एक्टर रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म 'सिलसिला' में जया भादुड़ी के रोल के लिए फिल्ममेकर्स की पहली पसंद दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी थीं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को 'सदी का महानायक' माना जाता है। उनकी कई ऐसी फिल्में हैं, जो आज तक भी दर्शकों की पसंदीदा हैं। हालांकि, बिग बी की पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उनका नाम उनकी कई को-एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया, जिनमें ज़ीनत अमान, परवीन बाबी (Parveen Babi), स्मिता पाटिल और कई अन्य शामिल हैं। हालांकि, एक नाम जो आज भी उनके साथ जोड़ा जाता है, वह है सदाबहार अभिनेत्री रेखा का। बता दें अमिताभ ने 3 जून 1973 को जया भादुड़ी से शादी की थी और उनके दो बच्चे श्वेता व अभिषेक हैं।
अमिताभ और रेखा के लिंक-अप की अफवाहों के दौरान ही मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा के मन में फिल्म 'सिलसिला' बनाने का विचार आया। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रेखा, जया और अमिताभ का लव ट्राएंगल थी। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म उनकी रियल लाइफ से प्रेरित थी। हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते कि 1981 की इस फिल्म में रेखा और अमिताभ के साथ परवीन बाबी को पहले चुना गया था, लेकिन बाद में उन्हें बदल दिया गया था।
'एएनआई' के साथ एक साक्षात्कार में अनुभवी अभिनेता रंजीत ने खुलासा किया कि 'सिलसिला' के लिए परवीन बाबी पहली पसंद थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह जया बच्चन ने ले ली। दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए रंजीत ने बताया कि दिवंगत अभिनेत्री फिल्म में नहीं लिए जाने से परेशान थीं। उन्होंने आगे खुलासा किया कि यह सब एक नौटंकी विवाद के कारण हुआ था।
रंजीत ने कहा, “वह (परवीन बाबी) मेरी प्रिय मित्र थीं… वह बिल्कुल अकेली थीं। वह एक खूबसूरत महिला थीं। हमेशा मुस्कुराती रहती थीं और हम उनके दांतों की वजह से उन्हें 'फावड़ा' कहते थे... एक बार वह बहुत परेशान थीं और रो रही थीं। मैंने उनसे पूछा 'क्या हुआ परवीन?' हम कश्मीर में थे। मुझे यह बताने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह एक तथ्य है। एक फिल्म बनी थी, 'सिलसिला' और परवीन बाबी असली हीरोइन थीं, लेकिन उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कह दिया गया। एक नौटंकी विवाद के कारण मेकर्स ने रेखा और जया भादुड़ी को फिल्म में लिया अन्यथा फिल्म में परवीन और रेखा थीं।''
जब यश चोपड़ा को जया और रेखा को फिल्म 'सिलसिला' के लिए एक साथ कास्ट करने में लग रहा था डर, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अमिताभ बच्चन का करियर उस वक्त बर्बादी की कगार पर था, जब यश चोपड़ा फिल्म 'सिलसिला' का आइडिया लेकर आए। हालांकि, बिग बी इस फिल्म के लिए तुरंत तैयार हो गए, लेकिन उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी। हुआ यूं कि यश फिल्म में रेखा को अमिताभ की गर्लफ्रेंड के रोल में लेना चाहते थे, जबकि परवीन बाबी को उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी बनना था। हालांकि, रेखा के साथ अमिताभ के लिंक-अप की अफवाहों का असर जया के साथ उनकी शादी पर पड़ रहा था। ऐसे में जया ने उनसे वादा लिया था कि वह रेखा के साथ कभी काम नहीं करेंगे, लेकिन इन सबके बावजूद अमिताभ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए।
Parveen Babi की लव लाइफ: डैनी-कबीर और महेश संग रहा अफेयर, फिर भी अंत समय में रहीं तन्हा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जल्द ही अमिताभ और रेखा को 'सिलसिला' में कास्ट करने की खबर सुर्खियों में आ गई और सभी को खूब हैरानी हुई। इस बीच जया बच्चन ने अपने घर और दो बच्चों अभिषेक व श्वेता की देखभाल के लिए अपना फलता-फूलता अभिनय करियर छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने पहले ही अमिताभ को अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर कभी रेखा के साथ एक भी फिल्म की, तो वह भी वापसी करेंगी। इसलिए, जब अमिताभ और रेखा ने 'सिलसिला' में साथ काम किया, तो जया ने भी बॉलीवुड में वापसी की योजना बनाना शुरू कर दिया। जया के लिए वापसी करने, एक मजबूत नैतिक वक्तव्य देने और अमिताभ के गिरते करियर को सहारा देने के लिए 'सिलसिला' एक परफेक्ट फिल्म थी।
महेश भट्ट और परवीन बॉबी की प्रेम कहानी है बहुत दुखभरी, जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, 'सिलसिला' में परवीन बाबी की जगह जया भादुड़ी को लेने पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।