'Bigg Boss 16' के विनर बने MC Stan, 31.8 लाख की प्राइज मनी के साथ जीती 'हुंडई' कार

मशहूर रैपर-सिंगर एमसी स्टेन ने 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी के साथ-साथ 31 लाख 80 हजार की प्राइज मनी और एक हुंडई कार अपने नाम की है। आइए आपको दिखाते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Feb 13, 2023 | 10:10:04 IST

जिस पल का 'बिग बॉस 16' के फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया। 12 फरवरी 2023 को शो के विनर की घोषणा की गई और सबको हराते हुए रैपर-म्यूजिशियन एमसी स्टेन (MC Stan) ने 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले में उन्होंने शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए विनर की ट्रॉफी के साथ 31.80 लाख रुपए की प्राइज मनी और शानदार चमचमाती हुई 'हुंडई' कार अपने नाम की।

ADVT
ADVT/div>

एमसी स्टेन बने 'बिग बॉस 16' के विनर

'बिग बॉस 16' के पांच फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम थे। दर्शकों को उम्मीद थी कि इस सीजन की ट्रॉफी प्रियंका जीत सकती हैं। हालांकि, सबको चौंकाते हुए स्टेन ने यह ट्रॉफी उठाई। एमसी स्टेन ने अपने इंस्टा हैंडल से शो के होस्ट सलमान खान संग दो तस्वीरें शेयर कर अपनी जीत की खुशी बयां की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमने इतिहास रचा। पूरे देश के सामने रियल बने रहे, नेशनल टीवी पर हिपहॉप को दोहराया। अम्मी का सपना पूरा हो गया। जिसने प्यार दिखाया, वे सभी इस जीत के हकदार हैं, स्टेन।"

ADVT.
ADVT.

'बिग बॉस 16' में एमसी स्टेन का सफर

'बिग बॉस' के घर में एमसी स्टेन का सफर आसान नहीं था, लेकिन वह शो के विजेता बनने में कामयाब रहे। अपने मजाकिया वन-लाइनर्स और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जाने जाने वाले स्टेन बहुत ही कम समय में लाखों दिलों पर राज करने में कामयाब रहे। उन्होंने हमेशा किसी भी चीज़ से ज्यादा दोस्ती को प्राथमिकता दी और उनके सह-प्रतियोगी शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर, साजिद खान और अब्दु रोज़िक के साथ उनकी बॉन्डिंग को दर्शकों का खूब प्यार मिला। हालांकि, वह अपने शुरुआती दिनों में शो छोड़ना चाहते थे, क्योंकि उन्हें अजीब लग रहा था, लेकिन जब वह शो में अच्छे से शामिल हुए, तो उन्होंने एक लंबा सफर तय किया और ट्रॉफी हासिल की। इसके अलावा, एमसी स्टेन और शिव की दोस्ती शो का मुख्य आकर्षण रही है, क्योंकि स्टेन ने ट्रॉफी की जीत के लिए हमेशा शिव को सबसे ऊपर रखा। कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सबकुछ

ADVT.
ADVT.

'बिग बॉस' जीतने और शिव ठाकरे को हराने पर क्या बोले एमसी स्टेन?

'बिग बॉस 16' के विनर बनने के बाद एमसी स्टेन ने 'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत की और शो के जीतने पर अपनी खुशी बयां की। यह पूछे जाने पर कि क्या वह 'बिग बॉस 16' जीतने की उम्मीद कर रहे थे? इस पर स्टेन ने कहा कि उन्हें लगा कि शिव ठाकरे विजेता बनेंगे। इस बारे में बात करते हुए कि जब सलमान खान उनके और शिव के बीच विजेता की घोषणा करने वाले थे, तो उन्हें कैसा लगा, इस पर स्टेन ने कहा, "मुझे लग रहा था कि मुझे रोना चाहिए या हंसना चाहिए। यह उस तरह की स्थिति थी। नहीं, मैं जीत की उम्मीद नहीं कर रहा था। मुझे लगा कि मेरा भाई (शिव) शो जीत जाएगा। हम दोनों में ऐसी बात हुई थी कि या तो वो जीतेगा या मैं जीतूंगा। हमारा अंत तक यही था। मुझे लगता है कि सभी प्रतियोगी शो जीतने के लायक थे।" 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स की फीस: सुंबुल तौकीर से टीना दत्ता तक, जानें कितना चार्ज ले रहे सेलेब्स

