हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने 'जूम टीवी डिजिटल' को दिए एक इंटरव्यू में अपनी उम्र और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी इंडस्ट्री के बाद अब वह फिल्मों में अपना नाम कमा रही हैं। हाल ही में, उनकी फिल्म 'सीता रामम' रिलीज हुई है, जिसमें अभिनेता दुलकर सलमान के साथ-साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम रोल में नज़र आई हैं।
(ये भी पढ़ें : ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव के 20वें बर्थडे पर लिखा प्यारा नोट, कहा- 'उन्हें पालना काफी मुश्किल है...')
जहां इस फिल्म का हिंदी वर्जन 2 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। वहीं, फिल्म के साउथ वर्जन को कुछ दिनों पहले ही 'अमेजन प्राइम' वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए उन रूढ़िवादी सवालों का खुलासा किया है, जो अक्सर उनसे पूछे जाते रहे हैं। आइए आपको बताते हैं।
(ये भी पढ़ें- जैकलीन-नोरा के बाद ठग सुकेश से जुड़ा निक्की तंबोली-चाहत खन्ना का नाम, तोहफे-कैश लेने का आरोप)
दरअसल, 'जूम टीवी डिजिटल' को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने अपनी उम्र के बारे में बात करते हुए बताया कि लोग उनसे किस तरह के रूढ़िवादी सवाल पूछते हैं। उन्होंने बताया, ''आमतौर पर लोग मुझसे पूछते हैं, आप कितने साल की हैं और जब मैं उन्हें बताती हूं कि मैं 30 साल की हूं, तो वह तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और कहते हैं, 'ओह, तो अब तो आप शादी करने वाली होंगी' या फिर कहते हैं 'तो शादी का क्या प्लान है?' कुछ लोग तो मुझसे पूछते हैं, '32 की उम्र तक तो आप बच्चा कर लेंगी?' पता नहीं लोगों को मेरी उम्र से क्या परेशानी है।''
एक्ट्रेस ने आगे अपनी फिल्म 'सीता रामम' के सह-कलाकार दुलकर सलमान के बारे में बात करते हुए उन्हें 'शानदार' बताया और देश के सबसे बहादुर अभिनेताओं में से एक कहा। उन्होंने कहा, "वह काफी बहादुर हैं, वह इतने साहसी हैं कि वह ऐसी भूमिकाएं चुनने में सक्षम हैं, जो लीक से हटकर है। मुझे ऐसा लगता है, हमें भारतीय दर्शकों के रूप में दुलकर सलमान जैसे एक्टर की प्रतिभा की सराहना करने की बहुत आवश्यकता है।"
एक्ट्रेस ने आगे अपने और दुलकर के बीच समानता बताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों एक साथी हैं, जो अपने जीवन में कई चीजें हासिल करना चाहते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मेरे और दुलकर के बीच बहुत सी समानताएं हैं। मेरे लिए वह एक प्रेरणा हैं, क्योंकि मैं अपने जीवन में एक ऐसे दोस्त से मिली हूं, जो अपने जीवन में हर लक्ष्य और उद्देश्यों को पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऐसे व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल सका।"
(ये भी पढ़ें- धीरज धूपर ने अपने बेटे का नाम 'Zayn' रखने के पीछे की बताई वजह, अर्थ का भी किया खुलासा)
बता दें कि, मृणाल ठाकुर ने हाल ही में सीरीज 'डेटिंग दिस नाइट्स' में 30 की उम्र में अपनी डेटिंग को लेकर बात की थी और बताया था कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए। बातचीत में मृणाल ठाकुर ने बताया था कि वह अपने साथी में क्या चाहती हैं।
मृणाल ठाकुर ने कहा था, "मुझे लगता है कि मेरे साथी के लिए यह समझना जरूरी है कि मैं कहां से आ रही हूं, मेरे दिमाग में क्या चल रहा है और हम किस पेशे में हैं। हमारे चारों ओर इतनी इंसिक्योरिटी है, इसलिए मुझे अभी एक ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो सिक्योर हो इसे अपनाने के लिए। ऐसा बहुत कम होता है कि आप इस तरह के इंसान को ढूंढ पाते हैं।"
वहीं, जब मृणाल से पूछा गया था कि क्या आपको लगता है कि लोग आपकी लाइफ में आपको बायोलॉजिकल क्लॉक के बारे में बताते रहते हैं? इस पर मृणाल ने जवाब दिया, "कई बार मुझे लगता है कि मैं एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं।" आगे एक्ट्रेस ने अपनी मां के बारे में बताते हुए कहा था, "मैंने जब इस बारे में अपनी मां को बताया तो, इस बात पर उन्होंने चौंका देने वाला रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा अगर मैं अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती हूं या फिर सिंगल मदर बनना चाहती हूं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं और इस पर मेरा रिएक्शन था- वाह मां, यह तो अमेजिंग है।"
खैर, हम तो यही चाहेंगे कि मृणाल इसी तरह अपनी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती रहें। आप एक्ट्रेस की इन बातों पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें।