द्वारा संग्राम सिंह को ‘जोरू का गुलाम’ कहने पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी भड़क गईं और 12 साल से शादी में हो रही देरी पर बात करते हुए वह भावुक हो गईं।
रियलिटी शो ‘लॉक अप’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कंटेस्टेंट के बीच झगड़ों से लेकर एक-दूसरे के साथ अपनी पर्सनल बातों को साझा करने तक, शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) उस वक्त टूट गईं, जब उनके होने वाले पति व पहलवान संग्राम सिंह (Sangram Singh) को ‘जोरू का गुलाम’ कहा गया।
दरअसल, बीते एपिसोड में पायल रोहतगी और टीवी एक्टर व कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा के बीच लड़ाई देखने को मिली। इस दौरान करणवीर बोहरा ने पायल रोहतगी के मंगेतर संग्राम सिंह को ‘जोरू का गुलाम’ कह दिया, जिसकी वजह से पायल भड़क उठीं और अपनी लेट शादी को लेकर भी भावुक हो गईं।
(ये भी पढ़ें- कैटरीना-विक्की हाथ में हाथ डाले एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, प्यारी केमिस्ट्री देख फैंस बोले- 'नजर ना लगे')
करणवीर बोहरा पर चिल्लाते हुए पायल ने कहा, "संग्राम जोरू का गुलाम” नहीं है।" पायल ने ये भी खुलासा किया कि, उनकी शादी को 12 साल की देरी क्यों हुई है। एक्ट्रेस ने कहा, “संग्राम जोरू का गुलाम नहीं है। वैसे ही 12 साल से हमारी शादी स्थगित हो रही है। मैं नहीं चाहती कि, उनके माता-पिता सोचें कि, मैं संग्राम को ‘जोरू का गुलाम’ बनाना पसंद करती हूं और यही वजह है कि, इसलिए हमारी शादी में देरी हो रही है। आप जानते हैं कि, हमारी सगाई को कितना समय हो गया है और हमारी शादी नहीं हुई है।”
पायल रोहतगी ने यह भी कहा कि, संग्राम के दोस्त उन्हें महिलाओं के ईर्द-गिर्द रहने के लिए कहते हैं। पायल ने इस बारे में कहा, "और वहां संग्राम के दोस्त उन्हें उकसाते हैं। हमारी सगाई को इतना लंबा समय हो गया है और हमारी शादी नहीं हुई है, क्योंकि हम एक बिंदु पर नहीं आ पाए हैं। मैं संग्राम से शादी करना चाहती हूं। लोग उनसे कहते हैं, 'तुम एक जाट हो, औरत को ऐसा करना चाहिए 'और मैं खुद को बदलने की कोशिश करती रहती हूं। मैं शादी करना चाहती हूं। 12 साल हो गए हैं। संग्राम 'जोरू का गुलाम' नहीं हैं और मैं उनकी 'पांव (पैर) की जूती' नहीं हूं।"
(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने पति विक्की संग अपने नए घर की बालकनी से शेयर की फोटो, दिखा खूबसूरत नजारा)
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के बीच ‘बिग बॉस 2’ में नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों तभी से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और सगाई के बाद वह काफी समय से लिव-इन में भी रह रहे हैं। कुछ समय पहले, ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में जब संग्राम से पूछा गया था कि, क्या उनके माता-पिता को उनके लिव-इन में रहने से कोई दिक्कत है? इस पर पहलवान ने कहा था, “वो अपनी सोच में काफी आगे हैं। वो मुझ पर भरोसा करते हैं और जानते हैं कि, मैं जो कर रहा हूं वो सही है।”
(ये भी पढ़ें- ब्राइडल डिजाइनर के साथ दिखें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, नेटिजन्स ने पूछा- 'शादी कब है?')
फिलहाल, पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इसी साल जुलाई में शादी करने वाले हैं। वैसे, ‘जोरू का गुलाम’ और ‘पैर की जूती’ पर पायल के विचार से आप कितना सहमत हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।