'मंडली' के साथ अपनी बॉन्डिंग पर एमसी स्टेन

आगे बातचीत में, एमसी स्टेन ने शिव ठाकरे, साजिद खान, अब्दु रोज़िक, सुंबुल तौकीर और निमृत कौर अहलूवालिया सहित उन्हें और उनके दोस्तों को दिए गए 'मंडली' टैग के बारे में भी बात की। उन्होंने साझा किया कि वह सभी की दोस्ती को महत्व देते हैं और उन्होंने व उनके दोस्तों ने कभी किसी के खिलाफ साजिश नहीं की। उनके शब्दों में, "ऐसा सीन नहीं था, प्रतियोगियों ने हमें 'मंडली' का टैग दिया। हमने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया। हम दोस्तों की तरह थे, मंडली सिर्फ एक टैग है।" सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक: जानें 'बिग बॉस' 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में

ADVT.
ADVT.

फिलहाल, हम भी स्टेन को जीत की बधाई देते हैं।

क्या Shehnaaz Gill-Raghav Juyal छिपा रहे थे अपना रिश्ता, दोनों एक-दूसरे के लिए हैं सीरियस?

Devoleena Bhattacharjee ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया, लिखा- 'ऐसी खबरों से मुझे परेशान..'

जब Naga Chaitanya ने स्वीकारी थी रिश्ते में धोखा देने की बात, Samantha के फैंस ने दी प्रतिक्रिया

मलयालम एक्ट्रेस Meera Nandan ने BF Sreeju संग मंदिर में रचाई शादी, बेज साड़ी में दिखीं गॉर्जियस

Mukesh-Nita Ambani बेटे Anant की शादी से पहले वंचित लोगों के लिए करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन

Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika ने दिया शॉकिंग बयान, बोलीं- 'जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं...'

Radhika Merchant ने 'एंटीलिया' में रखी गई डिनर पार्टी में रिपीट किया अपना ट्रेडिशनल 'पटोला' सूट

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal को मुंबई के 'कोकिलाबेन अस्पताल' से बाहर निकलते हुए किया गया स्पॉट

Nita Ambani डिनर पार्टी में ऑरेंज सिल्क साड़ी के साथ लाल बिंदी और बालों में गजरा लगाए दिखीं खूबसूरत

Mukesh-Nita Ambani ने 'एंटीलिया' में होस्ट की डिनर पार्टी, Anant-Radhika ट्रेडिशनल आउटफिट में आए नजर

Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar को मां बनने के एक साल पूरा होने पर दिया गिफ्ट, खुशी से झूमीं एक्ट्रेस

'दैट ग्लैम गर्ल' Himanshi Tekwani और उनके पति Rishi Athwani फिर से हुए अलग? नेटिजंस ने खोजे सबूत

Isha Ambani ने अपनी ब्यूटी रूटीन के बारे में की बात, बताया यह कई लोगों को करता है निराश

Isha Ambani ने 'छोटी भाभी' Radhika संग बॉन्डिंग पर की बात, कहा- 'मैं उन्हें मां की नजर से देखती हूं'

Isha Ambani ने मां Nita की तरह IVF से कंसीव करने को बताया 'मुश्किल प्रोसेस', मदरहुड जर्नी पर की बात

Sania Mirza ने बेटे Izhaan संग शेयर कीं फोटोज, टी-शर्ट पर लिखा पावरफुल नोट- 'मैं ठीक हो जाऊंगी'

Isha Ambani ने 'भाभी' Shloka संग बॉन्डिंग पर की बात, कहा- 'मैं लकी हूं आकाश ने मेरी BFF से शादी की'

Shivani Kumari के 'तुम जैसी लड़कियां' कमेंट से चिढ़ीं Poulomi Das, बोलीं- 'औकात नहीं है तुम्हारी..'

Hina Khan ने तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का किया खुलासा, कहा- 'मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं..'

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद पति और फैमिली संग डिनर डेट के लिए पहनी 19,000 की ड्रेस, दिखीं स्टनिंग